herzindagi
vastu tips for getting rich

पंडित जी से जानें धन प्राप्ति के 10 आसान उपाय

धन प्राप्ति के मार्ग में आ रही बाधाओं को खत्‍म करने के लिए पंडित जी द्वारा बताई गईं इन वास्‍तु टिप्‍स को जरूर आजमा कर देखें। 
Editorial
Updated:- 2021-02-05, 21:19 IST

आपने कई बार सुना होगा कि 'किस्‍मत वालों को ही भगवान धन-दौलत देता है' मगर इस कथन में अधूरा सच है। अमीर बनने का ख्‍वाब तो हर कोई देखता है, मगर धन उसी को प्राप्‍त होता है जो मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ अपना काम करता है। मगर कभी-कभी बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है।

ऐसे में कई लोग अपनी किस्‍मत को कोसना शुरू कर देते हैं। लेकिन सच तो यह है आपकी किस्‍मत कर्म पर निर्भर करती है। हां, यह हो सकता है कि ग्रह-नक्षत्रों की दिशा में पिरर्वतन और कुछ कुंडली दोष आपके काम में बाधा उत्‍पन्‍न कर दें। ऐसे में धर्मिक ग्रंथों और वास्‍तु शास्‍त्र में बहुत सारे उपाय बताए गए हैं, जो धन प्राप्ति के मार्ग में आई बाधा को दूर कर सकते हैं।

उज्‍जैन के पंडित कैलाश नारायण कहते हैं, ' धन प्राप्ति के मार्ग में बाधा तब ही आती है, जब आपकी कार्य करने की दिशा ठीक नहीं होती, मन में नकारात्‍मकता होती है या फिर किसी वास्‍तु दोष के कारण आप काम को सही से कर नहीं पाते हैं। इस स्थिति में कुछ उपायों को आजमा कर आप इन बाधाओं को दूर कर सकते हैं। '

vastu tips for money growth

धन प्राप्ति के लिए कुछ खास उपाय-

यदि आप इन उपायों को अपनाते हैं तो निश्चित ही आर्थिक संकट दूर होगा और आप धन प्राप्‍त कर पाएंगे-

व्‍यापारियों के लिए धन प्राप्‍त करने के उपाय-

  • यदि आप व्‍यापारी हैं तो आपको रात के समय कभी भी चावल, सत्तू , दही , दूध ,मूली आदि चीजें नहीं खानी चाहिए। इतना ही नहीं, अगर आप सफेद चीजों को खाने से परहेज कर सकते हैं तो यह और भी अच्‍छा होगा। ऐसा करने से आपका आर्थिक पक्ष हमेशा ही मजबूत बना रहेगा।
  • अगर बहुत समय से आपका व्‍यापार अच्‍छा नहीं चल रहा है तो आपको शुक्रवार के दिन चावल और मिश्री को सफेद रुमाल में बांध कर देवी लक्ष्‍मी को पहले अर्पित करना है और फिर नदी के बहते जल में प्रवाहित कर देना है। इससे धीरे-धीरे आपके काम में आ रही बाधा टल जाएगी। इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्‍यान रखना चाहिए कि सुबह जब आप अपने काम के लिए निकलें तो मस्तक पर शुद्ध केसर का तिलक लगा कर जाएं।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: इन 5 वस्‍तुओं में होता है देवी लक्ष्‍मी का वास, घर में रखने से होता है धन लाभ

how to make money

घर के मंदिर में इस तरह करें पूजा-

  • घर के मंदिर में हमेशा लाल कपड़ा बिछा कर उस पर भगवान की मूर्तियां और तस्‍वीरें रखें। इसी तरह अपनी तिजोरी में भी लाल कपड़ा बिछाएं और उसमें पैसे और जेवर रखें। इतना ही नहीं, नियम से सुबह और शाम मंदिर में आरती करें और अगरबत्‍ती दिखाएं। मंदिर के साथ-साथ तुलसी के पौधे पर रोजाना घी का दीपक जलाएं। इससे घर में माता लक्ष्‍मी का प्रवेश होता है।
  • प्रत्‍येक पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्‍मी की पूजा करें और उन्‍हें साबूदाने की खीर भोग में चढ़ाएं। इसके साथ ही घर के हर सदस्‍य को प्रशाद देने के बाद खुद भी उसका सेवन करें।

वास्‍तु अनुसार घर में जरूर करें ये काम -

  • शास्‍त्रों में रंगोली का बहुत महत्‍व बताया गया है। अगर आप रोजाना सुबह स्‍नान करने के बाद घर के मुख्‍य द्वारा पर रंगोली बनाती हैं तो इससे घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। रंगोली के साथ ही एक लोटे में जल भर कर भी मुख्‍य द्वार पर रखना चाहिए। ऐसा करने से धन की देवी माता लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं।
  • घर के मंदिर में शंख जरूर रखें। आपको बता दें कि शंख समुद्र मंथन के समय प्राप्त चौदह अनमोल रत्नों में से एक है। शास्‍त्रों के अनुसार शंख में माता लक्ष्मी का वास होता है। घर में दक्षिणावर्ती शंख रखना चाहिए और हर शुक्रवार को भगवान विष्‍णु का इस शंख में जल भर कर अभिषेक करना चाहिए। इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं।
  • भगवान विषणु का आठवां स्‍वरूप भगवान श्रीकृष्‍ण की प्रिय बांसुरी को भी घर में जरूर रखना चाहिए। इससे परिवार में प्रेम की भावना बनी रहती है और सदस्‍यों को एक दूसरे का सहयोग मिलता है। साथ ही घर में धन-वैभव और सुख-समृद्धि की कोई कमी नहीं होती है।
  • किसी शुभ मुहूर्त में आप लाल धागे में सातमुखी रुद्राक्ष बांध करगले में धारण कर लें। ऐसा करने से धन लाभ होता है।
  • घर के उत्तर पश्चिम कोण में मिट्टी के बर्तन में चांदी का कोई सामान रखें और उसे लाल कपड़े से ढांक दें। ऐसा करने से घर में धन का अभाव नहीं रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें: Friday Vrat: शुक्रवार को वैभव लक्ष्‍मी व्रत रखने के फायदे और विधि पंडित जी से जानें

दान से होगी धन की प्राप्ति-

  • सफेद वस्तुओं का दान करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं। अगर आप सफेद रंग के कपड़े, तिल या अन्‍य वस्‍तुओं का दान करते हैं तो आपके घर में सुख-संपत्ति का प्रवेश होता है।

धर्म और वस्‍तु से जुड़े और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। यह आर्टिकल अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।