घर को एलिगेंट लुक देने के लिए हम सभी अलग-अलग तरीके की लाइट्स, आर्ट वर्क और शोपीस का सहारा लेते हैं। होम डेकोरेशन में लाइट्स का विशेष योगदान होता है। बिना लाइट्स डेकोरेशन का कोई भी मतलब नहीं होता है। कई लोग घर को सुंदर बनाने के लिए आर्टिफिशियल लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर बात करें नेचुरल लाइट की तो इसकी बात ही अलग होती है। ये लाइट्स न सिर्फ घर को अच्छा लुक देती है बल्कि बॉडी के सेरोटोनिन लेवल को भी बढ़ाने में मदद करती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप अपने घर को नेचुरल लाइट्स लुक दे सकते हैं।
बड़ी कांच वाली खिड़कियां बनवाएं
अगर आप घर में नेचुरल लाइट्स लुक देना चाहती है तो कमरे में छोटी खिड़कियों के बजाय बड़ी खिड़कियां बनवाएं और इस पर मोटा कांच लगवाएं। ऐसा करने से घर को नेचुरल लाइट मिलने के साथ एलिगेंट लुक भी आता है।
लाइट कलर से करें घर को पेंट
घर को सही रंग से पेंट करना न सिर्फ नेचुरल लाइट्स लुक (बिजली का बिल कम करने के लिए) करता है बल्कि रूम डेकोरेशन में अहम रोल निभाता है। बचपन में हम सभी ने यह तो जरूर सुना होगा कि कलर लाइट्स को ऑब्जर्व करके उसे रिफ्लेक्ट करते हैं। ऐसे में घर को पेंट करते समय लाइट कलर सेलेक्ट करें। अगर आप डार्क शेड्स को चुनती है तो हैवी लाइट व खिड़की होने के बाद भी कमरा डल लगेगा। लाइट शेड्स का कलर कर घर को नेचुरल लुक क्रिएट किया जा सकता है।
पर्दों को लगाते समय रखें ध्यान
अगर आप घर में नेचुरल लाइट को बढ़ाना चाहती है तो खिड़की और दरवाजे पर पर्दा (नेचुरल लाइट से घर को गर्म रखने के लिए) लगाते समय इनके रंग और थिकनेस पर ध्यान दें। हल्के और मुलायम पर्दे नेचुरल लाइट को अंदर की ओर रिफ्लेक्ट करते हैं।
नेचुरल लाइट के लिए बनाएं बड़े रोशनदान
नेचुरल लाइट्स लुक के लिए घर में बड़े रोशनदान बनवाएं। छत से जुड़े रोशनदान प्राकृतिक लाइट के लिए अच्छा ऑप्शन है। खिड़कियों की अपेक्षा रोशनदान नेचुरल लाइट के लिए ज्यादा फायदेमंद है।
मिरर का करें इस्तेमाल
वॉल पर शीशा लगाने से कमरा बड़ा दिखाई देता है। अगर आप खिड़की के सामने मिरर लगाती हैं तो यह रूम में आने वाली लाइट को रिफ्लेक्ट कर दोगुना करता है।इसे भी पढ़े-मिरर से दें होम डेकोर को नया लुक, 10 स्मार्ट डेकोरेटिंग आइडियाज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों