महिलाओं को घर परिवार में देवी लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में महिलाएं होती हैं, उस घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है। मगर हर महिला इतनी भाग्यशाली नहीं होती है।
महिलाएं वाकई धन लक्ष्मी हैं, इसकी झलक आप उनके पैरों पर मौजूद तिल में मिल जाती है। यदि आपके पैरों में भी तिल है, तो हो सकता है कि वह आपको सौभाग्यशाली बना दे। मगर तिल सौभाग्य का सूचक नहीं होता है।
पैरों में मौजूद अलग-अलग तिल के अलग-अलग अर्थ होते हैं। इस विषय में हमने पंडित विनोद सोनी जी से बात की और जाना कि महिलाओं के पैरों में वह कौन से तिल हैं, जिससे पता चलता कि वह सौभाग्यवती हैं।
पंडित जी कहते हैं, 'पैरों में कुछ विशेष पर्वत और स्थान होते हैं, जो धन और आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें- Astro Tips: पैर के तलवों और उंगलियों में तिल होने के फल, पंडित जी से जानें
पैर की मध्यमा उंगली पर तिल का मतलब
पैरों में अनामिका उंगली के बगल में मध्यमा उंगली होती है। यह पैर की बीच वाली उंगली होती है। इसे शनि की उंगली कहा गया है। इस उंगली के नीचे के स्थान को शनि पर्वत कहा गया है और यही वह पर्वत है जिसे भाग्य का स्थान बताया गया है।अगर इस उंगली पर किसी महिला के तिल होता है, तो उसका अर्थ है कि ऐसी महिला लोगों के मध्य बहुत प्रसिद्ध होती है और उनमें नेतृत्व क्षमता भी होती है। यदि ऐसे महिलाएं वर्किंग हैं तो वह बहुत अधिक धन कमाती हैं और यदि ऐसी महिलाएं हाउसवाइफ हैं, तो उनमें धन को बचाकर रखने की कला होती है।
इसे जरूर पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पैरों में है तिल तो हो जाएं सतर्क
पैर के अंगूठे पर तिल का मतलब
अंगूठा शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। ज्योतिष शास्त्र में आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव का कारक माना जाता है। ऐसे में अगर किसी महिला के पैर के अंगूठे पर तिल है तो वह धनवान होने के साथ-साथ प्रतिष्ठावान भी होती है। उन्हें पैसे की कमी कभी नहीं होती है। यदि महिला वर्किंग है, तो उसे कार्यक्षेत्र में उच्च पद प्राप्त होता है और उसकी सैलरी भी बहुत अच्छी होती है।
तलवे पर तिल का मतलब
यदि किसी महिला के पैर के तलवों में तिल होता है और तिल बिलकुल बीच में है, तो यह भी धन और वैभव का सूचक होता है। ऐसी महिलाएं बहुत ही समझदार होती हैं, उन्हें धन और वैभव की कमी नहीं होती है। यह जो भी काम करती हैं जिससे उन्हें सफलता जरूर मिलती है।
एड़ी में तिल का मतलब
जिस महिला के पैर की एड़ी में तिल होता, उसे अपने जीवन में शुरुआत में बहुत कठिनाइयां झेलनी पड़ती है, मगर बाद में जब कर्म का फल मिलता है तो वह बहुत ही मीठा होता है और धन एवं वैभव भी खूब मिलता है। ऐसी महिलाएं अपने रास्ते खुद बनाती हैं और सफलता हासिल करती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों