AC का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है, तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं

गर्मियों का समय है और एयर कंडीशनर का बिल बहुत ही ज्यादा आता है। अब इसे कैसे कम किया जाए उसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 

How to deal with ac bill problems

गर्मियों की तपिश ने मध्य और उत्तर भारत के लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। इस बार गर्मी थोड़ी ज्यादा ही दुखदाई हो रही है और हीटवेव के कारण स्कूलों में भी छुट्टी हो गई है। यही नहीं कई सरकारी छुट्टियां और कॉलेज का समर ब्रेक भी शुरू हो गया है। अब जब बच्चे घर पर हैं, तो बिजली का बिल बढ़ना भी स्वाभाविक है।

पहले जैसा समय तो है नहीं कि गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को बाहर घूमने भेज दिया जाए। अब का समय ऐसा है कि घर के अंदर एसी के बिना एक मिनट भी गुजारना मुश्किल हो जाता है। एसी का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल मतलब है जरूरत से ज्यादा बिजली का बिल।

वैसे तो अब 5 स्टार रेटिंग वाले एसी आ गए हैं जिनमें बिजली का बिल कम लगता है, लेकिन फिर भी इतना ज्यादा चलेंगे, तो उनका बिल भी ज्यादा ही आएगा ना। अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान हैं, तो क्यों ना कुछ ऐसे टिप्स बताए जाएं जो खासतौर पर एसी के लिए हों और आपके एसी का बिल कम कर दें।

एसी के साथ पंखा बिल्कुल ना चलाएं

सबसे बड़ी गलती जो अधिकतर लोग करने लगते हैं वह यह कि उन्हें एसी के साथ पंखा चलाने की आदत होती है। मैंने कई घरों में इसे देखा है, लेकिन सही मायने में यह तरीका गलत है। इससे एसी की हवा पंखे की गर्म हवा के साथ घूमने लगती है और कमरा ठंडा होने में बहुत समय लग जाता है। ऐसे में बिजली का उपयोग भी ज्यादा होता है।

AC problems with electricity

अगर आपको पंखे में सोने की आदत है, तो एसी को पहले चालकर कमरा बंद करके ठंडा कर लें और फिर सोते समय एसी को बंद करके पंखा चलाएं। इससे कमरे में ज्यादा देर तक कूलिंग रहेगी और हवा भी मेंटेन रहेगी।

बिना सर्विस के एसी का इस्तेमाल ना करें

एसी के फिल्टर में हवा के साथ-साथ मिट्टी और कचरा भी जाता है। इससे एसी का डक्ट ब्लॉक हो जाता है। इससे उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और वह धीरे-धीरे ठंडा करता है। इसलिए एसी की सर्विस करवाना बहुत जरूरी है। जब एसी की परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा, तो वह ज्यादा बिजली कन्ज्यूम करेगा।

एसी के टाइमर और फैन फंक्शन का यूज करें

सिर्फ एसी को चला देना ही काफी नहीं है। कई बार हम बहुत गर्मी से आते ही एसी का टेम्परेचर कम करने लगते हैं। ऐसे में 16 या 18 डिग्री सेल्सियस में एसी चलाकर हमें लगता है कि इससे कमरा जल्दी ठंडा होगा। पर ऐसे हम एसी को ज्यादा काम करने के लिए लगा रहे हैं और साथ-साथ अपना बिजली का बिल भी बढ़ा रहे हैं।

electricity problem and air conditioner

जब भी ऐसी स्थिति बने और आपको एकदम से गर्मी लग रही हो, तो एसी के फैन की स्पीड तेज कर दें। इससे तापमान कम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों के लिए खरीदने जा रही हैं एयर कंडीशनर, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

ऐसे ही आप रात में सोते समय एसी का टाइमर जरूर सेट करें। रात में कई बार हमें ठंड लगने लगती है और आलस के कारण उठते भी नहीं हैं। ऐसे में तबीयत के खराब होने की गुंजाइश भी रहती है।

बेहतर यही होगा कि आप एसी के टाइमर का यूज जरूर करें।

कमरे में मोटे पर्दों का इस्तेमाल करें

जितनी ज्यादा धूप कमरे के अंदर आएगी एसी को भी उतनी ही मेहनत करनी होगी कमरे को ठंडा रखने के लिए। ऐसे ही अगर आपके कमरे में पतले पर्दे लगे हैं, तो गर्मी और धूप का असर उसमें ज्यादा होगा। बेहतर होगा कि आप अपने कमरे में मोटे पर्दों का इस्तेमाल करें और खिड़की और दरवाजे बंद कर लें। कई बार बच्चों को दरवाजे बंद करने की आदत नहीं होती है और आपको उन्हें भी इसके बारे में समझाना होगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP