AC on Rent: रेंट पर भी मिलता है AC! लेने पहले जान लें ये बातें, नहीं तो पड़ सकता है जेब पर भारी

Which AC is best for rented house: क्या आप भी नया एसी खरीदने की जगह रेंट पर एयर कंडीशनर लेने के बारे में सोच रही हैं? तो पहले रुक जाइए और यह आर्टिकल पढ़ लीजिए। क्योंकि, यहां हम ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके हजारों रुपये बचा सकती हैं। 
Is it good to rent an AC

Is it good to rent an AC:गर्मी का मौसम आते ही एसी यानी एयर कंडीशनर की डिमांड भी तेजी से बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हर किसी की चाहत होती है कि एक बटन दबाते ही ठंडी हवा चारों तरफ फैल जाए और मिनटों में गर्मी छू-मंतर हो जाए। लेकिन, एक सच यह भी है कि नया एसी खरीदना हर किसी के बजट में नहीं होता है। एक अच्छा एसी खरीदना सिर्फ एक बार का खर्चा नहीं है, क्योंकि उसके साथ इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस, बिजली का बिल और कई झंझट भी जुड़ जाते हैं। यही वजह है कि आजकल AC on Rent यानी किराए पर एसी लेने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।

किराए पर एसी की बात सुनने में अच्छी और बजट फ्रेंडली लग सकती है, क्योंकि इसके साथ डाउन पेमेंट और न सालाना सर्विसिंग की टेंशन होती है। बस थोड़ी-सी फीस देकर एसी घर लाया जा सकता है और पूरी गर्मी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, यह सुनने में जितना अच्छा लग रहा है क्या उतना होता भी है? अगर आप भी एसी किराए पर लेने के बारे में सोच रही हैं, तो पहले रुक जाएं और कुछ बातें जरूर जान लें।

क्या किराए पर एसी लेना चाहिए?

कंपनी जरूर चेक करें

things in mind before taking ac on rent

किराए पर एसी लेने से पहले उसकी कंपनी जरूर चेक करनी चाहिए। सस्ती डील के लालच में बिल्कुल नहीं आना चाहिए और किराए पर एसी देने वाली कंपनी का रिव्यू और रेप्यूटेशन जरूर चेक करनी चाहिए। ऐसा नहीं करने की वजह से सिर्फ बिजली का बिल नहीं बढ़ेगा बल्कि, आपकी सुरक्षा भी खतरे में आ सकती है।

इसे भी पढ़ें: Split या विंडो AC...कौन-सा है आपके घर के लिए बेहतर? खरीदने से पहले जान लें किसमें कम आता है बिजली का बिल

कितना पुराना है एसी?

किराए पर मिलने वाला एसी अक्सर पुराना और कई बार रिपेयर किया हुआ होता है। ऐसे ज्यादा पुराना एसी बिजली का बिल बढ़ा सकता है। इसलिए, जब भी किराए पर एसी लेने के बारे में सोचें तो यह जरूर पूछें कि एसी कितना पुराना है और उसकी आखिरी सर्विस कब हुई थी।

इनस्टॉलेशन फ्री है या नहीं?

किराए पर एसी लेना तो आसान है, लेकिन इंस्टॉलेशन खूब महंगा पड़ता है। ऐसे में जब भी किराए पर एसी लेने जाएं तो यह जरूर पूछ लें कि इंस्टॉलेशन का चार्ज कौन देगा। क्योंकि, कई बार कंपनियां सस्ती डील तो दे देती हैं लेकिन, छिपे चार्जेस में मोटा इंस्टॉलेशन फीस वसूलती हैं।

प्लान जरूर देखें

एसी कितना और कैसे इस्तेमाल करना है, यह पूरी तरह से यूजर पर डिपेंड करता है। कई लोग मई-जून की तपती गर्मी में ही एसी इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ पूरा सीजन यानी 6 महीने एसी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कोई फिक्सड प्लान नहीं, बल्कि अपनी जरूरत के अनुसार वाला एसी ही किराए पर लें।

मेंटेनेंस का भी रखें ख्याल

rented ac

कई बार हम सिर्फ एसी किराए पर ले लेते हैं और मेंटेनेंस या सर्विसिंग जैसे चार्ज के बारे में भूल जाते हैं। ऐसे में जब भी किराए पर एसी लें तो मेंटेनेंस और सर्विस आदि के बारे में भी जरूर पूछ लें कि वह कौन कराएगा या उसका कितना चार्ज देना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: AC में 1 या 2 टन का क्या होता है मतलब? नए सीजन में खरीदने से पहले जान लें इसके पीछे की वजह

एसी की रेटिंग

एसी किराए पर लेने से पहले उसकी रेटिंग जरूर चेक कर लें। एसी 2 स्टार, 3 स्टार या 5 स्टार है यह चेक करने से आपका बिजली का बिल कंट्रोल हो सकता है। अगर कम रेटिंग का पुराना एसी है तो यह आपका बिजली का बिल डबल या ट्रिपल भी कर सकता है, ऐसे में किराए पर एयर कंडीशनर लेने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP