वॉल फैन या फिर टेबल फैन में से कौन है बेहतर विकल्प, कौन आपके बजट में होगा फिट और किसके जरिए मिल सकती है फर्राटेदार हवा? अगर आपके मन में भी इन दोनों को लेकर ऐसे ही कुछ सवाल आ रहे हैं, तो यहां पर इसी से जुड़ी कुछ अहम जानकारी आपको मिल सकती है। मेज पर रखे जाने वाले पंखों से लेकर दीवार से जोड़कर लगाए जाने वाले घर के उन हिस्सों के लिए उपयुक्त हो सकते हैं, जहां पर सीलिंग फैन लगाने की जगह नहीं है या फिर आप लगाना नहीं चाहते हैं। अब ऐसे में आपके घर के लिए दोनों में से कौन सही विकल्प हो सकता है, इसे जानने के साथ ही आप कुछ मशहूर ब्रांड के विकल्पों पर भी नजर डाल सकते हैं। आज की हाउस ऑफ एप्लाइंसेस सूची में आपको Bajaj, क्रॉम्पटन, हैवल्स, Usha, लॉन्गवे और ओरिएंट इलेक्ट्रिक जैसे ब्रांड के Fans के खास फीचर्स और खूबियों के साथ ही कमियों में बारे में भी जानकारी मिलेगी।
टेबल अथवा वॉल फैन में से कौन हो सकता है बेहतर?
दोनों में से कौन-सा बेहतर होगा, यह पूरी तरह से आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। इसमें बजट से लेकर जरूरत और इंस्टॉलेशन सबकुछ शामिल है। ऐसे में आप कुछ खास बिन्दुओं पर नजर डाल सकते हैं, जिनके जरिए आप दोनों के बीच अंतर को आसानी से समझ पाएंगें-
Table Fan |
Wall Fan |
ये कीमत में काफी सस्ते होते हैं। |
वॉल फैन अपेक्षाकृत थोड़े महंगे लग सकते हैं। |
पोर्टेबल होने के कारण घर के किसी भी हिस्से में रखा जा सकता है। |
दीवार से जोड़कर लगाए जाते हैं, जिससे एक ही जगह स्थापित हो सकते हैं। |
टेबल फैन के जरिए कम प्रवाह के साथ हवा मिलती है। |
इस तरह के पंखे तेजी से हवा प्रवाहित करने में सक्षम होते हैं। |
ऊर्जा दक्षता के मामले में टेबल फैन अच्छा विकल्प हो सकते हैं। |
दीवार वाले पंखे थोड़ा अधिक बिजली खपत करते हैं। |
छोटे कमरों या सीधा एक स्थान पर हवा पाने के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। |
बड़े या फिर खुले स्थानों पर लगाने के लिए अच्छे माने जाते हैं। |