अधिकतर महिलाओं को साड़ी पहनना पसंद होता है, और इनमें से एक साड़ी हर महिला के पास मिल सकती है और वह है सिल्क साड़ी। जो हमेशा से महिलाओं के फैशन का हिस्सा रही है। सिल्क साड़ी का फैशन शायद ही कभी खत्म होगा। इन सिल्क साड़ियों की दीवानगी हमारी दादी, नानी के समय जिस तरह से थी, आज भी उसी तरह बरकरार है। वैसे तो मार्केट में सिल्क साड़ी की अलग-अलग वैरायटी मिलती है, बनारसी सिल्क, कांजीवरम सिल्क, असम सिल्क, बेंगलुरु सिल्क, जिन्हें महिलाएं अलग-अलग मौके पर पहनना पसंद करती हैं। इनमें से एक और सिल्क साड़ी है, और वह है टसर सिल्क साड़ी, जिसके बिना सिल्क साड़ियों की गिनती पूरी नहीं हो सकती है। यह हाई क्वालिटी सिल्क मटेरियल से बनाई जाती है, जिस पर हैवी जरी वर्क से लेकर हल्का जरी वर्क और आकर्षक रंग-पैटर्न देखने को मिलते हैं। इस साड़ी के रंग, पैटर्न इतने खूबसूरत होते हैं, जिन्हें आप अपनी स्टाइल स्ट्रीट की हिस्सा बना सकती है साथ ही इन्हें आप अलग-अलग अवसर पर पहन सकती हैं, जो आपको क्लासी लुक देगी।
टसर सिल्क की साड़ियों की खास बातें
- बनावट - नाम से ही पता चल रहा है कि इस साड़ी को काफ़ी अलग तरीके से बनाया जाता है। दरअसल, इन साड़ियों को पेड़ से निकलने वाले सिल्क से तैयार किया जाता है, जिस वजह से इस Silk Saree का टेक्सचर थोड़ा दानेदार होता है। इसमें एक प्राकृतिक चमक होती है, जो इसे अन्य प्रकार के रेशम से अलग बनाती है।
- आरामदायक और हल्का - टसर सिल्क की साड़ियां खासकर जंगली रेशम के कीड़ों से बनाई जाती हैं, जो वजन में काफी हल्की होती हैं। आप इन्हें आसानी से गर्मी के मौसम में पहन सकती हैं, जो आपको रॉयल लुक दे सकती हैं।
- डिज़ाइन और पैटर्न - टसर सिल्क की साड़ियों पर डिज़ाइन काफ़ी अलग होती हैं। इन साड़ियों में पारंपरिक से लेकर आधुनिक डिज़ाइन मिल सकती हैं। बता दें कि इन Silk Saree पर हाथ से प्रिंट किया जाता है, जिस वजह से इन साड़ियों में मधुबनी, ब्लॉक प्रिंट, कलमकारी, और जरी से किए हुए डिज़ाइन भी देखने को मिलते हैं।
- टिकाऊ - बता दें कि इन साड़ियों को प्योर सिल्क से बनाया जाता है, जिस वजह से साड़ियां लंबे समय तक चलती हैं। साथ ही इन साड़ियों को पारंपरिक रेशम की तुलना में अधिक अनुकूल माना जाता है, जिसे आप हर मौसम में पहन सकती हैं।