Wall Fan vs Table Fan जानें घर के लिए कौन है बेहतर विकल्प

घर के लिए लेना है एक फर्राटेदार हवा देने वाला पंखा, तो यहां जानिए दीवार से लगाए जाने वाले और मेज पर रखे जाने वाले विकल्पों में से कौन हो सकता है बेहतर? मिलेंगे ब्रांडेड मॉडल्स के फीचर्स की जानकारी।

Wall Fan Vs Table Fan: कौन है बेहतर? यहां देखें
Wall Fan Vs Table Fan: कौन है बेहतर? यहां देखें

वॉल फैन या फिर टेबल फैन में से कौन है बेहतर विकल्प, कौन आपके बजट में होगा फिट और किसके जरिए मिल सकती है फर्राटेदार हवा? अगर आपके मन में भी इन दोनों को लेकर ऐसे ही कुछ सवाल आ रहे हैं, तो यहां पर इसी से जुड़ी कुछ अहम जानकारी आपको मिल सकती है। मेज पर रखे जाने वाले पंखों से लेकर दीवार से जोड़कर लगाए जाने वाले घर के उन हिस्सों के लिए उपयुक्त हो सकते हैं, जहां पर सीलिंग फैन लगाने की जगह नहीं है या फिर आप लगाना नहीं चाहते हैं। अब ऐसे में आपके घर के लिए दोनों में से कौन सही विकल्प हो सकता है, इसे जानने के साथ ही आप कुछ मशहूर ब्रांड के विकल्पों पर भी नजर डाल सकते हैं। आज की हाउस ऑफ एप्लाइंसेस सूची में आपको Bajaj, क्रॉम्पटन, हैवल्स, Usha, लॉन्गवे और ओरिएंट इलेक्ट्रिक जैसे ब्रांड के Fans के खास फीचर्स और खूबियों के साथ ही कमियों में बारे में भी जानकारी मिलेगी।

टेबल अथवा वॉल फैन में से कौन हो सकता है बेहतर?

दोनों में से कौन-सा बेहतर होगा, यह पूरी तरह से आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। इसमें बजट से लेकर जरूरत और इंस्टॉलेशन सबकुछ शामिल है। ऐसे में आप कुछ खास बिन्दुओं पर नजर डाल सकते हैं, जिनके जरिए आप दोनों के बीच अंतर को आसानी से समझ पाएंगें-

Table Fan

Wall Fan

ये कीमत में काफी सस्ते होते हैं।

वॉल फैन अपेक्षाकृत थोड़े महंगे लग सकते हैं।

पोर्टेबल होने के कारण घर के किसी भी हिस्से में रखा जा सकता है।

दीवार से जोड़कर लगाए जाते हैं, जिससे एक ही जगह स्थापित हो सकते हैं।

टेबल फैन के जरिए कम प्रवाह के साथ हवा मिलती है।

इस तरह के पंखे तेजी से हवा प्रवाहित करने में सक्षम होते हैं।

ऊर्जा दक्षता के मामले में टेबल फैन अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

दीवार वाले पंखे थोड़ा अधिक बिजली खपत करते हैं।

छोटे कमरों या सीधा एक स्थान पर हवा पाने के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।

बड़े या फिर खुले स्थानों पर लगाने के लिए अच्छे माने जाते हैं।

Top Six Products

  • Crompton Wave Star 400MM High Speed Table Fan

    यह क्रॉम्पटन ब्रांड का टेबल फैन है, जो कि कूल ग्रे कलर में आता है। इस पंखे में मजबूत बेस दिया गया है, ताकी किसी भी सतह पर इसे आसानी से रखा जा सके और इसके गिरने का खतरा कम हो। इसमें 85 CMM की तेज एयर डिलीवरी आपके कमरे में बेहतरीन हवा दे सकती है। Crompton ब्रांड यह टेबल Fan एंटी रस्ट बॉडी के साथ आता है, जिसमें ज़ंग लगने का खतरा कम होता है। वहीं इसका थर्मल ओवरलोड प्रोटक्शन वोल्टेज के ऊतार-चढ़ाव के वक्त पंखे की मोटर को खराब होने से बचाता है। इसमें तीन पत्तियों वाला पंखा लगा हुआ है, जो कि प्लास्टिक से बना है। इस क्रॉम्पटन पंखे को आप तीन अलग-अलग स्पीड पर चला सकते हैं। यह पंखा आसान बटन कंट्रोल फंक्शन के साथ आता है, जिसकी मदद से इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। इसका डुअल टोन फिनिश पंखे को देखने में भी अच्छा बनाता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • वॉटेज- 60 वॉट्स
    • स्पीड- 1330 RPM
    • वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
    • स्विच टाइप- पुश बटन
    • एयर फ्लो क्षमता- 80 CMPM

    खूबियां

    • पंखे में मेटल की सुरक्षा ग्रिल दी गई है।
    • मजबूत बेस पंखे को स्थिर रखता है।
    • पंखे का वेव स्टार स्टाइल दिखने में अच्छा लगता है।

    कमी

    • कुछ यूजर्स पंखे की स्पीड से नाखुश।
    01
  • Longway Speedy P1 300 mm/12 inch Ultra High Speed Table Fan

    इस लॉन्गवे टेबल फैन में एलीगेंट डिजाइन के साथ ही ग्लॉस फिनिश मिलता है, जो पंखे को देखने में बेहतर बनाता है। यह टेबल फैन ZZ हाई कार्बन स्टील की डबल बाल बियरिंग वाली मोटर के साथ आता है, जिसके जरिए आपको बेहतर प्रदर्शन और ऊर्जा दक्षता का अनुभव हो सकता है। इसमें डस्ट प्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली बॉडी मिलती है, जिसे आप आसानी से सिर्फ किसी कपड़े के जरिए ही साफ कर सकते हैं। Longway ब्रांड के इस Fan में 300 मिमी के चौड़े ब्लेड वाला पंखा लगा हुआ है, जो हवा को तेजी से प्रवाहित करने में मदद करता है। इसकी 230 CFM की तेज एयर डिलीवरी कमरे में दूर तक तेजी से हवा को फैलाते हुए गर्मी में थोड़ी राहत दे सकती है। यह टेबल फैन घर के किसी भी हिस्से में आसानी से रखा जा सकता है, जिसमें स्थिरता के लिए नीचे की तरफ चौड़ा और मजबूत बेस भी दिया गया है।

    स्पेसिफिकेशन

    • खास फीचर- हल्का वजन
    • कंट्रोलर टाइप- बटन कंट्रोल
    • स्पीड की संख्या- 3
    • वॉटेज- 50 वॉट्स
    • स्पीड- 2.3E+3 RPM

    खूबियां

    • मजबूत ABS प्लास्टिस से बनी बॉडी
    • आसान पुश बटन कंट्रोल फंक्शन
    • 2300 RPM की तेज गति

    कमी

    • कुछ ग्राहकों ने स्पीड कंट्रोल सही से काम ना करने की शिकायत की।
    02
  • USHA Maxx Air Ultra Table Fan

    ऊषा जैसे मशहूर ब्रांड के इस टेबल फैन में तेजी से हवा प्रवाहित करने के लिए घुमावदार डिजाइन के साथ आने वाले पंखे के ब्लेड्स मिलते हैं। भारतीय जलवायु को ध्यान में रखते हुए इसमें शक्तिशाली कॉपर मोटर दी गई है, जो ना सिर्फ तेजी से वायु प्रवाह करती है बल्कि टिकाऊ भी होती है। इसमें 70 क्यूबिक प्रति मिनट की रफ्तार से तेज हवा मिल सकती है। यह Usha टेबल Fan मजबूत और ज़ंगरोधी प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है, जिसमें करंट लगने का खतरा भी कम होता है। इस टेबल फैन में 400 मिमी चौड़े ब्लेड वाला पंखा लगा है और साथ ही सफेद व नीले दो रंगों के साथ आने वाला शानदार लुक मिलता है। पंखे के झुकाव को अपने हिसाब से एडजस्ट करने के लिए इसमें एक साइड नॉब भी दी गई है। बिजली के ऊतार-चढ़ाव या फिर वोल्टेज कम-ज्यादा होने पर इसकी मोटर को सुरक्षित रखने के लिए इस ऊषा टेबल फैन में थर्मल ओवरलोड प्रोटक्शन भी मिलता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्पीड की संख्या- 3
    • स्विच टाइप- पुश बटन
    • वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
    • स्पीड- 1.35E+3 RPM
    • वॉटेज- 5 वॉट्स

    खूबियां

    • 1350 RPM की तेज रफ्तार वाली गति
    • बेहतर ठंडक के लिए एकसमान वायु प्रवाह
    • हल्के वजन के साथ एलीगेंट डिजाइन

    कमी

    • फैन स्पीड से कुछ ग्राहक असंतुष्ट।
    03
  • Bajaj Frore Neo 400 MM Wall Mount Fan

    बजाज के इस पंखे को दीवार से जोड़कर लगाया जा सकता है। इस वॉल फैन में 400mm ब्लेड साइज वाला पंखा लगा हुआ है, जिसके जरिए 65CMM तक का तेज वायु प्रवाह पाया जा सकता है। यह पंखा अधिकतम हवा देने के लिए घुमावदार डिजाइन वाले फैन ब्लेड के साथ आता है। इसमें 100% कॉपर से बनी मोटर लगी हुई है, जो ना सिर्फ पंखे को शक्तिशाली और टिकाऊ बनाती है, बल्कि इसमें जैमिंग की समस्या कम होती है और बेहतर ऊर्जा दक्षता भी मिलती है। यह Bajaj वॉल Fan दीवार पर बेहतर ढ़ंग से स्थिर रहने के लिए मजबूत बेस के साथ आता है, जिससे इसके हिलने-डुलने या गिरने का खतरा कम हो जाता है। ओवरलोड प्रोटक्टर के साथ आने वाले इस वॉल फैन में वोल्टेज कम-ज्यादा होने पर मोटर खराब होने का खतरा भी कम हो जाता है। यह पंखा ज़ंग से सुरक्षित रहने वाली रस्ट फ्री बॉडी के साथ आता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • वॉटेज- 55 वॉट्स
    • एयर फ्लो क्षमता- 65 cc/sec
    • कंट्रोलर टाइप- बटन कंट्रोल
    • माउंटिंग टाइप- वॉल माउंट
    • स्पीड की संख्या- 3

    खूबियां

    • शानदार स्लीक डिजाइन
    • मजबूत क्वालिटी वाला बिल्ट
    • मजबूत और टिकाऊ कॉपर मोटर

    कमी

    • कुछ ग्राहकों ने पंखे से ज्यादा आवाज आने की शिकायत की।
    04
  • Orient Electric Wall- 49 Wall Fan

    ओरिएंट इलेक्ट्रिक ब्रांड का यह वॉल फैन कमरे के अलग-अलग कोने और स्तर तक हवा पहुंचाने के लिए आसान टिल्ट मैकेनिज्म के साथ आता है, जिसके जरिए आप इसे ऊपर-नीचे या फिर दाएं-बाएं करके एडजस्ट कर सकते हैं। यह पंखा पाउडर-कोटेड गार्ड और पॉलिमर रिंग के साथ आता है, जिससे आपको अधिकतम सुरक्षा मिल सकती है। लंबे समय तक सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के लिए इस वॉल फैन में LED इंडीकेटर्स के साथ आने वाला थर्मल ओवरलोड प्रोटक्शन दिया गया है, जिसकी मदद से ऑन-ऑफ, स्पीड, टाइमर और ब्रीज फंक्शन का स्टेटस देख सकते हैं। यह Orient ब्रांड का Fan ब्रीज कंट्रोलर बटन के साथ आता है, जो कि पंखे की स्पीड को कमरे के तापमान के हिसाब से ऑटोमैटिक सेट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी एडवांस्ड CT टेक्नोलॉजी पंखा चलाने पर होने वाली आवाज को कम करने के साथ ही इसके स्थायित्व को भी बढ़ाती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • नॉइज लेवल- 14 dB
    • वॉटेज- 58 वॉट्स
    • कंट्रोल मेथड- रिमोट
    • स्पीड की संख्या- 4
    • एयर फ्लो- 90 CMPM

    खूबियां

    • 2,4,6,8 घंटे तक के लिए टाइमर फंक्शन
    • 90 डिग्री तक का वायु प्रवाह
    • सुरक्षित प्रदर्शन के लिए थर्मल ओवरलोड प्रोटक्शन

    कमी

    • ऑस्किलेशन फंक्शन सही से काम ना करने की कुछ ग्राहकों ने शिकायत की।
    05
  • Havells Swing 300mm Wall Mounted Fan

    यह हैवल्स ब्रांड का वॉल फैन है, जो कि स्विंग स्टाइल में आता है। इस पंखे में एडजस्टेबल टिल्ट दिया गया है, जिससे आप इसके झुकाव को ऊपर-नीचे या फिर दाएं-बाएं अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। इसका ऑफ व्हाइट रंग और पेंटेड फिनिश देखने में शानदार लगता है। वहीं यह Havells वॉल माउंटेड Fan पुल चेन कंट्रोल के साथ आता है, यानी आप इसके ऑन-ऑफ करने या फिर इसकी स्पीड को कम-ज्यादा करने के लिए इसमें लगी डोरियों को खींच सकते हैं। इसका पंखा घुमावदार ब्लेड डिजाइन के साथ आता है, जिसकी वजह से अधिक-से-अधिक गति के साथ बेहतर वायु प्रवाह मिलता है। यह हैवल्स पंखा 60 डिग्री तक घूमते हुए कमरे के अलग-अलग कोनों तक हवा पहुंचा सकता है। इसके अलावा यह वॉल फैन अच्छी डिजाइन वाले बेस और मजबूत रिब गार्ड के साथ आता है। इसका स्वीप आकार 30 मिमी है और इसके जरिए 55 cmm रफ्तार के साथ तेज हवा पाई जा सकती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्पीड की संख्या- 3
    • वॉटेज- 45 वॉट्स
    • स्पीड- 1.33E+3 RPM
    • वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
    • स्विच टाइप- पुल चेन

    खूबियां

    • बिल्ट-इन थर्मल ओवरलोड प्रोटक्शन
    • 1360 RPM गति वाला शक्तिशाली पंखा
    • बिना रूकावट वाला ऑस्किलेशन फंक्शन

    कमी

    • कुछ यूजर्स नॉइज लेवल और एयर फ्लो से संतुष्ट नहीं।
    06

क्या टेबल और वॉल फैन सीलिंग फैन से बेहतर होते हैं?

सीलिंग फैन तो लगभग हर घर की जरूरत है, एसी, कूलर लगे होने के बावजूद भी इसकी जरूरत पड़ती ही है। हालांकी, टेबल और वॉल फैन भी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं-

  • अगर आप एक ऐसा पंखा चाहते हैं, जिसे आप जब चाहें एक से दूसरे कमरे में शिफ्ट कर सकें, तो फिर Ceiling के बजाय टेबल Fan आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
  • अगर आपके कमरे की छत काफी नीचे है और सीलिंग फैन लगाने की जगह पर्याप्त नहीं है, तो फिर आप टेबल या वॉल वाले पंखों के विकल्प देख सकते हैं।
  • जहां सीलिंग फैन के जरिए आपको नीचे की तरफ प्रवाहित होने वाली हवा मिलती है, तो वहीं Table और अधिकतर वॉल Fan सीधा हवा प्रवाह करने का काम करते हैं।
  • कमरे का लुक आपके लिए मायने रखता है, तो आपको सीलिंग फैन ही लगवाना चाहिए क्योंकि इनमें कई आकर्षक डिजाइन वाले विकल्प मिल जाते हैं। टेबल या फिर वॉल फैन कमरे की सजावट को खराब भी कर सकते हैं।
  • कुछ स्मार्ट फीचर्स जैसे रिमोट कंट्रोल, वॉइस कमांड से चलने वाला पंखा चाहिए, तो इसके लिए आपको सीलिंग फैन का चुनाव करना चाहिए। Wall या फिर टेबल Fan में ये विकल्प नहीं मिलते हैं।
  • किसी खुले स्थान या फिर बड़ी जगह पर पंखा लगाना है, तो इसके लिए टेबल और सीलिंग के बजाय वॉल फैन आपके लिए ज्यादा उपयुक्त रहेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • टेबल और वॉल फैन में से कौन-सा बेहतर है?
    +
    टेबल फैन अधिक सुविधाजन और पोर्टेबल होते हैं, जबकि वॉल फैन को सिर्फ एक ही दीवार पर लगाया जा सकता है। टेबल फैन के जरिए एक समान स्तर पर हवा मिलती है, जबकि वॉल फैन ऊंचाई से हवा देते हैं। वॉल फैन अक्सर टेबल फैन के मुकाबले अच्छा बेहतर वायु प्रवाह देते हैं।
  • टेबल और वॉल फैन की कीमत क्या है?
    +
    वॉल फैन अधिकतर टेबल फैन के मुकाबले महंगे होते हैं। जहां एक टेबल फैन आपको 2,000 रूपए तक की कीमत में मिल सकता है, तो वहीं वॉल फैन के लिए आपको करीब 4,000 रूपए तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है।
  • क्या घर में वॉल फैन लगाया जा सकता है?
    +
    बिल्कुल, आप वॉल फैन को घर में लगाकर कई फायदे पा सकते हैं, जैसे कि जगह की बचत, हवा को एक दिशा में प्रवाहित करना और साथ ही ऊर्जा की भी बचत करना। ये घर के ऐसे हिस्सों के लिए सही रहते हैं, जहां पर आप छत वाला पंखा नहीं लगाना चाहते हैं।
  • क्या टेबल फैन ऊर्जा कुशल होते हैं?
    +
    वॉल फैन के मुकाबले टेबल फैन अधिक ऊर्जा कुशल हो सकते हैं। इनमें अधिकतर मॉडल्स कॉपर और एनर्जी एफिशियंट मोटर के साथ आते हैं, जिस कारण से ये कम बिजली खपत के साथ ही बेहतर प्रदर्शन देते हैं।

You May Also Like