How to keep room cool in summer: भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। ऐसे में एक मिनट भी कूलर और एसी की हवा से हटने पर पूरा शरीर पसीने से भीगने लगता है। इस भीषण गर्मी में थोड़ी ठंडा हवा मिलते ही मानो शरीर को राहत मिल जाती है। मई में ही पारा 40 के पार जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में और ज्यादा गर्मी बढ़ेगी। गर्मी बढ़ने के साथ कूलर और एसी भी पूरा दिन चलते हैं। जिसके चलते बिजली के बिल का खर्चा बढ़ने लगता है, जो कि सबसे ज्यादा चिंता का विषय होता है, लेकिन आरामदायक और सुकून भरी नींद के लिए एसी की ठंडी हवा भी जरूरी है। अन्यथा पूरी रात हम गर्मी और पसीने से परेशान रहते हैं।
अगर आपके घर में भी पूरे दिन और रात एसी चलता है और महीने के आखिर में लंबा-चौड़ा बिल आता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ स्मार्ट तरीके बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप एसी बंद करने के बाद भी घंटों अपने कमरे को ठंडा रख सकती हैं। जी हां इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आपका बिजली का बिल भी कम आएगा और आपको गर्मी का भी एहसास नहीं होगा। आइए जानें क्या हैं वो टिप्स।
कमरे को AC बंद करने के बाद ऐसे रखें ठंडा (Tips to room keep cool without AC)
1 हल्का पंखा चलाएं
यदि आपको एसी बंद करने के बाद भी अपना कमरा ठंडा रखना है, तो उसके लिए आप एसी को करीब एक या दो घंटा चलाने के बाद उसको बंद कर दें। इसके बाद आप एकदम स्लो स्पीड पर फैन चालू करें और कमरे के सभी खिड़की-दरवाजों को बंद कर दें। धीमी स्पीड से पंखा चलते हुए आपके पूरे कमरे में ठंडी-ठंडी हवा फैलाता रहेगा। इससे आपको बिल्कुल गर्मी नहीं लगेगी।
2 हैवी फैब्रिक वाले पर्दे लगाएं
आपके जिस भी कमरे में एसी लगा हो वहां पर हमेशा हैवी फैब्रिक वाले पर्दे ही लगाएं। ऐसा करने से बाहर की धूप और रोशनी कमरे के अंदर नहीं आएगी। इससे कमरा एसी बंद करने के बाद भी ठंडा रहेगा। ब्लैकआउट ब्लाइंड्स करने से कमरा कूल रहता है।
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में भी घर रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल, छत पर 100 रुपये में लगाएं यह 1 सफेद लेप...वायरल है ट्रिक
3 तेज लाइट अवॉइड करें
कुछ लोगों की आदत होती है वो कमरे में तेज प्रकाश वाली लाइट जलाकर सोते हैं। ज्यादा तीव्र प्रकाश कमरे में गर्मी पैदा करते हैं। यदि आप अपने कमरे को एसी ऑफ करने के बाद भी ठंडा रखना चाहती हैं, तो हमेशा बहुत हल्की रोशनी वाली लाइट्स जलाएं।
4 एसी को ड्राई मोड़ पर रखें
हमेशा आप जब भी एसी चलाएं तो उसका टेम्प्रेचर 22 या 24 रखने के साथ एसी का मोड़ हमेशा ड्राई रखें। इस मोड़ पर एसी चलाने से आपके कमरे में मौजूद नमी जो एसी सोख लेता है। इससे एसी बंद करने के बाद भी कमरे में ठंडक का एहसास रहता है।
ये भी पढ़ें: AC on Rent: रेंट पर भी मिलता है AC! लेने पहले जान लें ये बातें, नहीं तो पड़ सकता है जेब पर भारी
ऐसे में आप ऊपर बताए गए इन तरीकों को फॉलो करके भी अपना कमरा एसी बंद करने के बाद भी कुछ घंटों के लिए ठंडा रख सकती हैं। इससे आपकी बिजली की खपत भी कम होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों