Tihar Jail Haunted Story: जेल शब्द सुनते ही लोगों को मन में तरह-तरह के सवाल आने लगते हैं। अक्सर हम यह भी सोचते हैं कि क्या असल में भी जेल वैसी ही होती है जैसी फिल्मों में दिखाई जाती है। बता दें कि भारत में कुछ जेल ऐसी भी हैं, जिनको लेकर लोग अलग-अलग प्रकार की बातें करते हैं। जैसे कुछ लोगों का कहना है कि तिहाड़ जेल का कमरा नंबर 3 खतरनाक है। आइए जानते हैं इस बारे में।
तिहाड़ जेल का रूम नंबर 3 (Tihar Jail Room Nuber 3)
- तिहाड़ जेल में जहां कैदीयों को फांसी दी जाती है, वहां से कमरा नंबर 3 बहुत पास है। यही वही कमरा है जहां कुछ साल पहले एक कैदी ने अपनी साथी कैदी को माकर यह कहा था कि किसी आत्मा ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था।
- कुछ कैदीयों का यह भी कहना था कि सोते वक्त कोई उनका कंबल हटा देता है। साथ ही सामान भी बिखरा हुआ मिलता था। यही कारण है कि लोग तिहाड़ जेल के कमरा नंबर 3 से डरते हैं। सिर्फ रूम नंबर 3 ही नहीं, तिहाड़ जेल के कमरा नंबर 6 को भी खतरनाक माना जाता है।
- कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि तिहाड़ जेल में जिन कैदीयों को फांसी की सजा दी जाती है, वो भूल बनकर वहीं घूमते हैं। कश्मीरी अलगाववादी मकबूल बट और अफजल गुरु जैसे लोगों को इस जेल में सजा दी जा चुकी है। (दुनिया की सबसे आलीशान जेल)
क्या है जेल अधिकारीयों का कहना (is tihar jail dangerous)
इंडीया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक जेल अधिकारीयों का कहना है कि कुछ कैदीयों को कोई थप्पड़ मारता है, तो कुछ को रात को रोने की आवाज आती है और सोने में तकलीफ होती है। जेल अधिकारीयों ने पूजा, काउंसलिंग और चिकित्सा जांच और धार्मिक ग्रंथ उपलब्ध कराकर कैदियों की सहायता करने की कोशिश की थी।
भारत की सबसे बड़ी जेल (Which is biggest jail in India)
देश की राजधानी में स्थित तिहाड़ जेल दक्षिण एशिया की किसी भी जेल के सबसे बड़ी है। बड़ी होने के साथ-साथ यह जेल फेमस भी है। (जेल की हवा खा चुके हैं ये टीवी एक्टर्स)
इसे भी पढ़ेंःजानें काला पानी की सजा क्या है, क्यों दी जाती थीं यहां कैदियों को भयंकर यातनाएं
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों