How To Maintain AC In Monsoon: बारिश का मौसम अपने साथ ताजगी और सुकून लेकर आता है। इसके साथ ही इस मौसम में घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक सामानों की देखभाल करने की भी जरूरत पड़ती है। बरसात के दिनों में कीट-मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे AC यूजर्स को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में आज हम यहां कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिनसे आप मानसून में अपने AC के रखरखाव को बेहतर बना सकते हैं।
मानसून में कैसे रखें AC का ख्याल?
एयर फिल्टर को समय-समय पर करें साफ
एयर फिल्टर को हर 2-3 सप्ताह में साफ करते रहें। यह धूल और गंदगी को जमा होने से रोकेगा और हवा के प्रवाह को भी ठीक रखने में मद करेगा। साथ ही, कूलिंग कॉइल को साल में कम से कम एक बार पेशेवर की मदद से साफ जरूर करवाएं। इससे AC की लाइफ बढ़ सकती है।
ड्रेन पाइप की करें सफाई
AC में लगी ड्रेन पाइप को नियमित रूप से साफ करना जरूरी है, ताकि उसमें से पानी ठीक से निकलते रहे। ड्रेन पाइप अगर बहुत ज्यादा भरा हुआ होगा तो पानी के रिसाव में दिक्कत हो सकती है। साथ ही, AC को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
पेशेवर से AC की करवाएं जांच
मानसून शुरू होने से पहले किसी पेशेवर से AC का निरीक्षण अवश्य करवाएं। यह किसी भी संभावित समस्या का पता लगाने और उन्हें ठीक करने में मदद करेगा। इसके अलावा, कूलेंट गैस के स्तर की जांच करवाना भी जरूरी है, क्योंकि कम कूलेंट गैस के कारण AC स्लो काम कर सकती है।
इसे भी पढ़ें-10 मिनट में खुद से करें अपने घर के AC की सफाई
बिजली के कनेक्शन की करें जांच
बिजली के कनेक्शन की जांच पहले ही कर लें। अगर किसी तरह की दिक्कत या तार ढीला या क्षतिग्रस्त है, तो इसे पहले ठीक करवा लें।
इसे भी पढ़ें-AC का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है, तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं
एसी के बाहरी हिस्से के ऊपर वाटर प्रूव छतरी लगवाएं
यदि संभव हो तो, AC का वह हिस्सा जो घर के बाहर लगा होता है, उसके ऊपर वाटर प्रूव की छतरी लगा लें। यह AC को अधिक पानी से बचाएगा और इसे अच्छे से काम करने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें-ऐसे करें स्प्लिट एसी की सफाई, नहीं होंगे ज्यादा पैसे खर्च
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों