अगर आप अपने बच्चों के लिए एनालॉग वॉच से हटकर कुछ अलग देखना चाहते हैं तो आप उन्हें डिजिटल स्पोर्ट्स वॉच दे सकते हैं। कुछ बच्चों को स्पोर्ट्स वॉच की बनावट और रंग इतने पसंद आ सकते हैं कि वे उन्हें लंबे समय तक पहनकर रख सकते हैं। इस प्रकार की घड़ियां बच्चों के हाथ पर काफी क्लासी लग सकती हैं। इन घड़ियों में अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं, जिसकी तरफ वे आसानी से खीचें चले जाते हैं। इन Sports Watch की मदद से बच्चे समय देखना तो सीख सकते हैं। ऐसे में यहां पर कुछ ऐसी ही घड़ियों के बारे में जानकारी दी गई है, जिनमें आपको अलग-अलग रंग, आकार और पैटर्न मिलते हैं, जिसे आप अपने बच्चों को उनके जन्मदिन या फिर किसी खास अवसर पर तोहफे के रूप में दे सकते हैं, जिसे देखकर वे काफी खुश हो सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए स्टाइल स्ट्रीट से मदद ले सकते हैं।
बच्चों के लिए डिजिटल स्पोर्ट्स वॉच कैसे चुनें?
- डिस्प्ले- अगर आप अपने बच्चों के लिए स्पोर्ट्स वॉच लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो उनके लिए उपयुक्त डिस्प्ले का आकार और प्रकार चुन सकते हैं। बता दें कि ज्यादातर बच्चों की घड़ी में रंगीन डिस्प्ले मिलते हैं, जो काफी आकर्षक लगता है। इसके अलावा, आप मोनोक्रोम डिस्प्ले वाली घड़ियां भी ले सकते हैं, जो ऊर्जा-कुशल होती हैं।
- सामग्री- बच्चे काफी चंचल होते हैं, जिस वजह से उनके लिए मजबूत मटेरियल से बनी घड़ी की आवश्यकता होती है, जो लंबे समय तक चल सके। ऐसे में, आप अपने बच्चों को प्लास्टिक या फिर मेटल से बनी घड़ी दे सकते हैं, जो काफी मजबूत और अधिक टिकाऊ हो सकती है।
- सुरक्षा- बच्चे जाने-अनजाने में ज्यादातर धूप और पानी में खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में, उन बच्चों के लिए अच्छी IP रेटिंग वाली घड़ी चुन सकते हैं। बता दें कि ज्यादातर आईपी 67 या फिर आईपी 68 रेटिंग वाली घड़ियां अधिक सुरक्षित होती हैं। वहीं, इनमें वॉटरप्रूफ की भी सुविधा होती है, जिस वजह से घड़ी पानी के संपर्क में आने से जल्दी खराब नहीं होती है।
- डिज़ाइन- बच्चों को ज्यादातर अलग-अलग डिजाइन वाली घड़ियां पहनना पसंद होता है, जैसे कि बड़े आकार के डायल वाली घड़ियां, कार्टून चरित्रों वाली घड़ियां, जिसे वे काफी शौक से पहन सकते हैं। साथ ही, ये घड़ियां उनके हाथों पर काफी अच्छी लगती हैं।