पुरुष हो या महिलाएं अच्छी डिजाइन वाली शर्ट हमेशा को हमेशा से ही पसंद किया जाता है। मार्केट में वैसे तो अलग-अलग डिजाइन और रंग वाली शर्ट मिलती हैं, जिन्हें कई तरह के कपड़ों से बनाया जाता है। वहीं, जब भी हम बात करते हैं हमेशा से पसंद किए जाने वाले एक विकल्प की तो व्हाइट यानी सफेद रंद की शर्ट हर अवसर पर जचती है। अगर बात की जाए महिलाओं की शर्ट की तो व्हाट रंग के विकल्प औपचारिक से लेकर अनौपचारिक हर अवसर पर पहने जा सकते हैं। इसी कड़ी में हम आपको कुछ ट्रेंडी स्टाइल वाली White Shirts के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप तरह-तरह से पहन सकती हैं। इनमें आपको सॉलिड, स्ट्राइप, फ्लोरल, चेक्स, और ऐनिमल समेत कई तरह के प्रिंट मिल जाएंगे। इसके अलावा कॉटन, लिनन, जॉर्जेट, साटन और रेयॉन समेत कई तरह के फैब्रिक में मिलने वाली सफेद रंग की शर्ट को आप जींस, पैंट्स, ट्राउजर, प्लाजो, स्कर्ट, शॉर्ट्स और जॉगर्स किसी भी बॉटम के साथ पहन सकेंगी। आपकी स्टाइल वॉल्ट का हिस्सा बनकर ये आपको स्टाइलिश दिखा सकती हैं।
महिलाओं के लिए ट्रेंडी सफेद शर्ट के प्रकार
महिलाओं की सफेद शर्ट के प्रकार को अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से बांटा जा सकता है, जिसमें फैब्रिक, प्रिंट, फिटिंग और अवसर शामिल हैं।
- फैब्रिक- अगर हम कपड़े के आधार पर महिलाओं की सफेद शर्ट को बांटे तो इनमें आपको कॉटन, लिनन, साटन, जर्सी और सिल्क के आधार पर बांटा जा सकता है। इन कपड़ो में आपको आराम, स्टाइल और औपचारिकता के कि हिसाब से अलग-अलग तरह की शर्ट मिल जाएंगी, जिन्हें अलग-अलग अवसरों पर पहना जा सकता है। वैसे लगभग इन सभी कपड़ों से बनी सफेद शर्ट को महिलाएं हर अवसर पर पहन सकती हैं।
- प्रिंट- जब बात आती है महिलाओं की सफेद शर्ट को प्रिंट के हिसाब से अलग-अलग करने की तो इनमें आपको सॉलिड,फ्लोरल, चेक, पोल्का डॉट्स, स्ट्रइाप्ड और ऐनिमल प्रिंट जैसे विकल्प मिल जाएंगे। ऑफिस में पहनकर जाने के लिए फ्लोरल, सॉलिड, स्ट्राइप्ड और चेक्स को काफी पसंद किया जाता है। वहीं, अनऔपचारिक अवसरों के लिए आप ऐनिमल, पोल्का डॉट्स और बाकी अन्य प्रिंट्स अच्छे लगते हैं।
- फिटिंग- White Shirt Ladies को अगर फिटिंग के हिसाब से देखा जाए तो इनमें आपको तीन तरह के विकल्प मिलते हैं। सबसे पहले होती है शरीर पर एकदम सही तरह से फिट होने वाली शर्ट, दूसरी होती है हल्की ढीली शर्ट और तिसरी होती है ओवरसाइज्ड शर्ट जो काफी ढीली होती है। औपचारिक अवसरों पर फिटिंग वाली और हल्की ढीली सफेद शर्ट पहन सकत हैं। वहीं, अनऔपचारिक अवसरों के लिए ओवरसाइज्ड शर्ट अच्छी रहती हैं।
- अवसर- महिलाओं की सफेद शर्ट दो ही तरह की हो सकती हैं औपचारिक (फॉर्मल), जिन्हें ऑफिस, कॉलेज या किसी बड़े अवसर पर पहना जा सकता; और कैजुअल शर्ट जो कहीं घूमने जाने, शॉपिंग करने, पार्टी या अन्य अवसरों पर पहनी जा सकती हैं।