अगर हम कहें एयर कूलर चलाने के बाद भी आपको शोर का सामना नहीं करना पड़ेगा, तो क्या आप भरोसा करेंगे? शायद नहीं, मगर यह सच है क्योंकि अब बाजार में कई जाने-माने ब्रांड ने अपने कम शोर वाले एयर कूलर भी लॉन्च कर दिए हैं। जी हां, अगर आपको भी अपने कूलर से होने वाली शोर के कारण ढंग से नींद नहीं आती है और आप इससे परेशान हो चुके हैं, तो आप यहां पर कम आवाज वाले Air Cooler के विकल्प पर नजर डाल सकते हैं। वहीं हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की सूची में शामिल ये ब्रांडेड एयर कूलर सिर्फ अपने कम शोर वाले संचालन के लिए ही नहीं बल्कि, ऊर्जा कुशल प्रदर्शन, तेज और ठंडी हवा देने की क्षमता और मजबूत क्वालिटी के लिए भी जाने जाते हैं।
इन तमाम खूबियों के साथ आने वाले एयर कूलर के ब्रांड की बात करें, तो फिर आपको इसके लिए Crompton, Symphony, लिवप्योर, हैवेल्स और केनस्टार जैसी कंपनियों में अलग-अलग क्षमता के विकल्प मिल सकते हैं। अगर आपके क्षेत्र में बिजली की कटौती होना आम बात है तो इन कूलर को आप इन्वर्टर से जोड़कर भी चला सकते हैं, क्योंकि ये ज्यादा ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं करते। बड़े ब्रांड्स के ये एयर कूलर गर्मी में ठंडी-ठंडी हवा देने के साथ-साथ आपके लिए एक सही निवेश भी साबित हो सकते हैं। वहीं, अगर आप छोटे के साथ-साथ किसी बड़े कमरे में कूलर लगाने के बारे में सोच रहें तो कम आवाज के साथ काम करने वाले डेजर्ट कूलर भी मिल जाएंगे।