घर सजाने का स्मार्ट आइडियाज मैटेलिक डेकोर

बदलते ट्रेंड ने होम डेकोर को भी बदल दिया है। अब इंटीरियर में ज्यादा मैटेलिक डेकोर को ध्यान में रखा जाता है।

  • Abha Yadav
  • Editorial
  • Updated - 2019-09-20, 19:16 IST
home decor main

सभी की ख्वाहिश होती है। उनका घर अच्छी तरह से सजा-संवरा हो और उनके घर की सजावट सबसे अलग हो, क्योंकि सजा-संवरा घर हर किसी को अच्छा लगता हैं। घर ही एक ऐसी जगह जहां हम कुछ पल शुकून के बिता सकते है। ऐसे में आपको अपने घर को सजाने में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए। आज के समय में होम डेकोर के लिए एक से बढ़ कर एक स्मार्ट आइडियाज है। जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार अपना सकती हैं। पहले के समय में जब लोग अपने घर का इंटीरियर करवाते थे तो सिंपल डेकोर ही पसंद करते थे, लेकिन आज घर के इंटीरियर में काफी एडवांस चीजे आ गई है। बदलते वक्त के साथ आज लोगों की पसंद में काफी बदलाव आया है। अब लोग अपने घर को डिफरेंट स्टाइल में सजाने में पूरा ध्यान दे रहे है।

स्पेसेस एंड डिजाइन की फाउंडर पूजा बिहानी के अनुसार

home decor insidde

हर साल बदलते ट्रेंड ने होम डेकोर को भी बदल दिया है। अब इंटीरियर में ज्यादा मैटेलिक डेकोर को ध्यान में रखा जाता है। इसमे सीक्वंड डिकोर, पीसेस, होलोग्राफिक एलिमेंट्स और डिस्को-इंस्पायर्ड एसेसरीज को अनदेखा करना थोड़ा मुश्किल है। शिमरिंग मेटल टच तुरंत आपके स्पेस को एक गुड अपील दे सकता है। वहीं दूसरी तरफ, बहुत ज्यादा मैटेलिक चीजों से आपका लिविंग रूम एक मिरर हॉल की तरह दिख सकता है।

इसे भी पढ़ें: लिविंग रूम की डेकोरेशन में इन वास्तु टिप्स का रखेंगी ध्यान तो फैमिली रहेगी पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर

प्राइवेट स्पेस को शानदार बनाएं

इसके लिए आपको ज्वेल-टोंड, सिलिग या मैटेलिक वाल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आप अपने स्पेस के लिए एक एंटीक सिल्वर टी-सेट या मेटल सिंक से शुरुआत कर सकते हैं।

ब्रास ट्रेंड

लोग शिमरी फर्नीचर का इस्तेमाल करने लगे हैं आप अपने कॉफी टेबल और एंड टेबल में ब्रास शिमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लांटर्स का भी ब्रास स्टैंड हो सकता है और विंटेज क्रिस्टल झूमर भी एक अच्छा एडिशन होगा आप क्रिस्टल पेंडेंट लाइट और टेबल लैंप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने कुशन या रग्स पर शिमर टैसल्स को शामिल करें।

टिप्स

home decor inside

न्यूट्रल पैलेट को चुने। सॉलिड नेवी या ब्लैक के साथ ज्वेल टोंड को चुने सिल्वर, ब्रास और गोल्ड लीफ कभी ट्रेंड से बाहर नही होते और हमेशा आपके डेकोर के लिए सही होते हैं। और हर मौसम में बेस्ट होते हैं।

इसे भी पढ़ें: शायनी गोल्डन, मिरर वर्क और Furry स्टाइल है लवयात्री फेम वरीना हुसैन का फेवरेट

सीक्वेंस कुशन कवर सेअपने लिविंग रूम को सजाइए। गोल्डन किनारों वाले डिनर पीस को अपनी टेबल पर सजाइए । आजकल ट्रेंड में इसी तरह की कटलरी चलन में है। डिस्को स्टाइल वाले कुशन को अपने डिकोर का हिस्सा बनाइये।

home decor inside

आज मैटेलिक, गोल्ड और ब्रास डेकोर काफी फैशन में हैं। कुशन कवर से ले कर वास और कटलरी तक निकेल और गोल्ड की चमक से रौनक बढ़ रहे हैं। और लोग इसे बहुत पसंद भी कर रहे हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP