Ghar Ko Thanda Kaise Rakhe: गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए आजमाएं 10 रुपये के थर्माकोल वाली यह ट्रिक, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

How To Keep House Cool In Summer: क्या गर्मियों में आपका घर भी भट्टी की तरह उबलने लगता है। अब आपको एसी पर पैसे लगाने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर थर्माकोल वाली एक सस्ती ट्रिक वायरल हो रही है, जो आपको काम आ सकती है। आइए जानें, गर्मियों में घर को ठंडा कैसे रखें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-11, 16:04 IST
How To Keep House Cool In Summer

Ghar Ko Thanda Kaise Rakhe: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। अप्रैल का महीना अभी पूरा भी नहीं हुआ है और तापमान अभी से 40 डिग्री पार कर चुका है। इसी से अंदाजा गया जा सकता है कि आगे आने वाले वक्त में गर्मी कितनी भीषण होने वाली है। तपती दोपहरी में धूप बहुत तेज होती है। इससे घर की छत तक गर्म हो जाती है। छत के गर्म होने से कमरे के अंदर का तापमान और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इससे कमरा किसी भट्टी जैसा लगने लगता है।

हर किसी के पास एसी नहीं होता। एसी लगा भी लिया जाए, तो उसका बिल भरना आसान बात नहीं है। वहीं, अगर घर की छप टीन शेड वाली हो, तो गर्मी का कहर और भी ज्यादा बरसता है। ऐसे में आप सोशल मीडिया पर वायरल एक ट्रिक की मदद से केवल 10 रुपये वाले थर्माकोल से घर को ठंडा रख सकते हैं। आइए जानें, गर्मी में कमरे को ठंडा करने के लिए क्या करें?

क्या-क्या चाहिए?

  • थर्माकोल
  • मजबूत गोंद
  • पीओपी

घर को कैसे ठंडा करें?

How to cool the house

सोशल मीडिया पर वायरल ट्रिक के मुताबिक, घर को ठंडा करने के लिए आप खुद से ही थर्माकोल सीलिंग तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी मिस्त्री की जरूरत नहीं होगी। थर्माकोल सीलिंग कमरे को ठंडा रखने में मदद करती है। इसके लिए आपको लंबी वाली थर्माकोल शीट्स लेनी है। इसे छत से चिपकाने के लिए सिलिकॉन या थर्माकोल चिपकाने वाला कैमिकल लें। इन्हीं फिनिशिंग देने के लिए आपको जॉइंड पट्टी यूज करनी है।

थर्माकोल छत पर कैसे चिपकाएं?

थर्माकोल शीट्स पर कोई भी अच्छा सा गोंद या कैमिकल लगाकर उसे अपनी छत से चिपका लें। इससे पूरे कमरे की छत को कवर करें। ये देखने में भी खूबसूरत लगता है। सारी छत कवर होने पर जॉइंड पट्टी से सभी जोड़े अच्छे से कवर करें। इससे मजबूती और बेहतर होगी। अब अपना इस पर अपनी पसंद का पेंट कर सकते हैं। आप चाहें, तो पुट्टी से पूरी छत बनाकर अलग डिजाइन भी बना सकते हैं।

थर्माकोल से तामपान कैसे कम होगा?

How will thermocol reduce temperature

थर्माकोल एक बेहतरीन इंसुलेटर के तौर पर काम करता है। यह बाहरी गर्मी को अंदर आने से रोकने का काम करता है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे थर्माकोल लगने के बाद कमरे का तापमान 20 डिग्री तक कम हो जाता है। अगर आपका कमरा गर्मी के दिनों में बहुत ज्यादा गरम रहता है, तो आप खिड़की-दरवाजे पर भी थर्माकोल वाली ट्रिक आजमा सकते हैं। इससे आप पानी की टंकी को भी ठंडा कर सकते हैं।

यह भी देखें- गर्मियों में बिना एसी और पंखे के घर को ठंडा करने के तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Canva

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP