मई-जून का महिना आते ही गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच जाता है। अभी सूरज मानो आसमान से आग बरसा रहा है और इस स्थिति में तो आपके पंखे भी आपका साथ छोड़ कर गर्म हवा देने लग जाते हैं। ऐसे में आप चाहते हैं कि अगर घर में एसी हो तो सुकून से रह सकेंगे। लेकिन क्या एसी की कीमत आपके बजट से बाहर जा रही है और आप परेशान हो रहे हैं? तो अब आपकी परेशानी को दूर करने के लिए हम लेकर आएं हैं कुछ शानदार Home Air Cooler वो भी आइस चेंबर के साथ, जो आपको इस गर्मी करेंगे आपके कमरे को जल्दी ठंडा और देंगे आपको ताजी हवा। बिजली की खपत भी कम करने में आपकी मदद करने वाले इन एयर कूलर पर पावर कट होने पर इन्वर्टर पर भी चलाया जा सकता है। जिससे अब बिजली बिल भी कम आने की संभावनाएं है।
आखिर क्या खासियत है इन आइस चैंबर वाले एयर कूलर की?
आइस चैंबर वाले कूलर दिखने में तो सामान्य कूलर की तरह ही होते हैं, लेकिन इनमें बर्फ डालने के लिए एक अलग से चैंबर दिया जाता है। जैसे ही इसमें डाला गया बर्फ पिघलता है उसकी ठंडक हवा के साथ पूरे कमरे में फैल जाती है। इसका परिणाम यह होता है कि आपको सुकूनभरी और बिल्कुल एसी जैसी ठंडी-ठंडी हवा मिलती है और वो भी बिना भारी बिजली बिल के।