दिन पर दिन बढ़ते तापमान में अगर आपका सामान्य एयर कूलर बढ़िया हवा देने में नाकामयाब साबित हो रहा है, तो वक्त आ चुका है कि आप उन एयर कूलर के बारे में जान लें, जो आइस चैंबर के साथ आते हैं। जी हां, इस तरह के एयर कूलर एक विशेष प्रकार के डिब्बे के साथ आते हैं, जिनमें आप अलग से बर्फ डालकर कमरे में ज्यादा ठंडी हवा पा सकते हैं। अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है, कि यह किस तरह के काम करता है तो चलिए आपको वो भी बता देते हैं। दरअसल, Ice Chamber का कनेक्शन सीधा कूलर के टैंक से होता है, जिसमें धीरे-धीरे ठंडा पानी जाता है और पैड्स तक पहुंचता है। इसके बाद जब आप कूलर चलाते हैं, तो आपको सामान्य के मुकाबले ज्यादा ठंडी हवा मिलती है, जिससे आप गर्मियों में राहत भरी सांस ले सकते हैं। ब्रांड और मॉडल्स के लिहाज से देखें, तो एयर Cooler में मिलने वाला आइस चैंबर ऊपर, नीचे या फिर साइड में भी हो सकता है। इस तरह के एयर कूलर उन जगहों या कमरों के लिए अच्छे हो सकते हैं, जहां तापमान काफी ज्यादा रहता है और अधिक ठंडक की आवश्यकता पड़ती है। आइस चैंबर वाले ये एयर कूलर हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में शामिल करने के अलावा आप अपनी दुकान, ऑफिस, गोदाम, गार्डन जैसी अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
किन ब्रांड के पास मिलेंगे आइस चैंबर वाले दमदार एयर कूलर?
भारत में आपको कई जाने-माने कंपनियों के ऐसे एयर कूलर मिल जाएंगें, जो कि आइस चैंबर के साथ आते हैं। तममा विकल्पों के बीच से आप अपने लिए एक मजबूत, टिकाऊ, किफायती और दमदार प्रदर्शन वाले ब्रांड का एयर कूलर चुन सकते हैं-
- बजाज एयर कूलर- बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में एक मशहूर नाम है, जिसपर ग्राहकों का विश्वास सालों से बना हुआ है। इसी Bajaj ब्रांड में आपको आइस चैंबर के साथ आने वाले एयर कूलर मिल सकते हैं, जिनकी शुरूआती कीमत करीब 10,000-15,000 रूपए तक रहने वाली है। बजाज के पास आपको अधिकत डेजर्ट एयर Cooler के ही आइस चैंबर वाले मॉडल्स मिलते हैं, जो कि 90 लीटर तक की भारी टैंक क्षमता के साथ आते हैं।
- क्रॉम्पटन एयर कूलर- एयर कूलर के लिए Crompton ब्रांड को भी ग्राहक काफी पसंद करते हैं। इस ब्रांड के पास डेजर्ट एयर कूलर की एक बड़ी रेंज मौजूद है, जिनमें आपको आइस चैंबर की सुविधा मिल सकती है। इसके एयर कूलर अधिकतर बड़े साइज के आइस चैंबर के साथ आते हैं, जिसमें ज्यादा बर्फ डाली जा सकती है और आसानी से साफ भी किए जा सकते हैं। इसका एयर कूलर आपको 15,000 रूपए तक की कीमत में मिल सकता है।
- सिंफनी एयर कूलर- सिंफनी ब्रांड अपने अलग-अलग प्रकार जैसे पर्सनल और डेजर्ट एयर कूलर के कई मॉडल्स आइस चैंबर के साथ पेश करता है। Symphony पर्सनल एयर कूलर करीब 10,000 रूपए तक में मिल सकता है। इसमें आपको मीडियम साइज का आइस चैंबर मिलता है। वहीं सिंफनी एयर कूलर अपने दमदार ब्लोवर फंक्शन के लिए भी जाने जाते हैं, जो ठंडी के साथ-साथ कमरे में तेज हवा भी फैलाते हैं और बिजली की खपत भी कम करते हैं।
- ओरिएंट एयर कूलर- ओरिएंट ब्रांड के पास आपको 20,000 रूपए तक की कीमत में आइस चैंबर के साथ आने वाले एयर कूलर मिल सकते हैं। Orient अधिकतर डेजर्ट एयर कूलर को आइस चैंबर के साथ पेश करता है, जिनमें 125 लीटर तक की क्षमता के विकल्प मिल सकते हैं। ओरिएंटर एयर कूलर में आपको ऊपर की तरफ आइस चैंबर मिलता है, जिसमें बर्फ डालने के लिए आपको नीचे नहीं झुकना पड़ता है और इसे आसानी से साफ भी किया जा सकता है।
- कुछ अन्य ब्रांड- आइस चैंबर वाले एयर कूलर के लिए आपको कुछ अन्य ब्रांड जैसे- Havells, लिवप्योर, Hindwareर, वी-गार्ड और थर्मोकूल के विकल्प भी मिल सकते हैं। इन ब्रांड के पास आपको 15,000-20,000 रूपए तक की रेंज में अच्छी क्वालिटी के एयर कूलर मिल सकते हैं। इनमें से कुछ कंपनियां पर्सनल तो कुछ डेजर्ट एयर कूलर के मॉडल आइस चैंबर के साथ पेश करती हैं, जिन्हें आप अपनी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए चुन सकते हैं। इनके पास आपको अलग-अलग क्षमता के टैंक वाले एयर कूलर भी आसानी से मिल सकते हैं।
Top Ten Products
Bajaj DMH90 Neo 90L Desert Air Cooler For Home
बजाज ब्रांड के इस डेजर्ट एयर कूलर में 90 लीटर क्षमता का टैंक मिलता है, जिसके जरिए 650 वर्ग फीट तक के एरिया में ठंडी हवा पाई जा सकती है। यह Bajaj डेजर्ट एयर कूलर उच्च इंसुलेशन वाले ड्यूरामरीन पंप के साथ आता है, जो नमी से सुरक्षित रहते हुए कूलर का लंबा जीवनकाल सुनिश्चित करता है। इसमें बर्फ डालकर अधिक ठंडी हवा का एहसास लेने के लिए आइस चैंबर मिलता है। इस बजाज Air Cooler में कूलर मास्टर के साथ ही हनीकॉम्ब पैड्स मिलते हैं, जिनके जरिए पानी का रेटेंशन अच्छा होता है और साथ ही बेहतर ठंडक भी मिलती है। इसकी टर्बो फैन टेक्नोलॉजी हवा के प्रवाह को बेहतर करती है। यह डेजर्ट एयर कूलर 4-वे स्विंग डिफ्लेक्शन और ऑटो स्विंग फीचर के साथ आता है, जिनके जरिए कमरे में चारों तरफ एकसमान और अधिकतम हवा पाई जा सकती है। इसके पैड्स में एंटी-बैक्टेरियल हेक्साकूल टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कूलर के अंदर बैक्टेरिया और जर्म के प्रवेश को रोककर कमरे में स्वच्छ हवा देती है।
स्पेसिफिकेशन
- कंट्रोल टाइप- नॉब
- फॉर्म फैक्टर- टावर
- वॉटेज- 200 वॉट्स
- स्पीड की संख्या- 3
- एयरफ्लो क्षमता- 5600 CFPM
खूबियां
- अधिकतम ठंडक के लिए 3-साइड कूलर मास्टर
- पावरकट के दौरान इंवर्टर पर चला सकते हैं।
- 90 फीट एयर थ्रो के साथ दूर तक हवा मिलेगी
कमी
- कुछ यूजर्स से कूलर से पानी लीक होने की शिकायत की।
01
Crompton Ozone 75 Litres Desert Air Cooler for home
इस क्रॉम्पटन डेजर्ट एयर कूलर में ऑटो फिल फीचर के साथ आने वाला 75 लीटर क्षमता का टैंक मिलता है, जो टैंक खाली होने पर पैड्स के जरिए धीरे-धीरे पानी का रिसाव करते हुए आपको बिना रूकावट लंबे समय तक ठंडी हवा दे सकता है। यह Crompton एयर कूलर दमदार और टिकाऊ प्रदर्शन के लिए डबल बाल बियरिंग वाली मोटर के साथ आता है। इसमें कमरे के चारों तरफ समान रूप से ठंडी हवा फैलाने वाला 4-वे एयर डिफ्लेक्शन दिया गया है। 75 लीटर क्षमता का यह क्रॉम्पटन Home Cooler 190 वॉट पर ऑपरेट होता है, जिसकी वजह से इसे बिजली जाने पर इंवर्टर पर भी चला सकते हैं। इस डेजर्ट एयर कूलर के उच्च घनत्व वाले हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स पानी के रिसाव को लंबे समय तक बनाकर रखते हुए कमरे में ज्यादा देर तक ठंडी हवा देने का काम करते हैं। आइस चैंबर के साथ आने वाला यह एयर कूलर 490 वर्ग फीट तक के एरिया में इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- स्पीड की संख्या- 3
- नॉइज लेवल- 38 dB
- फॉर्म फैक्टर- डेजर्ट
- एयर फ्लो क्षमता- 1 CFPM
- कंट्रोल टाइप- नॉब
- मॉडल नाम- Ozone
खूबियां
- पानी के स्तर को देखने के लिए वॉटर लेवल इंडीकेटर
- मजबूत और टिकाऊ प्लास्टिक से बनी बॉडी
- आसान मूवमेंट के लिए 360 डिग्री घूमने वाले कास्टर पहिए
कमी
- कुछ लोगों को कूलर से दुर्गन्ध आने की समस्या हुई।
02
Orient Electric Smartchill 125L Desert Cooler
यह ओरिएंट एयर कूलर डेजर्ट स्टाइल वाला है और इसमें 125 लीटर की बड़ी क्षमता वाला टैंक मिलता है। इस डेजर्ट एयर कूलर में 3 साइड अधिक मोटाई वाले हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स लगे हुए हैं, जो पानी के रिटेंशन को बेहतर करने के साथ ही स्वच्छ, अधिक और ठंडी हवा कमरे में फैलाते हैं। इसका पंखा 5 ब्लेड्स के साथ आता है, जिसके जरिए ज्यादा तेज और प्रभावशाली हवा पाई जा सकती है। वहीं यह ओरिएंट एयर कूलर आइस चैंबर के साथ आता है, जिसमें बर्फ डालकर आप भीषण गर्मी में अधिक ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। इसमें मिलने वाला 60 फीट तक का एयर थ्रो कमरे में दूर तक हवा दे सकता है। इसके अलावा यह Desert Cooler Room वॉटर लेवल इंडीकेटर के साथ आता है, जिसके जरिए आप टैंक में पानी के स्तर पर नजर बनाकर रख सकते हैं। इस ओरिएंट एयर कूलर में 360 डिग्री घूमने वाले पहिए भी लगे हुए हैं, जिनकी मदद से आप इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में भी आसानी से शिफ्ट कर सकेंगे।
स्पेसिफिकेशन
- एयर फ्लो क्षमता- 5000 CFPM
- वॉटेज- 190 वॉट्स
- स्पीड की संख्या- 3
- कंट्रोल टाइप- नॉब
- मटेरियल- PP
- एडजस्टेबल स्पीड
खूबियां
- चारों तरफ एकसमान हवा देने वाला मल्टी-डायरेक्शनल एयरफ्लो
- धूल और कीड़ों को अंदर जाने से रोकने के लिए बंद होने वाले लाउवर्स
- पावरकट को दौरान इंवर्टर पर चलाने के लिए उपयुक्त
कमी
- कुछ ग्राहकों को एयर कूलर की बिल्ड क्वालिटी पसंद नहीं आई।
03
Symphony Hicool i Personal Air Cooler for Home with Remote
सामान्य तापमान स्थिति में इस सिंफनी पर्सनल एयर कूलर के जरिए 17 वर्ग मीटर तक के एरिया में ठंडी हवा पाई जा सकती है। यह Symphony एयर कूलर 31 लीटर क्षमता वाले टैंक के साथ आता है, जिसमें पानी के स्तर को देखने के लिए वॉटर लेवल इंडीकेटर भी दिया गया है। इस पर्सनल एयर कूलर में मिलने वाली i-Pure टेक्नोलॉजी कुछ खास तरह के फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए दुर्गन्ध पैदा करने वाले सूक्ष्म जीवों और एलर्जेन्स को खत्म करके कमरे में साफ हवा देती है। इसका कूल फ्लो डिस्पेंसर कूलर में हर तरफ पानी को समान रूप से वितरित करने का काम करता है, ताकी इससे अच्छी ठंडक का अनुभव मिल सके। यह सिंफनी Personal Room Cooler तेज और प्रभावशली कूलिंग देने के लिए ब्लोवर फंक्शन के साथ आता है। इसमें ड्रेन आउटलेट दिया गया है, जिसके जरिए आप कूलर की सफाई करते वक्त टैंक में भरा पानी आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले इस सिंफनी एयर कूलर को कम जगह में भी आसानी से रखा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- अतिरिक्त फीचर- टच पैनल
- नॉइज लेवल- 68 dB
- ऐंपरेज- 2.1 Amps
- एयर फ्लो क्षमता- 17 CMPH
- वॉटेज- 210 वॉट्स
- स्पीड की संख्या- 3
खूबियां
- नमी से सुरक्षित रहने वाला लॉन्ग लास्टिंग ड्यूरा पंप
- ज्यादा कूलिंग देने वाले मोटे हनीकॉम्ब पैड्स
- बर्फ डालने के लिए बड़े साइज का आइस चैंबर
कमी
- कुछ लोगों के मुताबिक कूलर चलने पर आवाज करता है।
04
V-Guard Arido D88 H-N Desert Air Cooler for Home
वी-गार्ड जैसे मशहूर ब्रांड के इस डेजर्ट एयर कूलर में 16 इंच की 5 ब्लेड वाला दमदार पंखा मिलता है, जिससे बेहतरीन प्रदर्शन पाया जा सकता है। इसका 4D एयर सर्कुलेशन कमरे के चारों तरफ एकसमान ठंडी हवा फैलाता है। यह वी-गार्ड एयर कूलर हनीकॉम्ब पैड्स के साथ आता है, जिनका उच्च घनत्व पानी के प्रवाह को लंबे समय तक बनाए रखता है और काफी देर तक कमरे में ठंडक देता है। इस V-Guard Arido डेजर्ट एयर कूलर में आइस चैंबर के साथ ही अनड्रिप फ्लो दिया गया है, जिससे टैंक में पानी कम होने पर भी रिसाव धीरे-धीरे बना रहता है और लगातार कूलिंग मिलती रहती है। इसमें मिलने वाला वॉटर लेवल इंडीकेटर पानी में कितना पानी है, इसकी जांच करने के लिए सुविधाजनक साबित होता है। यह वी-गार्ड एयर कूलर लंबे और टिकाऊ ऑपरेशन के लिए कंसील्ड पंप व डबल बाल बियरिंग वाले मोटर डिजाइन के साथ आता है। इसके एंटी-बैक्टेरियल और एंटीफंगल पैड्स कमरे में स्वच्छ हवा देते हैं, क्योंकि ये कूलर में बैक्टेरिया, जर्म और धूल को अंदर जाने से रोकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- एयर फ्लो क्षमता- 4250 CMPH
- कंट्रोल टाइप- नॉब
- वॉटेज- 190 वॉट्स
- स्पीड की संख्या- 3
- फॉर्म फैक्टर- टावर
- टैंक क्षमता- 88 लीटर
खूबियां
- मोटर को सुरक्षित रखने वाला थर्मल ओवरलोड प्रोटक्शन
- एयर कूलर को इंवर्टर पर भी चला सकते हैं।
- एंटी बैक्टेरियल प्रापर्टी वाले हनीकॉम्ब पैड्स
कमी
- कुछ ग्राहकों को कूलिंग क्वालिटी पसंद नहीं आई।
05
THERMOCOOL Desert Air Cooler Avatar Plus 16" 95Ltr
95 लीटर क्षमता का यह थर्मोकूल डेजर्ट एयर कूलर किसी भी बड़ी जगह या फिर खुले स्थान के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इस एयर कूलर में मिलने वाला अल्टोरिया पंप बेहतर और लंबे प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होता है। इसका ऑटो स्विंग फंक्शन कमरे के हर कोने तक समान ठंडी हवा देता है, ताकी कमरा पूरी तरह से ठंडा हो सके। इस डेजर्ट एयर कूलर में ऊपर की तरफ Ice Chamber लगा हुआ है, जिसमें बर्फ डालकर अधिक ठंडी हवा का एहसास लिया जा सकता है। वहीं यह थर्मोकूल एयर कूलर कम बिजली खपत करते हुए काम करता है, जिस कारण से इसे इंवर्टर से जोड़कर भी चलाया जा सकता है। इसमें बेहतरीन क्वालिटी वाले हनीकॉम्ब पैड्स लगे हुए हैं, जिनकी वजह से ना सिर्फ अच्छी कूलिंग मिलती है बल्कि ये तापमान को सही तरीके से नियंत्रित करने के लिए पानी के प्रवाह को भी बेहतर करते हैं। इस Desert एयर कूलर में वॉटर लेवल इंडीकेटर के साथ ही 360 घूमने वाले पहिए भी मिलते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- एयर फ्लो क्षमता- 2825 CFPM
- फ्लोर एरिया- 370 वर्ग फीट
- नॉइज लेवल- 50 dB
- ऐंपरेज- 0.9 Amps
- स्पीड की संख्या- 3
- कंट्रोल टाइप- नॉब
खूबियां
- तेज और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए हैवी ड्यूटी मोटर
- देर तक ठंडी हवा पाने के लिए बड़ा आइस चैंबर
- दुकान, घर और ऑफिस के लिए उपयुक्त
कमी
- अभी तक कोई खास रिव्यू प्राप्त नहीं हुआ।
06
Power Guard Ice Max 70L Air Cooler | High Speed Fan
इस एयर कूलर में 70 लीटर वाले टैंक के साथ ही ऊपर एक शानदार मजबूत कांच के साथ आने वाला आइस चैंबर मिलता है, जिसके जरिए आप कमरे में अधिक ठंडी हवा पा सकते हैं। यह एयर कूलर खास फाउंटेन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कमरे में पानी की छींटों को तेजी से उछालते हुए ठंडक भरा एहसास देती है। इसमें कम शोर वाले संचालन और टिकाऊ प्रदर्शन दोनों के लिए ही हैवी ड्यूटी डबल बाल बियरिंग वाली मोटर मिलती है। इस Air कूलर के 4 वे स्विंग एयरफ्लो के जरिए कमरे में चारों तरफ ठंडी हवा पहुंचती है और कमरा समान रूप से ठंडा होता है। पावर गार्ड ब्रांड के इस 70 लीटर क्षमता वाले Cooler के तीन तरफ हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स लगे हुए हैं, जो बेहतर कूलिंग और वॉटर रिटेंशन देते हैं। यह एक पोर्टेबल और लाइटवेट एयर कूलर है, जिसे आप घर के अलग-अलग स्थानों पर आसानी से रख सकते हैं, साथ ही यह अच्छी क्वालिटी के बिल्ड के साथ आता है।
स्पेसिफिकेशन
- एयर फ्लो क्षमता- 6100 CMPH
- कंट्रोल टाइप- बटन
- फॉर्म फैक्टर- पर्सनल
- स्पीड की संख्या- 3
- वॉटेज- 180 वॉट्स
- वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
खूबियां
- 3 लीटर प्रति घंटा पानी की खपत करने वाला एयर कूलर
- वॉटर लेवल इंडीकेटर और 360 डिग्री घूमने वाले पहिए
- 55 फीट तक हवा फेंकने के लिए बेहतरीन एयर थ्रो
कमी
- अभी तक कोई खास कमी नहीं बताई गई।
07
Havells Koolmate 40 L Desert Air Cooler for Home
यह हैवल्स डेजर्ट एयर कूलर काफी कॉम्पैक्ट साइज और लाइटवेट डिजाइन में आता है, जिसे घर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से रखा जा सकता है। इसका टैंक 40 लीटर क्षमता का है और इसमें वॉटर लेवल इंडीकेटर भी दिया गया है। इस Havells डेजर्ट एयर कूलर में हनीकॉम्ब पैड्स क साथ ही तीनों तरफ चिल ड्रिप टेक्नोलॉजी मिलती है, जो आइस चैंबर से ठंडे पानी को सीधा पैड्स पर पहुंचाने का काम करती है। इसके हनीकॉम्ब पैड्स, चिल ड्रिप टेक्नोलॉजी और आइस चैंबर तीनों मिलकर कमरे में देर तक ठंडी हवा देने का काम करते हैं। इस हैवल्स एयर Cooler का आइस चैंबर काफी बड़ा है, जिसके जरिए कमरे में लंबे समय तक ठंडी हवा मिल सकती है। वहीं यह डेजर्ट एयर कूलर कमरे में ठंडी के साथ ही साफ हवा देने के लिए बैक्टेरिया शील्ड टेक्नोलॉजी वाले हनीकॉम्ब पैड्स के साथ आता है, जो सूक्ष्मजीवों, जर्म और बैक्टेरिया के प्रवेश को रोकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- माउंटिंग टाइप- फ्लोर माउंट
- एयर फ्लो- 1060 CFPM
- कंट्रोल टाइप- नॉब
- मटेरियल- प्लास्टिक
- एडजस्टेबल स्पीड
- रंग- सफेद, स्लेटी
खूबियां
- ब्रेक्स के साथ आने वाले मल्टी-डायरेक्शन पहिए
- अधिकतम सुरक्षा के लिए 3 पिन पावर कॉर्ड
- लंबी पंप और मोटर लाइफ के लिए थर्मल ओवरलोड प्रोटक्शन
कमी
- कुछ ग्राहकों ने नॉइज लेवल को लेकर शिकायत की।
08
Livpure Koolbliss Desert Air Cooler - 65 L
लिवप्योर के इस डेजर्ट एयर कूलर में खास डिजाइन वाले हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स मिलते हैं, जो कमरे में ठंडी के साथ ही साफ हवा देने के लिए एंटीबैक्टेरियल प्रॉपर्टीज के साथ आते हैं। इस एयर कूलर में बड़े साइज का आइस चैंबर लगा हुआ है, जिसमें आप ज्यादा मात्रा में बर्फ डालकर लंबे समय तक ठंडी हवा का एहसास ले सकते हैं। इसमें चारों तरफ घूमने पहिए भी दिए गए हैं, जिनकी मदद से कूलर को एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट करना आसान हो जाता है। इसका एयर थ्रो बॉडी लेवल पर मिलता है, यानी कि इस कूलर के जरिए आप बैठे हुए भी अच्छी हवा पा सकते हैं। लिवप्योर के इस डेजर्ट एयर कूलर में 65 लीटर क्षमता का टैंक मिलता है, जो कि वॉटर लेवल इंडीकेटर के साथ आता है। 588 वर्ग फीट तक के एरिया को कवर करने वाला यह लिवप्योर Desert एयर Cooler 43 फीट तक की दूरी पर हवा दे सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- कंट्रोल टाइप- नॉब
- एयर फ्लो- 5000 CFPM
- फ्लोर एरिया- 300 वर्ग फीट
- नॉइज लेवल- 58 dB
- ऐंपरेज- 25 Amps
- वॉटेज- 190 वॉट्स
खूबियां
- अलग-अलग सपीड पर चलाने के लिए आसान नॉब कंट्रोल
- सुरक्षित संचालन के लिए थर्मल ओवरलोड प्रोटक्शन
- 16 इंच के बड़े पंखे के ब्लेड
कमी
- कुछ ग्राहकों को कूलर की फंक्शनैलिटी पसंद नहीं आई।
09
Hindware Smart Appliances | Frostwave 38L Personal Air cooler
2200 m³/h की रफ्तार से तेज हवा देने वाला यह हिंदवेयर एयर कूलर 38 लीटर क्षमता के टैंक के साथ आता है। यह पर्सनल एयर कूलर 12 इंच के बड़े ब्ले वाले पंखे के साथ आता है, जिससे तेज और ज्यादा हवा मिलती है। इसमें वॉटर लेवल इंडीकेटर भी दिया गया है, जिसके जरिए आप बाहर से ही टैंक में कितना पानी मौजूद है, इसका पता लगा सकते हैं। इस हिंदवेयर पर्सनल एयर कूलर में कम रख-रखाव वाले हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स मिलते हैं, जो कूलिंग प्रदर्शन को बेहतर करते हुए पानी के प्रवाह को भी लगातार बनाकर रखते हैं। इसके पैड्स में बैक्टो-शील्ड टेक्नोलॉजी मिलती है, जो बैक्टेरिया और जर्म की ग्रोथ को 99.9% तक कम करते हुए कमरे में स्वच्छ हवा देती है। इसमें घंटों तक ठंडी हवा देने के लिए बड़े साइज का आइस चैंबर मिलता है। वहीं इसका ऑटो स्विंग कंट्रोल कमरे के चारों तरफ एकसमान ठंडी हवा फैलाता है।
स्पेसिफिकेशन
- फ्लोर एरिया- 260 वर्ग फीट
- फॉर्म फैक्टर- पर्सनल
- स्पीड की संख्या- 3
- कंट्रोल टाइप- नॉब
- एयर फ्लो- 2200 CFPM
- एडजस्टेबल स्पीड
खूबियां
- बिना रूकावट कूलिंग के लिए इंवर्टर कंपैटिबल
- 260 वर्ग फीट तक के एरिया को ठंडा करने में सक्षम
- 9 मीटर तक का एयर थ्रो
कमी
- कुछ को एयर कूलर का साइज काफी छोटा लगा।
10
कौन-से प्रकार का एयर कूलर आइस चैंबर के साथ आता है?
बाजार में अलग-अलग प्रकार के एयर कूलर जैसे- पर्सनल, डेजर्ट और टावर एयर कूलर के विकल्प मौजूद हैं। हालांकी, आइस चैंबर के साथ आने वाले एयर कूलर की बात करें, तो आपको सिर्फ पर्सनल और डेजर्ट में ही इसके विकल्प मिल सकते हैं। अब इनमें से कौन-सा कूलर किस तरह से काम करता है और कहां इस्तेमाल किया जा सकता है? इससे जुड़ी जानकारी नीचे देखी जा सकती है-
- पर्सनल एयर कूलर- कम क्षमता वाले एयर कूलर पर्सनल एयर कूलर कहलाते हैं, जिन्हें अक्सर घर के कमरों या किसी ऐसे स्थान पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका एरिया कम हो। आपको सिंफनी, पावर गार्ड या फिर हिंडवेयर जैसे ब्रांड के पास आइस चैंबर के साथ आने वाले पर्सनल एयर कूलर के विकल्प मिल सकते हैं। इन एयर कूलर के जरिए करीब 250 वर्ग फीट तक के एरिया में ठंडी हवा पाई जा सकती है। Personal एयर Cooler की कीमत 10,000-15,000 रूपए तक हो सकती है, जो कि फीचर्स और ब्रांड पर निर्भर करती है। पर्सनल एयर कूलर का टैंक कम क्षमता का होता है और इसमें लगा पंखा भी सामान्य मोटर और छोटे ब्लेड्स के साथ आता है।
- डेजर्ट एयर कूलर- अधिकतर ब्रांड जैसे कि, बजाज, क्रॉम्पटन, हैवल्स, वी-गार्ड, ओरिएंट और लिवप्योर डेजर्ट एयर कूलर के मॉडल्स को आइस चैंबर के साथ पेश करते हैं। इन ब्रांड के डेजर्ट एयर कूलर आपको 15,000-20,000 रूपए तक की कीमत में मिल सकते हैं। बता दें, कि डेजर्ट एयर कूलर करीब 650 वर्ग फीट तक के एरिया में ठंडी हवा दे सकते हैं। इस तरह के एयर कूलर को आप किसी बड़े कमरे, हॉल, लिविंग रूम, गार्डन, छत या फिर किसी अन्य खुले स्थान में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये अक्सर पर्सनल के मुकाबले ज्यादा दमदार प्रदर्शन देते हैं। Desert एयर Cooler बड़ी टैंक क्षमता के साथ आते हैं और साथ ही इनमें हैवी मोटर वाला पंखा लगा होता है, जिसके जरिए तेज और अधिक हवा कमरे में मिल सकती है।
क्या आइस चैंबर वाले एयर कूलर सच में ज्यादा देर ठंडी हवा देते हैं?
अगर हम आइस चैंबर वाले एयर कूलर की तुलना सामान्य विकल्पों से करें, तो ये थोड़े अधिक समय तक ठंडी हवा देने का काम कर सकते हैं। हालांकी, इसके लिए सबसे जरूरी चीज है एयर कूलर में मिलने वाला आइस चैंबर कितना बड़ा है और साथ ही उसकी टैंक क्षमता क्या है? अगर एयर कूलर का आइस चैंबर और टैंक छोटा होगा, तो आप ज्यादा देर तक ठंडी हवा का आनंद नहीं ले सकेंगे। इसी कारण से अक्सर लोग Cooler Ice Chamber के लिए डेजर्ट मॉडल्स को पसंद करते हैं, क्योंकि इनका टैंक बड़ा होने के साथ ही इनमें मिलने वाला आइस चैंबर भी अक्सर बड़ा होता है। आइस चैंबर वाला एयर कूलर कितनी देर तक ठंडी हवा देगा, यह बात कमरे के आकार और तापमान पर भी काफी हद तक निर्भर करती है। भीषण गर्मी हो या फिर कमरे का साइज बड़ा हो, दोनों ही स्थितियों में बर्फ जल्दी गल जाएगी, जिससे ठंडी हवा पाने की अवधि कम हो सकती है। वहीं बर्फ की मात्रा और कूलर का आकार भी इसमें अहम हैं, अगर आपने पहले से ही कूलर में कम बर्फ डाली है तो यह जल्दी पिघल जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।