लखनऊ की शान कही जाने वाली चिकनकारी कढ़ाई अक्सर महिलाओं को पसंद आती है। जहां एक तरफ चिकनकारी वाले सूट और कुर्ता सामान्य दिनों में पहनने के लिए उपयुक्त होते हैं, तो वहीं चिकनकारी साड़ियों को आप किसी उत्सव या कार्यक्रम तक में पहन सकती हैं। यहां पर आपको कुछ सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली ही चिकनकारी साड़ियों के विकल्प देखने को मिलेंगे, जिन्हें अपनी अलमारी में शामिल करके आप अपने कलेक्शन को बेहतर कर सकती हैं। इन साड़ियों में आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत रंग के विकल्प भी मिलते हैं, जिन्हें आप मौसम, अवसर और पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। Chikankari Saree को पहनकर आप अलग-अलग अवसरों पर पहनकर अपनी खूबसूरती और स्टाइल को निखार सकती हैं। ये आपकी स्टाइल स्ट्रीट को अच्छा बनाने के साथ ही आपके साड़ी के कलेक्शन में विविधता लाने में मदद कर सकती हैं।
चिकनकारी साड़ियों के लिए सही कपड़ा कैसे चुनें?
चिकनकारी साड़ियों में आपको अलग-अलग प्रकार के कपड़ों के विकल्प मिल सकते हैं। कई प्रकार के कपड़ों पर आपको चिकनकारी कढ़ाई की गई साड़ियां मिल सकती हैं, जिन्हें आप मौसम और आराम को ध्यान में रखते हुए चुन सकती हैं-
- Cotton से बनी चिकनकारी Saree अधिकतर पसंद की जाती हैं, क्योंकि यह हल्की और आरामदायक रहती है।
- शिफॉन की चिकनकारी साड़ी पहनने में आसान रहती है और इसका कपड़ा भी हल्का होता है।
- जॉर्जेट थोड़ा मोटा और टिकाऊ मटेरियल है, जिसे आकर्षक चिकनकारी साड़ी के लिए चुना जा सकता है।
- मलमल के कपड़े में भी आपको चिकनकारी साड़ी मिलती हैं, क्योंकि यह हल्का और मुलायम रहता है।
- क्रेप से बनी चिकनकारी साड़ी मोटी और झुर्रीदार रहती है, जो आपको एक अलग लुक दे सकती है।
मौसम के अनुसार चुनें सही कपड़ा
- गर्मियों के लिए, हल्के कपड़े से बनी चिकनकारी साड़ी जैसे कि कॉटन, मलमल या शिफॉन चुनें।
- सर्दियों के लिए, आप जॉर्जेट या क्रेप जैसे मोटे कपड़े से बनी चिकनकारी साड़ी चुन सकती हैं।
अवसर को भी ध्यान में रखें
- फॉर्मल अवसर के लिए चिकनकारी साड़ी पहन रही हैं, तो आप जॉर्जेट या क्रेप जैसे कपड़े चुन सकती हैं।
- कैज़ुअल अवसरों के लिए, आप सूती या मलमल कपड़े से बनी साड़ी का चयन कर सकती हैं।
चिकनकारी साड़ियों को स्टाइल करने के टिप्स
चिकनकारी साड़ी को आप कई तरह से पहन सकती हैं। इसमें ब्लाउज के डिजाइन से लेकर सुंदर एक्सेसरीज और साथ ही साड़ी को पहनने का स्टाइल भी शामिल है। आप अवसर और पंसद को ध्यान में रखते हुए साड़ी को अलग-अलग प्रकार से पहन सकती हैं-
- ब्लाउज डिजाइन- पारंपरिक तरीके से चिकनकारी साड़ी पहननी है, तो आप इसके साथ स्लीवलेस, पूरी बाजू, या 3/4आस्तीन वाला मैचिंग या फिर कंट्रास्ट रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं। वहीं, आधुनिक तरीके के लिए आप क्रॉप टॉप, टैंक टॉप, या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ खुद को आकर्षक दिखा सकती हैं।
- एक्सेसरीज- Chikankari Saree के साथ आप झुमके, हार, चूड़ियां और स्टेटमेंट नेकलेस पहन सकती हैं। फुटवियर के लिए साड़ी के साथ सैंडल, फ्लैट्स, हील्स या फिर एथनिक चप्पलें पहनी जा सकती हैं। इसके अलावा, आप साड़ी के साथ आकर्षक दिखने के लिए हाथ में क्लच, टोट बैग या पोटली बैग ले सकती हैं।
- ड्रेपिंग स्टाइल- चिकनकारी साड़ी को आप सीधे पल्लू और सुंदर प्लीट्स या फिर प्लीट्स वाले पल्लू के साथ पारंपरिक तरीके से पहन सकती हैं। इसके अलावा साड़ी को आधुनिक तरीके से पहनने के लिए साड़ी को प्लीट्स के साथ ड्रेप करते हुए कमर पर बेल्ट लगा सकती हैं या जैकेट पहन सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।