इन डेकोरेटिव लाइट्स से रोशन करें अपने घर का कोना-कोना

अगर आप डेकोरेटिव लाइट्स खरीदने की सोच रही हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ शानदार डेकोरेटिव लाइट्स के बारे में जो आप कम पैसों में खरीद सकती हैं। 

 
decorative lights for home

डेकोरेटिव लाइट्स से घर की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप भी डेकोरेटिव लाइट्स से घर के कोने-कोने को रोशन करना चाहती हैं तो हम आपको कई डेकोरेटिव लाइट्स के बारे में बताएंगे जो आप खरीद सकती हैं।

नियॉन वॉल लाइट्स

Which lighting is best for home

कमरे में रोशनी करने के साथ-साथ ये लाइट्स आपके कमरे को नया लुक देती है। नियॉन वॉल लाइट्स में आपको टेक्स के साथ लाइट्स का ऑप्शन मिलता है जिसे आप अपने बेडरूम या फिर लिविंग रूम लगा सकती हैं। इसमें बिजली की खपत भी बहुत कम होती है और यह दिखने में बहुत खास लगती हैं। नियॉन वॉल लाइट्स की साइज को भी आप अपने हिसाब से चुन सकती हैं। इसमें कलर सेलेक्ट करने के भी कई ऑप्शन होते हैं। आप ऑनलाइन या फिर मार्केट से इसे खरीद सकती हैं।

शेप डेकोर लाइट्स

Which lights is best for home

अट्रैक्टिव शेप्स वाली लाइट्स आपके घर को शानदार लुक देती हैं। आप इस तरह की लाइट्स को अपने कमरे में टेबल के पास या फिर अलमारी के साइड में लगा सकती हैं।(कम खर्चे में इस तरह सजाएं अपना घर) इसमें व्हाइट कलर की एलईडी लगी हुई होती हैं और यह एलईडी वार्म लाइट देती है। इस वार्म लाइट के कारण कमरा बहुत सुंदर नजर आता है।

शेल्फ लाइट्स

lighting which are best for home

अगर आपके घर में बुक शेल्फ है तो आप शेल्फ लाइट्स लगवा सकती हैं। इन लाइट्स से बुक शेल्फ बेहद सुंदर लगती हैं और आपके घर को शानदार लुक देती हैं। (यूनिक तरीके से सजाना है आशियाना तो फेयरी लाइट्स का ऐसे करें इस्तेमाल)आपको यह लाइट्स ऑनलाइन कम पैसों में मिल जाएंगी। इसके अलावा अगर आप प्लांट्स रखने के लिए टेबल यूज करती हैं तो इन लाइट्स से टेबल को न्यू लुक दे सकती हैं।

क्लासिक डेकोरेटिव लाइट्स

अगर आपको ओल्ड-स्कूल वाइब पसंद है, तो आप इस तरह की लाइट्स अपने बेडरूम में लगा सकती हैं। मार्केट में आपको अलग-अलग क्लासिक डेकोरेटिव लाइट्स मिल जाएंगी। इन लाइट्स को सेलेक्ट करते समय आपको दीवार के कलर का भी ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: घर में इस तरह बढ़ाएं नेचुरल लाइटिंग और बनाएं उसे ब्राइटन

क्रिस्टल हैंगिंग लाइट्स

अगर आपको झूमर से घर सजाने का मन है लेकिन आपका बजट बहुत अधिक नहीं है तो आप क्रिस्टल हैंगिंग लाइट्स खरीद सकती हैं। क्रिस्टल हैंगिंग लाइट्स में कई सारे क्रिस्टल लगे होते हैं और यह झूमर की तरह दिखता है। यह लाइट्स आपके घर की दीवारों को न्यू लुक देती है।

इन लाइट्स से आप घर के कमरों को बेहद सुंदर बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP