गर्मी का मौसम आ गया है। अब सबसे ज्यादा जरूरत होगी एयर कंडीशनर की। एयर कंडीशनर गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास दिलाते हैं। ज्यादातर घरों में अब कूलर की जगह एयर कंडीशनर ने ले ली है। लेकिन क्या आपके घर में अभी तक एयर कंडीशनर नहीं था? क्या आप नया एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रही हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो बता दें कि एयर कंडीशनर खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको एयर कंडीशनर खरीदने के लिए कुछ टिप्स देंगे, जो यकीनन आपके बेहद काम आएंगे। चलिए जानते हैंएयर कंडीशनर खरीदने से पहले किन बातों का रखें खास ध्यान।
विंडो एयर कंडीशनर लगाने के फायदे
- विंडो एयर कंडीशन को लगाना आसान होता है। क्योंकि ज्यादातर घरों में खिड़कियां होती है, इसलिए आपको विंडो एयर कंडीशनर लगाने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
- विंडो एयर कंडीशनर छोटे कमरों के लिए फायदेमंद होते हैं।
- आजकल विंडो एयर कंडीशनर में बिल्ट-इन-हीटर होते हैं, जिसका इस्तेमाल आप सर्दियों के दौरान घर को गरम रखने के लिए कर सकते हैं।
स्प्लिट एयर कंडीशनर लगाने के फायदे
- स्प्लिट एयर कंडीशनर घर को जल्दी ठंडा कर देते हैं, क्योंकि इसमें चौड़े ब्लोअर होते हैं जो अधिक मात्रा में हवा को बाहर फेंकते हैं।
- स्प्लिट एयर कंडीशनर चलने पर कम आवाज आती है और स्प्लिट एयर कंडीशनर में कंडेसर बाहर की तरफ होते हैं।
- स्प्लिट एयर कंडीशनर लगाने के लिए खिड़की की जरूरत नहीं पड़ती है। आप इसे अपने घर की किसी भी दीवार पर फिट कर सकते हैं।
पावर कंजप्शन
जिन एयर कंडीशनर की हायर रेटिंग होती है, वह महंगे होते हैं। लेकिन हायर रेटिंग वाले एयर कंडीशनर बिजली की कम खपत करते हैं। यानी अगर आप हायर रेटिंग वाला एयर कंडीशनर खरीदते हैं, तो इससे आपका बिजली का बिल कम आएगा। एयर कंडीशनर स्टार 1 से लेकर 5 स्टार तक आते हैं। स्टार जितना ज्यादा होगा, बिजली की खपत उतनी ही कम होगी। उदाहरण के लिए अगर आप 5 स्टार वाला एयर कंडीशनर लेते हैं, तो आपका 5 स्टार एयर कंडीशनर 3 स्टार की तुलना में कम बिजली की खपत करेगा।
इसे भी पढ़ें:अगर खरीदना है कूलर तो ध्यान रखें ये 10 बातें
प्राइस चेक करें
आपको एयर कंडीशनर खरीदने से पहले प्राइस चेक करना चाहिए। एयर कंडीशनर की रेंज 25 हजार से लेकर 50 हजार तक होती है। आपको अपने बजट के अनुसार ही एयर कंडीशनर खरीदना चाहिए। यह कभी न सोचें कि सस्ता एयर कंडीशनर अच्छा नहीं होता है।(पंखा साफ करने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें:सिर्फ सिरके और नींबू की मदद से की जा सकती है कूलर की पूरी सफाई, जानें कैसे
एयर कंडीशनर के अन्य फीचर्स
- क्या आप जानते हैं हवा को ठंडा करने के लिए कॉइल का इस्तेमाल किया जाता है? शायद नहीं, ज्यादातर एयर कंडीशनर में कॉपर कॉइल का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह हवा को जल्दी ठंडा करता है। कॉपर कॉइल लंबे समय तक चलती है और इसको मेनटेन करना भी आसान होता है।
- एयर कंडीशनर में स्लीप मोड होता है। स्लीप मोड हर घंटे कूलिंग को अपने आप कम कर देता है, जिससे आपके बिजली के बिल में बचत होगी।
- कई एयर कंडीशनर में ऑटो-क्लीन फंक्शन होता है, जो नमी बनाकर हार्मफुल माइक्रो ऑर्गेनिज्म को ग्रोथ करने से रोकता है।
- ऐसा एयर कंडीशनर चुनें, जिसमें कूलिंग और हीटिंग दोनों फीचर मौजूद हों। ताकि आप गर्मी और सर्दी दोनों समय में इसका इस्तेमाल घर को गर्म और ठंडा रखने के लिए कर सकें।
इन बातों का खास ध्यान रखें
- एयर कंडीशनर कीऑनलाइन शॉपिंग करने से बचें।
- किसी अच्छे ब्रांड का ही एयर कंडीशनर खरीदें।
- वारंटी और गारंटी वाला एयर कंडीशनर ही खरीदें। इससे अगर आपका एयर कंडीशनर खराब हो जाता है, तो आप इसे रिपेयर या बदल सकती हैं।
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik.Com & Google.Com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों