कुछ महीनों पहले सलमान ख़ान के प्रोडक्शन तले बनी फ़िल्म ‘लवयात्री’ में फ़ीमेल लीड रोल निभाने वाली वरीना हुसैन अब जल्द ही मशहूर रैपर बादशाह के गाने ‘She Move It Like’ में नज़र आने वाली हैं। बता दें कि इस म्यूज़िक वीडियो में वरीना ने कई कलरफुल और शायनी कपड़े पहने हैं। हमसे ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि निजी ज़िन्दगी में भी उन्हें इस तरह के फुल ऑफ़ लाइफ़ फीलिंग देने वाले कपड़े बहुत पसंद है।
वरीना ने बताया कि वो जब भी शॉपिंग करने जाती हैं तो कोशिश करती हैं कि कुछ नया लेंगी, कुछ सिंपल सा, लाइट कलर का मगर, जब उनकी शॉपिंग ख़त्म होती है तो उसमें वही शायनी और लाउड कलर्स होते हैं। वरीना ने यह भी कहा कि शायनी कपड़ों को कैरी करने का परफेक्ट फॉर्मूला है, आइए जानते हैं-
वरीना ने हमसे कहा कि मेरे वार्डरॉब में पिछले कुछ समय से नार्मल चीज़े आने लगी हैं। मुझे लाउड कलर्स पसंद हैं जिस पर अच्छा वर्क डिटेल्स हो। मिरर वर्क भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। फ़िल्म ‘लवयात्री’ के दौरान मैंने बहुत से मिरर वर्क वाले लहंगे पहने और इसे बहुत एन्जॉय किया। मेरे वार्डरॉब में आपको डार्क ब्राउन, ब्लैक, रेड, येलो, पैरट ग्रीन, Neon, मजेंटा पिंक जैसे कलर्स मिलेंगे। मुझे Furry कपड़ों का भी बहुत शौक है, मेरे पास शायद 6 से 8 Furry Jackets होंगे। मुझे कपड़ों से बने हुए बैग्स भी बहुत अच्छे लगते है, ये मेरे पास कम है मगर मुझे पसंद बहुत है।
वरीना ने बताया कि शयनी गोल्डन और सिल्वर कपड़ों को कैरी करने के लिए लाइट या प्लेन कपड़ों की ज़रुरत होती है। गोल्डन टॉप को आप शायनी पेंट्स के साथ कैरी नहीं कर सकते, यहां कॉन्ट्रास्ट होना ज़रूरी है। ब्लैक प्लेन पैंट्स या बॉडी फिट जैगिंग्स के साथ गोल्डन अच्छा लगता है। सिल्वर को आप ब्लैक और व्हाइट दोनों के साथ मैच कर सकते हैं। इंडियन आउटफिट है तो भी शायनी या वर्क डिटेलिंग वाले कुर्ते के साथ आपको दुपट्टा सिंपल और लाइट कलर का लेना चाहिए। लहंगे के साथ भी ऐसा ही होता है। लहंगा और चोली भले ही लाउड हो मगर, दुपट्टा लाइट होता है। और अगर दुपट्टा हैवी है तो आउटफिट को लाइट रखना ज़रूरी है। यह एक तरह का बैलेंसिंग वर्क है। मुझे शायनी वर्क कितने भी पसंद हों मगर Subtle कपड़ों का होना भी ज़रूरी है।
वरीना ने कहा कि जब मैं बादशाह के साथ इस गाने की शूटिंग कर रही थी, तब मेरे स्टाइलिस्ट ने मुझे इस तरह के शायनी कपड़े पहनने के लिए कहा और यह जानकार मैं बहुत खुश हो गई थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।