Fancy Lights Idea: इन मॉडर्न लाइट्स से घर के ड्राइंग को दें रॉयल टच, हर कोई कहेगा वाह

Modern Light Designs: यदि आप भी अपने ड्राइंग रूम को सुंदर-सुंदर लाइट्स से डेकोरेट करना चाहती हैं, तो आज आपको कुछ मॉडर्न लाइट्स दिखाने जा रहे हैं। जिससे आप आइडिया ले सकती हैं।
modern lighting ideas

हर किसी का सपना होता है कि वो अपने घर को सुंदर चीजों से सजा सके। ताकि वो दिखने में हर किसी को आकर्षक नजर आए। घर तभी खूबसूरत दिखता है, जब उसमें लगी हुई चीजें रॉयल हों। घर में कई तरह के रूम होते हैं। जिनमें से एक होता है ड्राइंग रूम। यह घर की मुख्य जगह यानि दिल होता है। जहां पर घर में आने वाले मेहमानों का स्वागत करा जाता है। ऐसे में इस जगह को अट्रैक्टिव चीजों से डेकोरेट करना बेहद जरूरी होता है।

घर के हर कमरे में लाइट्स होती हैं। यदि ये लाइट्स मॉडर्न हों तो घर की शोभा दोगुनी हो जाती है। मार्केट में आज तरह-तरह की लाइट्स आ रहीं हैं, लेकिन यदि हम कुछ फैंसी लाइट्स को घर में लगवाते हैं तो उसका लुक काफी निखर कर आता है साथ ही उसकी तारीफ भी होती है। यदि आप भी अपने घर के ड्राइंग रूम को कुछ स्पेशल टच देना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ डिफरेंट लाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी लगवाकर अपना घर सबसे सुंदर बना सकती हैं।

वाल स्कोन्स लाइट

wall scones

इस तरह किस लाइट्स किसी भी कमरे को स्टाइलिश और क्लासी टच देती हैं। यह आपकोकई तरह के डिजाइन्स में आसानी से बाजार में और ऑनलाइन भी मिल जाएंगी। यह दीवारों पर लगाई जाती हैं। इस तरह की लाइट्स काफी पुरानी हैं। इसको लगाने से कमरे में चारों ओर रोशनी फैलती है। इन लाइट्स को आप सोफे के ऊपर या ड्राइंग की किसी भी दीवार पर लगा सकती हैं। यह आपको क्रिस्टल, वुडन, मेटल और ग्लास लाइट्सकई तरह की वैरायटी मिल जाएगी। इस लाइट की रोशनी थोड़ी डिम होती है।

ये भी पढ़ें: Home Decor Hacks: पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक

एम्बिएंट लाइटिंग

ambiant light

यदि आप रात की रोशनी में भी कमरे का माहौल एकदम प्रकाशमय करना चाहती हैं, तो उसके लिए एम्बिएंट लाइटिंग एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह लाइट आपके चेहरे पर न पढ़कर पूरे कमरे में डिम लाइट देकर आरामदायक वातावरण भी प्रदान करती है। ऐसे में इस लाइट से कमरे में आँखो को सुकून का भी अनुभव होता है। इसमें आपको कई तरह के क्लासी रंग भी मिल जाएंगे। एम्बिएंट लाइटिंग दीवारों के अलावा लकड़ी की पेंटिंग के चारों और और सीलिंग पर भी लगती हैं। इसमें आपको लैंप्स भी मिल जाएंगे। जिसको आप ड्राइंग रूम के कॉर्नर में किसी भी टेबल पर रख सकती हैं।

पेंडेंट लाइटिंग

pandant light

जैसा की इस लाइट के नाम से ही पता लगता है। यह एक तरह की हेंगिंग लाइट होती हैं। ड्राइंग में इस तरह की लाइट लगने के बाद उसका लुक बेहद आकर्षक लगने लगता है। कमरे की छत पर लगी यह लाइट एक कतार में या अलग-अलग भी काफी मॉडर्न लुक देती हैं। इनमें भी आपको कई डिजाइन्स मिल जाएंगे। पेंडेंट लाइट छोटे और बड़े हर तरह के कमरे के लिए बेस्ट रहती हैं। इसमें भी आपको डिम और तेज दोनों तरह की रोशनी वाली लाइट मिल जाती हैं। यह जिस भी एरिया में लगी होती हैं। वहां सटीक और फोकस लाइट देती हैं। इन लाइट को आप ड्राइंग रूम के अलावा लॉबी या डायनिंग एरिया में भी लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: इन 5 डेकोरेशन टिप्स की मदद से अपने घर को दें नया लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP