ऑनलाइन शॉपिंग का चलन पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ऑनलाइन शॉपिंग काफी सुविधाजनक है। घर बैठे-बैठे ही आप अपनी मनपसंद चीज को आर्डर कर सकती हैं। इतना ही नहीं, कई शॉपिंग साइट पर आपको अलग-अलग तरह के ऑफर्स मिलते हैं, जिसके कारण आपको अच्छा खासा डिसकाउंट मिल जाता है। अगर आप समझदारी से शॉपिंग करती हैं तो आपको ऑनलाइन काफी अच्छी डील मिल जाती है। साथ ही घर बैठकर ऑनलाइन शॉपिंग करने से आपका मार्केट जाने का समय व पैसा भी बचता है। साथ ही ऑनलाइन दुनिया में आपको वह चीजें भी मिल जाती हैं, जो शायद आपको मार्केट में आसानी से ना मिले।
यही कारण है कि आजकल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग को तवज्जो दे रहा है। हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी सुगम है, लेकिन इसके कुछ साइडइफेक्ट भी हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए थोड़ा समझदारी दिखाएं। वैसे तो ऑनलाइन दुनिया में सब कुछ मिलता है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आपको ऑनलाइन खरीदने से बचना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में-
इसे भी पढ़े:ये हैं कोलकाता के मशहूर बाजार जहां से आप कर सकती हैं अपने ख़ास दिन लिए शॉपिंग
सस्ते स्किन केयर प्रॉडक्ट
स्किन केयर प्रॉडक्ट आपकी स्किन पर गहरा प्रभाव डालते हैं। ऐसे में स्किन केयर प्रॉडक्ट को बेहद समझदारी से खरीदना चाहिए। ऑनलाइन स्किन केयर या मेकअप प्रॉडक्ट को खरीदने से बचना चाहिए। दरअसल, ऐसी चीजें नॉन रिफंडेबल होती हैं और कई बार आपको एक्सपायरी, डुब्लीकेट चीजें मिल जाती हैं, जो वास्तव में आपकी किसी काम की नहीं होती। इसके अलावा मेकअप प्रॉडक्ट में भी कई बार कलर शेड की समस्या उत्पन्न हो सकती है। हो सकता है कि आपने तस्वीर में जो लिपस्टिक शेड देखा हो और जो वास्तव में आपके हाथ में आए, उसमें काफी भिन्नता हो। कई बार तो स्किन केयर व मेकअप प्रॉडक्ट की क्वालिटी भी काफी खराब होती है।
गद्दे
यह भी एक ऐसा प्रॉडक्ट है, जिसे ऑनलाइन खरीदना सही नहीं माना जाता है। दरअसल, अच्छी नींद आपको सेहतमंद रखने के लिए बेहद जरूरी है और आपके गद्दे कैसे हैं, यह आपकी नींद पर व्यापक रूप से प्रभाव डालते हैं। अलग-अलग उम्र व स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर गद्दों का चयन किया जाना चाहिए। इसलिए गद्दों की बात आते ही यह जरूरी है कि आप इसे खरीदने से पहले सही तरह से निरीक्षण करें। हालांकि अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना ही चाहती हैं तो कम से कम उसमें दी गई डिटेल व कस्टमर रिव्यू को बेहद ध्यान से पढ़ें।
अपरिचित ब्रांड के कपड़े
ऑनलाइन शॉपिंग के समय कपड़ों की खरीदारी बेहद आम है। अगर आप भी ऑनलाइन कपड़े मंगवाने के बारे में सोच रही हैं तो कभी भी ऐसे ब्रांड की खरीदारी ना करें, जिसे आपने पहले कभी ट्राई ना किया हो। दरअसल, हर ब्रांड में साइज अलग-अलग तरह से निर्धारित किए जाते हैं और हो सकता है कि आप जिस ब्रांड में जो साइज के कपड़े पहनती हों, दूसरे ब्रांड में साइज नंबर उससे अलग हो। इसके अलावा अपरिचित ब्रांड के कपड़ों की क्वालिटी को लेकर भी सुनिश्चित नहीं हुआ जा सकता। इसके अलावा, किसी भी कपड़े को आर्डर करते समय आपको साइज की सही-सही जानकारी होनी जरूरी है।
इसे भी पढ़े:ऑफलाइन या ट्रेवल एजेंट्स की तुलना में ऑनलाइन होटल बुकिंग के फायदे
इसका रखें ध्यान
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। जैसे-
शॉपिंग करने से पहले दी गई जानकारी को बेहद धैयपूर्ण तरीके से पढ़ें। कभी भी जल्दबाजी ना करें। किसी भी चीज को आर्डर करने से पहले कस्टमर रिव्यू जरूर पढ़ें। हो सकता है कि आपको कोई चीज अच्छी लगे, लेकिन उसकी क्वालिटी शायद उतनी अच्छी ना हो। इस स्थिति में कस्टमर रिव्यू से आपको प्रॉडक्ट व उसकी क्वालिटी के बारे में अंदाजा हो जाएगा। उस प्रॉडक्ट की नॉन-रिंफडेबल स्कीम पर भी ध्यान दें। इससे आपको पता चलेगा कि पसंद ना आने की स्थिति में आप उस प्रॉडक्ट को रिटर्न कर सकती हैं या नहीं।
हमें उम्मीद हैं कि इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए आपका ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव सुखद रहेगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों