एक तरफ मई का महीना खत्म होने वाला और दूसरी तरफ गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तपती गर्मी न ही सहन हो रही है और न ही इस समय कुछ काम करने का मन करता है। इन दिनों घर से बाहर निकलना भी दुस्वार हो गया है। इस आग उगलती गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कूलर ही लोगों का एक मात्र सहारा बचा हुआ है, क्योंकि पंखे की हवा ठंडी नहीं लगती है और एसी बजट से बाहर है। ऐसे में अगर आप अपने सिंगल रूम के लिए आइस कूलर लेने की सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किस बजट तक वाला कूलर सिंगल Room के लिए उपयुक्त हो सकता है, तो यहां आपको जानकारी मिल सकती है। साथ ही कुछ मशहूर ब्रांड के आइस Cooler वाले विकल्प भी देखने को मिल जाएंगे। गैजेट गली में आने वाले ये सभी रूम कूलर न सिर्फ इस गर्मी बल्कि आने वाले कई समर सीजन में आपका सहारा बन सकते हैं।
मिनी आइस कूलर के लिए कितना होना चाहिए बजट?
मिनी आइस कूलर के लिए कितना बजट होना चाहिए यह बात पूरी तरह से आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। वैसे मार्केट में काफी सारी कंपनियां हैं, जो बढ़िया क्वालिटी वाले एयर कूलर पेश करती हैं। इनमें काफी सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। अगर आप कम बजट वाले कूलर का विकल्प देखना चाहते हैं, तो आपको 600 से लेकर 2000 रुपये तक में मिनी कूलर मिल जाएंगे। हालांकि ये Cooler सिर्फ एक व्यक्ति को ही हवा दे सकते हैं। वहीं अगर आप मिड-रेंज Price में आने वाले कूलर के विकल्प देखते हैं, तो 1500 से 3000 रुपये तक के काफी कूलर देखने को मिल जाएंगे। इन कूलर में स्पीड कंट्रोल, हनीकॉम्ब पैड और एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो आप कूलर के प्रीमियम विकल्प देख सकते हैं, जिसमें तमाम फीचर्स के साथ अच्छी क्वालिटी भी मिल जाएगी। प्रीमियम रेंज वाले मिनी कूलर की कीमत 3000 से 5000 रुपये या फिर इससे भी अधिक हो सकती है।
Top Ten Products
Candes 12 L Portable Mini Air Cooler for Home
कैंड्स का यह मिनी एयर कूलर है, जो कि 12 लीटर की कैपेसिटी में मिल रहा है। बेहतरीन ठंडक के लिए इस कूलर में आइस चैंबर भी लगा हुआ है, जिसमें बर्फ के टुकड़े डालकर आप ज्यादा ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। इस कूलर को आप आराम से ऑफिस डेस्क, स्टडी टेबल या फिर किचन की स्लैब पर रख सकते हैं। यह कूलर 600 m3/h के पावरफुल एयर थ्रो के साथ आता है, आपके सिंगर रूम को पर्याप्त हवा दे सकता है। इसमें 3 एडजस्टेबल स्पीड के ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें हनी-कॉम्ब Cooling पैड भी लगे हुए हैं। इतना ही नहीं, इस कूलर में वाटर ड्रेन सिस्टम भी दिया गया है, जिससे इसकी सफाई करना भी आसान हो जाता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- कैंडेस
- माउंटिंग प्रकार- फ्रीस्टैंडिंग
- विशेष सुविधा- पोर्टेबल
- रंग- सफेद
- वायु प्रवाह क्षमता- 6E+2 CMPH
- कंट्रोल टाइप- नॉब
खूबियां
- पोर्टेबल डिजाइन
- हाई स्पीड ब्लोअर
- 3 स्पीड कंट्रोल।
- हनी-कॉम्ब कूलिंग पैड।
खामियां
- कुछ यूजर्स के अनुसार यह कूलर ज्यादा ठंडी हवा नहीं देता है।
01
Bajaj Frio New Personal Air Cooler 23L | Mini Coole
23 लीटर की वाटर कैपेसिटी वाला यह बजाज ब्रांड का एयर कूलर है। 300 वर्ग फीट तक के एरिया के लिए बजाज ब्रांड का यह एयर कूलर उपयुक्त हो सकता है। इस कूलर में आइस चेंबर भी दिया गया है। ऐसे में अगर आप ज्यादा ठंडी हवा का आनंद लेना चाहते हैं, तो इस Cooler में बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं। 4 वे एयर डिफ्लेक्शन के साथ आने वाला यह कूलर कमरे के हर कोने में बराबर ठंडी हवा देता है। यह मिनी कूलर इन्वर्टर कम्पैटिबिलिटी के साथ आता है, जिसे बिजली न होने पर भी चलाया जा सकता है। इस कूलर में मजबूत क्वालिटी के पहिए भी लगे हुए हैं। सात ही इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर भी लगा हुआ है। बजाज ब्रांड के इस कूलर में एंटीबैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड भी लगे हुए हैं, जो हवा को ठंडा करने के साथ ही बैक्टीरिया को भी खत्म करते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- बजाज
- माउंटिंग टाइप- फ्रीस्टैंडिंग
- रंग- सफ़ेद
- कंट्रोल टाइप- नॉब
खूबियां
- पोर्टेबल
- एंटी बैक्टीरियल फ़िल्टर
- 3 एडजस्टेबल स्पीड
खामियां
- कुछ यूजर्स के अनुसार यह एयर कूलर तेज आवाज करता है।
02
Hindware Smart Appliances | Frostwave 38L Personal Air cooler
12 फैन ब्लेड के साथ आने वाला यह हिंदवेयर ब्रांड का एयर कूलर है। इस कूलर 25 लीटर की टैंक कैपेसिटी दी जा रही है। इस कूलर की 2000 m³/h हाई Air डिलिवरी कमरे के हर कोने में ठंडी हवा प्रदान करती है। हनीकॉम्ब पैड के साथ आने वाला यह कूलर पानी को अच्छे सोख कर रखता है, जिससे कमरे में देर तक ठंडक बनी रहती है। यह कूलर मजबूत प्लास्टिक बॉडी से बना हुआ है और इसमें 4 पहिए भी लगे हैं, जिनकी मदद से कूलर को एक जगह से दूसरी जगह आराम से खिसकाया जा सकता है। यह कूलर Inverter कंपैटिबल है, जिसे बिजली न होने पर इनवर्टर पर भी चलाया जा सकता है। इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर भी लगा हुआ है, जिसकी मदद से आप पानी की खपत पर नजर भी रख सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- वायु प्रवाह क्षमता- 1178 क्यूबिक फीट प्रति मिनट
- स्टैंडबाय बिजली की खपत- 100 वाट
- वोल्टेज- 230 वोल्ट
- कैपेसिटी- 38 लीटर
- फ्लोर एरिया- 260 वर्ग फीट
खूबियां
- एडजस्टेबल स्पीड
- बैक्टोशील्ड हनीकॉम्ब
- आइस चैंबर
खामियां
- कुछ यूजर्स को कूलर की क्वालिटी सही नहीं लगी।
03
V-Guard Arido R35 H-N Air Cooler For Home| 35 Litre
वी-गार्ड ब्रांड का यह एयर कूलर 35 लीटर की क्षमता के साथ मिल रहा है। लाइटवेट और पोर्टेबल डिजाइन वाले इस कूलर को आप किसी भी कमरे में रख सकते हैं। इसमें 4 कैस्टर पहिए लगे हुए हैं, जिनकी मदद से कूलर को कहीं भी मूव करना आसान हो जाता है। इस कूलर में उच्च घनत्व वाले पैड लगे हुए हैं, जो पानी को अधिक मात्रा में रोककर रखते हैं, जिससे कमरे में देर तक ठंडक बनी रहती है। 3-पिन पावर कॉर्ड, अर्थिंग वायर और थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ आने वाला यह कूलर आपको अधिक सुरक्षा प्रदान करता है। इन्वर्टर कंपैटिबल होने की वजह से इसे बिजली न होने पर भी चलाया जा सकता है। यह कूलर 7.6 मीटर तक के क्षेत्र वाले कमरों के लिए उपयुक्त है। ज्यादा ठंडी हवा के लिए इस कूलर में आइस चेंबर भी लगा हुआ है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- वी-गार्ड
- माउंटिंग टाइप- फ्रीस्टैंडिंग
- वायु प्रवाह क्षमता- 1100 CMPH
- नियंत्रण प्रकार- नॉब
खूबियां
- एंटी बैक्टीरियल फ़िल्टर
- हाई स्पीड परफार्मेंस
- लाइटवेट और पोर्टेबल
कमियां
- कुछ यूजर्स को कूलर की कूलिंग परफॉर्मेंस सही नहीं लगी।
04
HIFRESH Mini Cooler with 90 Rotate, 4H Timer, 3-Level Mist, 300ml Ice Chamber
हाई फ्रेश ब्रांड का यह मिनी एयर कूलर है, जो कि 300ml के आइस चेंबर के साथ मिल रहा है। इस कूलर में 3 विंड स्पीड के ऑप्शन दिए गए हैं, जो कि 2 मीटर/सेकंड पर हल्की हवा, 2.5 मीटर/सेकंड पर ताज़ी हवा और 3.6 मीटर/सेकंड पर पावरफु कूलिंग देता है। स्विवेल बेस से साथ आने वाला यह कूलर 90° तक रोटेट हो जाता है। इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल ग्रिल भी लगा हुआ है, जो 30° तक ऊपर और नीचे मूवमेंट की अनुमति देता है। खास बात यह है कि इस मिनी कूलर में टाइमर सेट करने की सुविधा मिलती है, जो कि सेट किए गए समय के बाद अपने आप बंद हो जाता है। वहीं इसका नॉइज लेवल भी मात्र 50dB है, जो कि ज्यादा आवाज भी नहीं करता है। 12W वाट पावर वाला यह कूलर कम बिजली की खपत करता है।
स्पेसिफिकेशन
- वायु प्रवाह क्षमता- 216 क्यूबिक फीट प्रति मिनट
- वाट क्षमता- 12 वाट
- शोर- 50 डीबी
- वोल्टेज- 5 वोल्ट
खूबियां
- 2H-4H टाइमर
- टच कंट्रोल
- इंडिकेटर लाइट
- पोर्टेबल
खामियां
- कूलर के बारे में कोई कमी नहीं बताई गई है।
05
Orient Electric Aerostorm 92 L Desert Air Cooler For Home
आइस चेंबर के साथ आने वाला यह ओरिएंट ब्रांड का एयर कूलर है। यह कूलर 92 लीटर की रिजर्वायर क्षमता के साथ मिल रहा है, जिसे 450 स्क्वायर फीट वाले बड़े कमरों में रखा जा सकता है। सफेद रंंग का यह कूलर ऑटोफिल फीचर के साथ मिल रहा है, जिस वजह से आपको कूलर में बार-बार पानी भरने की टेंशन छुटकारा मिल सकता है। इस Desert Air Cooler में आपको हाई, मीडियम और लो जैसे 3 एडजस्टेबल स्पीड की सुविधा मिल रही है। खास बात यह है कि इस कूलर में हाई डेंसेनेट हनीकॉम्ब पैड लगे हुए हैं, 45% अधिक पानी को रोककर रखते हैं और अन्य कूलर की तुलना में 25% अधिक ठंडक देते हैं। इस कूलर को बनाने के लिए हाई ग्लॉस ABS बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, जो जंग से सुरक्षा प्रदान करते हुए इसे लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है। कम बिजली खपत करने वाले इस कूलर को इन्वर्टर भी चलाया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- ओरिएंट इलेक्ट्रिक
- माउंटिंग टाइप- फ्रीस्टैंडिंग
- विशेष सुविधा -एडजस्टेबल स्पीड
- रंग- सफ़ेद
- वायु प्रवाह क्षमता- 1300 CMPH
- कंट्रोल टाइप- नॉब
- स्टैंडबाय बिजली खपत- 180 वाट
खूबियां
- 4-वे एयर डिलीवरी
- इनवर्टर कंपैटिबल
- 3 मोटर स्पीड के ऑप्शन
कमी
- कुछ यूजर्स के अनुसार वाटर पंप की क्वालिटी सही नहीं है।
06
Crompton Ozone 75 Litres Desert Air Cooler for home
75 लीटर की वाटर टैंक कैपेसिटी के साथ आने वाला यह क्रॉम्पटन ब्रांड का कूलर है। 490 स्क्वायर फीट वाले सिंगल रूम के लिए यह कूलर उपयुक्त हो सकता है। 4 वे एयर डिफ्लेक्शन के साथ आने वाला यह क्रॉम्पटन ब्रांड का कूलर पूरे कमरे में ठंडी हवा देता है। 75 लीटर टैंक के अलावा इसमें ऑटो फिल टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिस वजह से आपको कूलर में बार-बार पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस एयर कूलर में बड़ा सा आइस चेंबर भी दिया गया है, जिसमें बर्फ के टुकड़े डालकर ज्यादा ठंडी हवा का मजा लिया जा सकता है। साथ ही इसके आइस चेंबर को आसानी से साफ भी किया जा सकता है। इस कूलर में हाई डेंसिटी वाले हनीकॉम्ब कूलिंग पैड लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर भी लगा हुआ है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- क्रॉम्पटन
- माउंटिंग प्रकार- फ्रीस्टैंडिंग
- वायु प्रवाह क्षमता- 1 क्यूबिक फीट प्रति मिनट
- स्टैंडबाय बिजली खपत- 190 वॉट
- नॉइज लेवल- 38 डीबी
- वोल्टेज- 230 वोल्ट
खूबियां
- आइस चैंबर
- हाई डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड
- एवर्लास्ट पंप
कमी
- कुछ यूजर्स के अनुसार कूलर के हनीकॉम्ब पैड से अजीब सी स्मेल आती है।
07
Havells Koolmate 40 L Desert Air Cooler for Home
आइस चैंबर के साथ अने वाला यह हैवेल्स ब्रांड का एयर कूलर है। इस कूलर में 40 लीटर की टैंक कैपेसिटी मिल रही है। सिंगल कमरे के लिए यह कूलर उपयुक्त हो सकता है। बैक्टीरिया शील्ड हनीकॉम्ब पैड टेक्नोलॉजी वाला यह कूलर आपको स्वच्छ और ठंडी हवा देता है। इसमें तीन स्पीड के ऑप्शन दिए गए हैं। साथ ही इस हैवेल्स ब्रांड के एयर कूलर में कंट्रोल नॉब लगे हुए हैं। अपनी शक्तिशाली एयर-डिलीवरी के साथ यह कूलर दूर तक ठंडी हवा फेंकता है। साथ ही इसमें 4 कैस्टर व्हील भी लगे हुए हैं, जिनकी मदद से कूलर को एक कमरे से दूसरे कमरे में आराम से ले जाया जा सकता है। यह कूलर 490 वर्ग फीट तक के कमरों के लिए उपयुक्त है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- हैवेल्स
- माउंटिंग टाइप- फ्लोर माउंट
- वायु प्रवाह क्षमता- 1060 क्यूबिक फीट प्रति मिनट
- नियंत्रण प्रकार- नॉब
- जलाशय क्षमता- 40 लीटर
खूबियां
- एडजस्टेबल स्पीड
- पोर्टेबल
- एंपटी (खाली) टैंक अलार्म
कमी
- कुछ यूजर्स के अनुसार कूलर का नॉइज लेवल ज्यादा है।
08
Symphony Ice Cube 27 Personal Air Cooler For Home
सिंगल रूम के लिए आइस चेंबर के साथ आने वाले कूलर की तलाश है तो यह सिम्फनी ब्रांड का एयर कूलर सही विकल्प हो सकता है। यह कूलर 27 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल रहा है। 16 वर्ग मीटर वाले फ्लोर एरिया के लिए इस कूलर का इस्तेमाल किया जा सकता है। 95 वाट पावर का उपयोग करने वाले इस कूलर इनवर्टर पर भी चलाया जा सकता है। बेहतर कूलिंग के लिए इसमें 3 साइडेड हनीकॉम्ब पैड लगे हुए हैं। आई-प्योर टेक्नोलॉजी और मल्टीस्टेज फ़िल्टर के साथ आने वाला यह कूलर प्रदूषण, दुर्गंध पैदा करने वाले सूक्ष्म जीवों और एलर्जी से को दूर रखता है और आपको ताजी हवा देता है। इस कूलर में 360° घूम जाने वाले पहिए भी लगे हुए हैं।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- सिम्फनी
- माउंटिंग प्रकार- फ्रीस्टैंडिंग
- फ्लोर एरिया- 16 वर्ग मीटर
- स्टैंडबाय बिजली खपत- 95 वॉट
- शोर स्तर- 60 डीबी
खूबियां
- पोर्टेबल
- आई-प्योर टेक्नोलॉजी
- इन्वर्टर कंपैटिबल
खामियां
- कुछ यूजर्स के अनुसार हाई स्पीड मोड पर भी यह कूलर कम हवा देता है।
09
Hindware Smart Appliances | Cruzo 25L Personal Air Cooler
यह हिंदवेयर ब्रांड का एयर कूलर 25 लीटर की कैपेसिटी में मिल रहा है। आइस चैंबर और हनीकॉम्ब पैड के साथ आने वाला यह कूलर भीषण गर्मी में भी राहत भरा एहसास दे सकता है। इस कूलर में एक विशेष प्रकार का फिल्टर लगा हुआ है, जो धूल और कीटों को दूर रखता है। सफेद रंग के इस एयर कूलर में कंट्रोल नॉब के साथ 3 स्पीड के ऑप्शन दिए गए हैं। 4 वे एयर डिफ्लेक्शन के साथ आने वाला यह Cooler कमरे के हर कोने में हवा देता है। कम बिजली खपत करने वाले इस कूलर को इन्वर्टर पर भी चलाया जा सकता है। इसमें लगे कैस्टर व्हील कूलर को 360 डिग्री तक घुमाने की अनुमति देते हैं। इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर पर भी लगा हुआ है, जिससे पानी खत्म होने पर आपको आराम से पता चल जाता है और इसमें आप दोबारा बानी डाल सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- वायु प्रवाह क्षमता- 1178 क्यूबिक फीट प्रति मिनट
- कंट्रोल टाइप- नॉब
- वाट क्षमता- 100 वाट
- वोल्टेज- 230 वोल्ट
खूबियां
- बैक्टोशील्ड हनीकॉम्ब
- आइस चैंबर
- बिल्ट-इन व्हील
खामियां
- कुछ यूजर्स के अनुसार वाटर लीकेज की समस्या है।
10
सिंगल कमरों के लिए कितनी कैपेसिटी वाले आइस कूलर उपयुक्त हो सकते हैं?
अगर आप अपने सिंगल रूम के लिए कूलर लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले कमरे का आकार देख लें। अगर आप 100 से 150 वर्ग फुट तक वाले छोटे कमरे लिए लिए कूलर लेने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए 30 से लेकर 50 लीटर तक की क्षमता वाला कूलर उपयुक्त हो सकता है। वहीं 150 से 250 वर्ग फुट तक के मध्यम आकार के कमरे के लिए 50 से 80 लीटर क्षमता वाला Ice Cooler सही रहेगा। इसके अलावा अगर आपका कमरा बड़ा है तो इसके लिए आपको 80-100 लीटर क्षमता वाले आइस कूलर का चुनाव करना चाहिए। अपने लंबे एयर थ्रो की मदद से ये कूलर बड़े कमरे से लेकर हॉल तक को ठंडा कर सकते हैं।
कूलर में आइस चेंबर क्यों दिया जाता है?
गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर घरों में कूलर का ही इस्तेमाल किया जाता है। कूलर में काफी सारे फीचर्स दिए जाते हैं। इन्हीं फीचर्स में से एक आइस चेंबर भी है। कूलर में पानी की टंकी के साथ ही Ice Chamber भी लगा होता है। किसी भी कूलर में आइस चेंबर का होना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह बेहतर ठंडक के लिए जाना जाता है। ठंडी हवा के लिए एक तरफ आप जहां कूलर की टंकी में पानी भरा जाता है, वहीं दूसरी ओर आप आइस चेंबर में बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं। आइस चेंबर में रखे गए बर्फ के टुकड़े पानी के साथ मिल कर ज्यादा ठंडी हवा देते हैं। यही वजह है कि आजकल ज्यादातर Cooler में आइस चेंबर देखने को मिल जाता हैं। वहीं अगर आप सामान्य कूलर के साथ आइस चेंबर वाले की तुलना करेंगे तो ठंडक के मामले में आइस चेंबर वाले कूलर को ही बेहतर पाएंगे।
इन्हें भी देखें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।