जीवन में बिताए खूबसूरत पलों की साक्षी होती हैं तस्वीरें। पलक झपकते ही यह आपको उन खूबसूरत यादों के गलियारे में ले जाती हैं, जहां पर इन तस्वीरों के जरिए यादों को कैद किया जाता है। शायद यही कारण है कि किसी भी खूबसूरत पल को व्यक्ति अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता है। हर घर में कुछ खूबसूरत तस्वीरों का संग्रह होता ही है। आमतौर पर, हम इन तस्वीरों को किसी अलमारी या ड्राअर में रखते हैं और गाहे-बगाहे ही इन तस्वीरों पर नजर जाती है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके जीवन की अच्छी यादें कभी भी धुंधली ना हो तो ऐसे में आप उन्हें अपनी आंखों के सामने रखें और इसके लिए आप उसे अपने घर को सजाने के लिए इस्तेमाल करें।
यकीनन घर को तस्वीरों से सजाना एक बेहद अच्छा विचार है। आमतौर पर, घर सजाने के चक्कर में हम काफी पैसे खर्च कर देते हैं, लेकिन फिर भी वह पर्सनल टच नहीं मिलता। ऐसे में तस्वीरों की मदद से घर को सजाने से ना सिर्फ आपके पैसों की बचत होती है, बल्कि यह आपके घर को एक अपनत्व का अहसास भी देती हैं। तो चलिए आज हम आपको तस्वीरों की मदद से घर को एक यूनिक लुक देने के आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-
इसे भी पढ़ें:घर को अलग अंदाज़ में है सजाना, सीशेल्स के लें मदद
सजाएं दीवार
फोटो की मदद से दीवार को सजाना यकीनन एक खूबसूरत विचार है। इसके लिए आप कई तरीके अपना सकती हैं। अमूमन महिलाएं कई तस्वीरों का एक कोलार्ज बनाकर दीवार पर सजाती हैं, लेकिन इसके अलावा अगर आप चाहें तो अलग-अलग तस्वीरों को एक दीवार पर हार्ट शेप में लगा सकती हैं या फिर अपनी तस्वीरों का एक वालपेपर बनवाकर उससे भी दीवार को सजाया जा सकता है। इस तरह आप अपने घर की एक दीवार को इन फोटोज के लिए डेडीकेट कर सकती हैं।कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए
छोटी-छोटी चीजें
अगर आप सिर्फ एक ही दीवार पर सभी तस्वीरों को सजाना नहीं चाहतीं तो अलग-अलग तस्वीरों को छोटी-छोटी चीजों पर उकेर सकती हैं। जैसे आप अलग-अलग तस्वीरां की वॉल क्लॉक लेकर उसे अपने बेडरूम में सजाएं। इसी तरह, आप कॉफी मग से लेकर कुशन कवर में इन तस्वीरों को छपवाकर अपने घर को एक यूनिक टच दे सकती हैं।रह रही हैं घर से दूर, तो ऐसे सजाएं अपना कमरा
बनाएं पोर्ट्रेट
वैसे तो आप अलग-अलग साइज की तस्वीरों को अपने होम डेकोर का हिस्सा बना सकती हैं। लेकिन अगर आप अपने लिविंग रूम को एक एलीगेंट टच देना चाहती हैं तो ऐसे में अपनी फैमिली मेंबर्स के खूबसूरत बिग साइज पोर्ट्रेट बनवाकर उसे फ्रेम करके लगाएं। यह देखने में काफी डीसेंट और यूनिक लगता है। इसी तरह, आप किसी एक खास तस्वीर को बड़ा करवाकर उसे पूरी एक दीवार पर बतौर वॉलपेपर लगाएं। यह भी तस्वीर की मदद से घर सजाने का एक डिफरेंट आईडिया है।
इसे भी पढ़ें:छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
दे सिर्फ टच
अगर आप पूरे घर में तस्वीरों की मदद से डेकोरेशन नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में सिंपल तरीके से सिर्फ एक टच दे सकती हैं। इसके लिए आप अपनी टेबल पर एक फ्रेम में तस्वीर लगाकर उसे रखें। इसी तरह, आप कई तस्वीरों को फ्रेम में लगवाकर किसी ड्राअर के उपर रखें। यह आपकी यादों का एक कोना बनेगा, जहां पर आकर आपको यकीनन काफी सुकून मिलेगा।
तो फिर देर किस बात की, अपनी अलमारी में से खूबसूरत तस्वीरें निकालें और उसकी मदद से अपने घर को एक नया रूप दें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों