गर्मियों और मानसून सीजन में AC का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। वहीं AC का इस्तेमाल करने के दौरान आप चाहती हैं कि कमरा ठंडा भी रहे और बिजली का बिल भी ज़्यादा न आए, इसलिए कमरा ठंडा होते ही आप AC बंद कर देती हैं या उसे सही तापमान पर सेट करके इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, कई बार ऐसा होता है जब AC का कम इस्तेमाल करने के बाद भी बिजली का बिल ज्यादा आता है। इसके लिए हम अक्सर AC के पुराने होने, लीकेज या कंप्रेसर की खराबी को जिम्मेदार मानते हैं। लेकिन, AC का एक खास सेंसर भी बिजली के बिल बढ़ने की वजह हो सकता है।
AC में एक ऑटो-कट सेंसर होता है। इस सेंसर का काम रूम टेंपरेचर को मापना है। अगर ये सेंसर काम करना बंद कर दे, तो AC का "ऑटो-कट" फ़ंक्शन सही तरह से काम नहीं करता, जिससे बिजली का बिल बढ़ जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे पता चलता है कि AC का ये खास सेंसर काम नहीं कर रहा है और किस तरह आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
अगर आप अपने AC को सही तापमान पर सेट करके चला रही हैं और इसके बाद भी AC लगातार चल रहा है, तो इसका मतलब है कि ऑटो-कट सेंसर खराब हो गया है। इसके खराब होने से जहां AC लगातार चलता रहेगा, वहीं ये आपकी बिजली के बिल को भी बढ़ा देगा।
ऐसे भी पढ़ें- Air Purifier Cleaning Tips: जानें कैसे घर पर खुद से ही साफ कर सकते हैं एयर प्यूरीफायर
अगर AC चलने के बाद आपका कमरा तेजी से और जरूरत से ज़्यादा ठंडा हो जाता है, तो ये भी सेंसर के खराब होने का संकेत है। साथ ही, अगर आप पहले जितना ही AC का इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद बिल बढ़ गया है, तो ये भी सेंसर के खराब होने का एक कारण हो सकता है।
AC चलने के बाद अगर ये जल्दी-जल्दी चालू और बंद हो रहा है, तो ये भी AC के ऑटो-कट सेंसर के खराब होने का संकेत है। ऐसा होने से AC के कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और इस वजह से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है।
सेंसर के सही तरह से काम न करने की एक वजह उस पर जमी धूल हो सकती है। ऐसे में आप इंडोर यूनिट का फ्रंट पैनल खोलें। एयर फिल्टर के पास लगे रूम टेंपरेचर सेंसर को ब्रश की मदद से साफ करें।
एयर फिल्टर के गंदे होने की वजह से भी सेंसर सही तरह से काम नहीं करता है। ऐसे में आप गंदे एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ़ करें या बदलें।
इन टिप्स को अपनाकर आप अपने AC के सेंसर के काम करने की क्षमता में सुधार ला सकती हैं और बढ़ते बिजली के बिल की परेशानी से भी छुटकारा पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- मानसून में Washing Machine चलाते समय अगर करती हैं ये छोटी भूल, तो लग सकता है करंट... फूंक सकती हैं मशीन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।