आजकल हर तरफ ऑरगेन्जा साड़ी का जलवा छाया हुआ है, सेलीब्रिटी से लेकर फैशन इंफ्लुएंशर तक हर कोई इन साड़ियों को कैरी करते दिख रहा है। वैसे तो ऑरगेन्जा साड़ी खुद में ही काफी स्टाइलिश हैं, लेकिन अगर इनके साथ ट्रेंडी डिजाइन वाले ब्लाउज को कैरी कर लिया जाए तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग सकते हैं। ऐसे में अगर आपने भी अपने लिए वायरल ऑरगेन्जा साड़ी ले ली है, लेकिन उसके ब्लाउज को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां से कुछ Trendy Blouse Design के विकल्प देख सकती हैं।
ये ब्लाउज डिजाइन ना सिर्फ स्टाइलिश हैं, बल्कि आपको कंफर्टेबल भी रखेंगें। इनमें बोल्ड से लेकर क्लासी हर तरह के डिजाइन विकल्प मिल जाएंगें, जिन्हें आप अपनी पसंद या फिर ओकेजन के हिसाब से चुन सकती हैं। वहीं सिर्फ डिजाइन ही नहीं बल्कि आप Organza Saree के अलग-अलग फैब्रिक जैसे कि, वेलवेट, सिल्क, जॉर्जेट और साटिन मटेरियल से बने ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप अपने लुक को थोड़ा कंट्रास्ट वाइब देना चाहती हैं, तो फिर साड़ी की मैचिंग के बजाय कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज कैरी करें, यह आपको भीड़ से अलग दिखाएगा।
किस तरह के ब्लाउज डिजाइन ऑरगेन्जा साड़ी पर सूट करते हैं?
ऑरगेन्जा साड़ी के साथ अलग-अलग डिजाइन वाले ब्लाउज पहने जा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आराम और मौके को ध्यान में रखकर डिजाइन का चुनाव करना चाहिए। ऑरगेन्जा साड़ी के साथ आप वी-नेक स्टाइल वाले ब्लाउज से लेकर गोल, बोट और ऑफ शोल्डर डिजाइन वाले ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ट्रेंडी Organza Blouse Designs आप स्लीवलेस और बैकलेस डिजाइन वाले विकल्प भी देख सकती हैं। इसके अलावा एक साधारण और आरामदायक लुक के लिए आप कॉलर्ड स्टाइल वाले ब्लाउज को भी पहन सकती हैं, जिनमें ¾ स्लीव काफी अच्छी लगती हैं।