अगर आप अपने घर का इंटीरियर डेकोरेशन करवाना चाहती हैं तो इस बार अपने घर को दें एलीगेंट और मॉडर्न लुक। लेकिन आप सोच रही होंगी की एलीगेंट और मॉडर्न लुक देने के लिए क्या-क्या करना होगा, तो परेशान ना हो क्योंकि हम आपको बता रहे है मिरर के जरिए घर को क्लासी लुक देने के तरीके। क्या आपको पता है घर को क्लासी, एलीगेंट और मॉडर्न लुक देने में मिरर की भूमिका अहम होती है। साथ ही, मिरर मूवेबल एक्सेसरीज है, जिसकी जगह आप चाहे तो समय-समय पर बदल सकती है। इसे आप अपनी चॉइस के अनुसार एक दीवार से हटाकर किसी और जगह भी लगा सकती है। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है सही जगह और स्टाइलिश मिरर, जिसे होम डेकोर को ध्यान में हुए करना होगा। आज हम आपको बता रहे है अपने घर को मिरर से कैसे सजाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Shopping Guide: सोफा खरीदने का सोच रही हैं तो जान लें यह महत्वपूर्ण बातें
लिविंग रूम के लिए मिरर
लिविंग रूम को स्टाइलिश लुक देने के लिए अलग-अलग डिजाइन और साइज के मिरर का चुनाव कर सकती है। अगर लिविंग रूम को एंटीक लुक देना चाहती हैं, तो आर्नामेंट फ्रेमवाले मिरर लगाएं। अगर आप चाहें तो अलग-अलग स्टाइल और पैटर्नवाले फ्रेम का क्लेक्शन करके दीवार पर आर्टवर्क भी करवा सकती हैं। अगर लिविंग रूम की वॉल का कलर ब्राइट या ऑफ ब्राइट है, तो क्लासी मिरर लगाकर रूम को वाइब्रेंट लुक दें। रूम को एलीगेंट और मॉडर्न लुक देने के लिए उसके सेंटर पॉइंट पर मिरर लगाएं, ऐसा करने से लाइट का रिफ्लेक्शन मिरर पर पड़ने से कमरा और भी ब्राइट लगेगा।
बेडरूम के लिए मिरर
अगर आपका बेडरूम छोटा है और आप इसे स्पेशियस लुक देना चाहती है तो इसके लिए आप मिरर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेडरूम में मिरर लगाने से यह स्पेशियस दिखेगा और साथ ही एलीगेंट लुक भी देगा। मिरर से बेडरूम में लाइट का रिफेक्शन बढ़ेगा और कमरा ग्लैमरस लगेगा। बेड के दोनों तरफ पर रखें लैंप शैड के आसपास स्मॉल साइज के मल्टीपल मिरर लगाकर आप बेडरूम को स्मार्ट लुक दे सकती हैं। आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार मिरर के डिजाइन, फ्रेम और साइज का सिलेक्ट करें। मिरर के साथ कुछ अलग से एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं, जैसे- मिरर वाले वॉर्डरोब लगवा सकती हैं।
किचन के लिए मिरर
घर के बाकी हिस्सों की तरह आप अपने किचन को भी स्मार्ट लुक दे सकती हैं। किचन को मॉडर्न लुक देने के लिए स्टाइलिश फ्रेमवाले मिरर लगाएं। अगर किचन छोटा है, तो बड़े साइज का मिरर लगाने की बजाय छोटे साइज के मिरर लगाएं। आप चाहे तो किचन में छोटे-छोटे एंटीक मिरर का क्लेक्शन करके स्मॉल आर्टवर्क भी लगा सकती हैं, यह क्लेक्शन दिखने में बहुत अपिलिंग और अट्रैक्टिव लगते है। अगर किचन बड़ा है, तो उसके अनुसार मिरर का फ्रेम, डिजाइन और साइज चुनें।घर सजाने का स्मार्ट आइडियाज मैटेलिक डेकोर।
बाथरूम के लिए मिरर
बाथरूम के साइज और डिजाइन के अनुसार मिरर का चुनाव करें। बाथरूम को स्मार्ट लुक देने के लिए हेवी वेट और हेवी फ्रेमवाले मिरर का इस्तेमाल ना करें, बल्कि लीन मिरर का इस्तेमाल करें। बाथरूम में एलीगेंट कलर और मॉर्डन स्टाइल, गोल्डन फ्रेमवाले वाले मिरर चुनें। आजकल गोल्डन कलर के फ्रेम ट्रेंड में है। आपको बता दें कि ब्रोन्ज, सिनेमॉन और डार्क चॉकलेट कलर वाले फ्रेम आउट ऑफ फैशन है। बाथरूम को अगर क्लासिक टच देना चाहती हैं, तो ट्रेडिशनल फ्रेम और मेटालिक फिनिशिंग वाले मिरर लगाएं।बाथरूम की शेल्फ को करें कुछ अलग अंदाज में आर्गेनाइज।
इसे जरूर पढ़ें: घर में इस तरह बनाएं प्लेरूम, छोटे से लेकर बड़ों तक हर कोई बन जाएगा बच्चा
आउटडोर एरिया के लिए मिरर
मिरर से आप आउटडोर एरिया को भी स्मार्ट लुक दे सकती हैं। अगर आपके घर में बड़ी बालकनी, टेरेस या आउटडोर एरिया है, तो आप वहां मिरर लगाकर उसे स्पेशियस और क्लासी लुक दे सकती हैं। ध्यान रहे, मिरर का सिलेक्शन यानि फ्रेम, साइज और स्टाइल आउटडोर एरिया की थीम के अनुसार ही करें। अगर आपके घर में हैंगिंग गार्डन है, तो ट्यूबलाइट के अपोजिट वाली दीवार पर आइना लगाएं।स्टाइल और आराम के लिए हर बेडरूम में होनी चाहिए ये 5 चीज़ें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों