गर्मी शुरू होते ही हम सभी न केवल कूलर बल्कि एसी की सर्विस करा कर उसे ओपन कर लेते हैं। इसके बाद तब तक एसी चलाते हैं जब तक ठंड का मौसम शुरु नहीं हो जाता है, हालांकि मानसून आते ही लोग इसका इस्तेमाल काफी कम कर देते हैं क्योंकि कूलर और नॉर्मल पंखे से काम चल जाता हैं। बरसात में तेज उमस या गर्मी महसूस होती है, तो हम दोबारा से एसी ऑन कर लेते हैं। गर्मी का मौसम खत्म होने पर लोग अक्सर एसी बंद करके रख देते हैं और अगले साल गर्मी आने पर ही उसे फिर से चालू करते हैं। ऐसे में एक सवाल जो हर किसी के मन में आता है वह यह है कि एसी को बंद करने से पहले उसकी सर्विस करवानी चाहिए या नहीं?
ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार लोग सोचते हैं कि एसी की सर्विस कराकर रखने से अगले सीजन में इसे सही कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए इस लेख में जानिए कि एसी की सर्विस पैक करने से पहले कराना सही है या फिर अगले सीजन अन-पैक कराने के बाद सर्विस कराना।
एसी को अगर आप पैक करके रखने जा रही हैं, तो कोशिश करें कि इसे साफ करके रखें। अगर आप एसी को जस का तस पैक करके रख देते हैं, तो न केवल पुरानी गंदगी बल्कि पैक करने के बाद उसमें इकट्ठा होने वाली गंदगी खराब होने का कारण बनती है।
हालांकि तकनीकी रूप से देखा जाए तो दोनों ही तरीकों के अपने फायदे हैं। अगर आप एसी की सर्विस गर्मी खत्म होने के बाद करवाते हैं तो इससे एसी की गंदगी साफ हो जाती है। वहीं अगर आप उसे चालू करने से पहले सर्विस कराते हैं तो आप यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि उसे इस सीजन में सही कराने की जरूरत नहीं है। नीचे जानिए एसी को बंद करने से पहले सर्विस करवाने के क्या-क्या हैं फायदे-
जब एसी चलता है तो बाहरी यूनिट यानी कंडेंसर कॉइल में धूल, मिट्टी और प्रदूषण जमा हो जाते हैं। अगर इसे साफ किए बिना ही बंद कर दिया जाए तो इसमें गंदगी जम जाती है और अगली बार एसी की सर्विस कराने में ज्यादा मेहनत और पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी। सर्विस कराने से यह कॉइल साफ हो जाती है, जिससे एसी की कूलिंग क्षमता बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें-AC कम इस्तेमाल के बावजूद बढ़ रहा है बिजली बिल? इस छोटे से सेंसर की खराबी हो सकती है वजह, जानिए सॉल्यूशन
एसी के अंदरूनी हिस्से में खासकर इवैपोरेटर कॉइल में नमी बनी रहती है। अगर एसी को बिना साफ किए बंद कर दिया जाए तो इस नमी में फंगस,फफूंदी और बैक्टीरिया पनप सकते हैं। ये न सिर्फ बदबू पैदा करते हैं बल्कि अगले सीजन में सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं। सर्विस कराने से ये सारी गंदगी साफ हो जाती है।
सर्विस के दौरान तकनीशियन एसी के सभी हिस्सों जैसे गैस का लेवल, कॉइल और पाइपों की जांच करते हैं। अगर कोई छोटी-मोटी खराबी या लीकेज हो तो उसे समय रहते ठीक किया जा सकता है। इससे अगले सीजन में एसी को चालू करने पर कोई बड़ी समस्या नहीं आती।
अगर एयर कंडीशनर एसी की समय से सफाई या सर्विस करा दी जाए तो न केवल यह ठंडी हवा देता है बल्कि बिजली की बचत भी करता है। वहीं जब एसी में धूल जमी होती है तो उसे कमरे को ठंडा करने के लिए ज्यादा बिजली खर्च करनी पड़ती है। अगर आप बंद करने से पहले सर्विस करा लेते हैं तो अगले सीजन में आपका एसी तुरंत और कम बिजली में ठंडा करेगा।
इसे भी पढ़ें- बारिश में ऑन करें AC का यह मोड, उमस होगी गायब और बिजली का बिल भी हो जाएगा आधा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।