घर को सजाने के लिए वैसे तो हम सभी बेहतरीन आर्ट वर्क से लेकर शोपीस आदि का सहारा लेते हैं, लेकिन आपके होम डेकोर में लाइटिंग का भी अहम् योगदान होता है। अगर आपके घर में लाइटिंग व्यवस्था सही हो तो इससे मिनिमम डेकोर में भी आपका घर खूबसूरत लगता है। वहीं दूसरी ओर, अगर घर में लाइटिंग की व्यवस्था सही ना हो तो आप घर को कितना भी सजा-संवार लें, लेकिन आपको वह लुक नहीं मिलेगा। अमूमन लोग घर को सजाने और लाइटिंग व्यवस्था करने के लिए आर्टिफिशियल लाइटिंग का सहारा लेते हैं, लेकिन नेचुरल लाइटिंग की बात ही अलग होती है। इससे घर में एक फ्रेशनेस व चार्म एड होता है। कुछ महिलाएं सोचती हैं कि गर्मी के मौसम में अगर नेचुरल लाइटिंग को जगह दी जाए तो इससे घर में गर्मी बढ़ती है। जबकि ऐसा नहीं है। हम आपसे घर के दरवाजों को खोलने के लिए नहीं कह रहे। लेकिन आप कुछ तरीकों को अपनाकर घर को नेचुरल ब्राइट कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
मिरर का इस्तेमाल
यह तो आपने अवश्य सुना होगा कि दीवार पर मिरर लगाने से कमरा बड़ा दिखाई देता है। इसलिए छोटे कमरों में बिग मिरर लगाने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप इसे खिड़की के सामने लगाती हैं तो यह कमरे में प्रवेश करने वाली नेचुरल लाइट की मात्रा को दोगुना कर सकता है। दरअसल, मिरर व अन्य शाइनी वस्तुएं लाइट को वापिस रिफ्लेक्ट करती हैं, जिससे कमरे में रोशनी अधिक होती है। इसलिए आप मिरर के अलावा कमरे में ग्लास फर्नीचर, सिल्वर फोटो फ्रेमस, सीलिंग पर मैटेलिक फिनिश आदि को जरूर शामिल करें।
इसे भी पढ़ें:टेप की मदद से भी सजा सकती हैं आप अपना आशियाना
सही कलर पैलेट
यह एक ऐसी ट्रिक है, जो आपके कमरे में स्वरूप को पूरी तरह बदल सकती है। आपने बचपन में आर्ट क्लॉस में पढ़ा भी होगा कि कलर लाइट को अब्जार्ब भी कर सकते है और उसे रिफ्लेक्ट भी करते हैं। इसलिए अगर आप अपने कमरे के लिए डार्क शेड्स को चुनती हैं तो कमरे में पर्याप्त खिड़की आदि होने के बाद भी कमरा डल नजर आता है, वहीं दूसरी ओर अगर कमरे में लाइट व ब्राइट शेड का इस्तेमाल किया जाए तो इससे कमरे में नेचुरल लाइटिंग को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इससे आपका काफी ब्राइटन नजर आता है।मिरर से दें होम डेकोर को नया लुक, 10 स्मार्ट डेकोरेटिंग आइडियाज
सही फ़्लोरिंग
सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन फ़्लोरिंग के जरिए भी कमरे में नेचुरल लाइटिंग को बढ़ाया जा सकता है। आप अपने घर के फर्श पर वुडन, सिरामिक या स्टोन की फ़्लोरिंग करवा सकती हैं। इसे पॉलिश फिनिश करवाना ना भूलें। इससे आपके घर में लाइट अधिक रिफ्लेक्ट होती है। अगर आप फर्श में बदलाव करना नहीं चाहतीं तो ऐसे में कार्पेट का इस्तेमाल करें। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि कमरे का कार्पेट लाइट या न्यूट्रल कलर का ही हो।बेडरूम की दीवारों को सजाएं रोमांटिक अंदाज में
बदलें वॉलस्पेस
अगर आपके लिए संभव है तो आप अपने कमरे में वॉलस्पेस में बदलाव करके भी कमरे को अधिक ब्राइटन कर सकती हैं, साथ ही उसमें नेचुरल लाइटिंग को बेहतर बना सकती हैं। इसके लिए आप कमरे में वॉल पर ग्लॉस ब्लॉक्स को प्राथमिकता दें। यह ग्लॉस ब्लॉक्स ना सिर्फ आपके कमरे को खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि यह लाइट को पूरे कमरे में रिफ्लेक्ट करेंगे। जिससे आपका कमरा नेचुरली ब्राइटन नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें:फोटो की मदद से इस तरह सजाएं अपना आशियाना
बिग विंडो
कमरे में नेचुरल लाइटिंग बढ़ाने का यह भी एक स्मार्ट तरीका है। इसके लिए आप कमरे में छोटी खिड़कियों का इस्तेमाल करने की जगह बिग विंडो लगाएं। यह देखने भी खूबसूरत लगता है। साथ ही इससे कमरा नेचुरली ब्राइटन व ब्यूटीफुल नजर आता है।
हम आशा करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी अपने घर को नेचुरली ब्राइटन कर पाएंगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों