herzindagi
know about indian prisoners wear white clothes in jail

क्यों भारतीय कैदी जेल में पहनते हैं सफेद रंग के कपड़े?

यह बात हम सभी जानते हैं कि हर चीज को सही ढंग से चलाने और अलग दिखाने के लिए नियम बनाए जाते हैं। यह बात जेल पर भी लागू होती है। 
Editorial
Updated:- 2023-06-09, 14:22 IST

क्या आपने क्रिमिनल पर बनी फिल्में देखी हैं? इन फिल्मों में आपने कैदियों को काली-सफेद रंग की ड्रेस पहने हुए जरूर देखा होगा? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कैदियों के लिए यह ड्रेस क्यों बनी थी? या ड्रेस में पहले कोई अन्य रंग थे। यही सब सवालों के बारे में जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। 

ड्रेस कोड का इतिहास

prisoner dress code history

यह बात 19वीं सदी की है, जब अमेरिका में ऑबर्न सिस्टमग्रे-ब्लैक  बनाया गया है। यह सिस्टम लोगों को दंड देने का काम करता था। इसमें जेल के कैदियों के लिए कुछ रूल बनाए गए थे। यह वह समय था जब कैदियों के लिए ड्रेस कोड भी बनाया गया। इस दौरान कैदी ग्रे-ब्लैक कलर की लाइन वाले कपड़े पहनते थे। 

इस कारण से बनाई गई ड्रेस

कहा जाता है कि कैदियों के लिए ड्रेस बनाने का अहम कारण यह था कि अगर वह अन्य लोगों की तरह सामान्य कपड़े पहनेंगे तो वह भीड़ से अलग नहीं नजर आ सकते हैं। यानी अगर वह जेल से भाग जाते हैं तो उन्हें पकड़ने में आसानी होगी। ड्रेस कोड के जरिए लोग पुलिस को सही इंफॉर्मेशन दे पाएंगे। यही नहीं, ड्रेस कोड के जरिए कैदी अनुशासन में रह पाएंगे, जिससे वह जेल में रहते हुए कुछ अच्छा सीख पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 अजीबोगरीब गांव, जानिए आखिर क्यों हैं मशहूर

ग्रे ब्लैक ड्रेस क्यों हटाई गई?

बता दें कि ग्रे ब्लैक लाइन ड्रेस को उस समय ‘सिंबल ऑफ शेम’का टैग दिया गया था। कुछ समय बाद जब कैदियों के मानवाधिकार की चर्चा हुई तो इस ड्रेस कोड को हटा दिया गया। इसके बाद ही ब्लैक-व्हाइट लाइन वाली ड्रेस इजात की गई। 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ Chrisann Pereira ही नहीं ये एक्ट्रेस भी खा चुकी हैं जेल की हवा

prisoners dress code around the world

भारत में आज भी कैदी ब्लैक एंड व्हाइट लाइन वाली ड्रेस पहनते हैं, लेकिन हर देश का ड्रेस कोड अलग होता है। जैसे अमेरिका के कैदी ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनते हैं। 

 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।