AC Cleaning Tips: घर पर मुफ्त में हो जाएगी AC की सर्विसिंग, यहां जानें बिना मेहनत के सफाई का तरीका

How to do ac service at home: यदि आप भी अब गर्मियों के लिए एसी की सर्विस कराने की सोच रही हैं तो जरा ठहरिये ! आज हम आपको कुछ एयर कंडीशनर की सफाई करने के तरीके बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप खुद से बिना पैसे खर्च किए ही अपने एसी की क्लीनिंग कर सकती हैं।
AC maintenance

How to clean split AC at home: गर्मियां लगभग शुरु हो चुकी हैं, ऐसे में अब आप भी अपने एसी की सर्विस कराने के बारे में सोच रही होंगी। जिसके लिए हर साल हमें टेक्नीशियन को बुलाना पड़ता है। जिसके लिए हमें अपनी अच्छी-खासी जेब भी ढीली करनी पड़ती हैं, लेकिन अगर हम आपसे कहें की आपके एयर कंडीशनर की क्लीनिंग भी हो जाए और आपका एक भी पैसा खर्च नई हो तो जाहिर सी बात है कि आपको यह सुनकर अच्छा लगेगी। आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप खुद ही अपने एसी की सफाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको बाहर से किसी को बुलाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

दरअसल, गर्मियों में एसी चलाने से पहले हमें उसकी सर्विसिंग जरुर करानी पड़ती है। अन्यथा उसमे तकनीकी खराब और कूलिंग पर असर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। ऐसे में हर साल एसी की सर्विस अवश्य करानी पड़ती है, लेकिन आज हम आपको इस लेख में कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको फॉलो करके आप बिना टेक्नीशियन के खुद से ही बिना मेहनत और पैसे खर्च किए ही स्प्लिट एसी (Split AC) की क्लीनिंग कर सकती हैं। ध्यान रहे यह सफाई केवल उस दशा में सही है जब आपके एसी में गैस प्रॉपर हो और कोई तकनीकी खराबी न हो, वरना गैस और अन्य टेक्निकल प्रॉबलम के लिए आपको मैकेनिक को बुलाना पड़ेगा।

एसी के फिल्टर की सफाई

how to clean ac

एसी में हवा कम आने की सबसे बड़ी वजह एसी के फिल्टर में गंदगी भर जाना है। ऐसे में सबसे पहले आप एसी के फिल्टर को निकालकर उसे प्रेशर से धोएं। फिर उसको अच्छी तरह सुखा लें और उसके बाद लगाएं। ऐसा करने से आप देखेंगे एसी की कूलिंग पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो जाएगी। दरअसल, चलते हुए और काफी दिनों से बंद पड़े एसी में धूल भर जाती है।

आउटडोर यूनिट करें साफ

ac outdoor cleaning tips

इसके अलावा आउटडोर यूनिट को भी साफ करना बेहद जरूरी आता है। बाहर रखे होने की वजह से इसमें काफी धूल-मिट्टी भर जाती है। ऐसे में फैन चलने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में आउटडोर यूनिट को साफ करने के लिए आपको एक बाल्टी में पानी लेना है और दोनों साइड से बारी-बारी से उसमें पानी फेंकना है। ऐसा करने पर आपको गंदगी बाहर निकलती दिखेगी। ध्यान रखे साइड वाली जाली पर आपको पानी डालना है सामने से कभी भी नहीं।

ड्रेनेज पाइप की सफाई

best ac

एसी की सफाई के साथ उससे निकलने वाले गंदे पानी वाले यानि ड्रेनेज पाइप की सफाई भी जरूरी होती है। अक्सर बंद रहने की वजह से उसमें कचरा भर जाता है और फिर जब हम एसी चलाते हैं तो अपनी एसी से बैक करने लगता है। ऐसे में आप उसकी पतले तार और साफ पानी डालकर सफाई करें।

इन सभी चीजों को करने के दौरान ध्यान रहे की आपके एसी का मेन प्लग बोर्ड से निकला हुआ होना चाहिए। हमें खुद से सफाई करने के दौरान काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। अगर आप नहीं कर पा रहे हैं तो आप तुरंत टेक्नीशियन की मदद लें।

ये भी पढ़ें: Cleaning Tips: गर्मियों से पहले गंदे कूलर की ऐसे करें सफाई, बच जाएंगे सर्विसिंग के पैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP