Split या विंडो AC...कौन-सा है आपके घर के लिए बेहतर? खरीदने से पहले जान लें किसमें कम आता है बिजली का बिल

एसी खरीदने से पहले यह कंफ्यूजन बहुत होता है कि स्प्लिट खरीदा जाए या फिर विंडो। अगर आप भी इस कंफ्यूजन से गुजर रही हैं, तो आइए यहां जानते हैं घर के लिए कौन-सा एसी बेहतर हो सकता है और किसमें बिजली का बिल कम आता है। 
Split AC Vs Window AC which ac consumes less electricity

उत्तर भारत में अप्रैल के महीने की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। आजकल गर्मी का मौसम बाद में शुरू होता है, लोगों के घर एसी पहले चल जाता है। यही वजह है कि गर्मी शुरू होते ही बाजारों में भी एसी की डिमांड तेज हो जाती है। जब भी एसी लेने की बात आती है तो सबसे पहला सवाल लोगों के मन में यह आता है कि स्प्लिट एसी लें या विंडो एसी।

स्प्लिट एसी और विंडो एसी, दोनों की अपनी खूबियां और कमियां होती हैं। ऐसे में आपका एक गलत चुनाव सिर्फ जेब पर भारी नहीं पड़ता है, बल्कि बिजली का बिल भी बेहिसाब बढ़ा सकता है। आजकल लोग ट्रेंड को फॉलो करते हुए स्प्लिट एसी ज्यादा खरीदते हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि विंडो एसी खराब है या उसमें कमियां हैं।

क्या विंडो एसी और स्प्लिट एसी में है कोई अंतर?

difference between window or split  ac

विंडो एसी और स्प्लिट एसी में सिर्फ डिजाइन या लुक्स का नहीं, बल्कि कमरे को ठंडा करने की क्षमता, बिजली की खपत, रखरखाव और कीमत का भी अंतर होता है। कई लोग सिर्फ ब्रांड या डिस्काउंट देखकर एयर कंडीशनर खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में वह पछताते रह जाते हैं। ऐसे में अगर आप एसी खरीदने जा रहे हैं तो अपने घर की जरूरत और जेब दोनों का ख्याल रखना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें: AC में 1 या 2 टन का क्या होता है मतलब? नए सीजन में खरीदने से पहले जान लें इसके पीछे की वजह

विंडो या स्प्लिट...कौन-से एसी में आता है ज्यादा बिजली का बिल?

ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि विंडो एसी के मुकाबले स्प्लिट एसी ज्यादा बिजली खाता है। लेकिन, यह पूरी तरह से गलत है। दरअसल, स्प्लिट एसी में इनवर्टर की तकनीक होती है, जो बिजली बचाने में मदद करती है। वहीं विंडो एसी में बहुत कम ही इनवर्टर मॉडल देखने को मिलता है, जिसकी वजह से यह ज्यादा बिजली की खपत करता है।

एक सामान्य विंडो एसी में कूलिंग बढ़ाने के लिए जब टेम्प्रेचर कम किया जाता है, तो उसका असर कंप्रेसर पर पड़ता है। जब-जब कंप्रेसर पर ज्यादा असर पड़ता है, तब-तब बिजली की खपत ज्यादा होती है। वहीं, स्प्लिट एसी में इनवर्टर की तकनीक होती है, जो रूम टेंपरेचर के हिसाब से कूलिंग को कंट्रोल कर लेता है और बिजली का बिल कम करने में मदद करता है।

ऐसे में अगर आप बिजली के बिल पर कंट्रोल करना चाहते हैं तो स्प्लिट एसी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, एसी ट्रेंड देखकर नहीं, अपने घर के अनुसार लगवाना चाहिए।

आपके घर के लिए कौन-सा एसी होगा बेहतर?

which ac consumes less electricity

एसी लेते समय अपने घर की बनावट को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। आप जिस कमरे में एसी लगवाना चाहते हैं, उसका साइज ध्यान में रखकर ही एसी खरीदें। जी हां, अगर आपका रुम छोटा है और उसमें खिड़की मौजूद है तो विंडो एसी लगवाया जा सकता है। ऐसे में आपको अलग से तोड़फोड़ की जरूरत नहीं होगी और आसानी से कमरा ठंडा भी हो पाएगा।

इसे भी पढ़ें: Inverter AC या Non Inverter AC...घर के लिए क्या बेहतर? जानिए कितनी होती है कीमत और कौन खाता है ज्यादा बिजली

वहीं, अगर आपका कमरा बड़ा है या आप लिविंग एरिया में एसी लगवा रहे हैं, तो स्प्लिट एसी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्प्लिट एसी आसानी से बड़ा कमरा ठंडा कर पाता है और इन्वर्टर तकनीक की मदद से टेम्पेरचर कंट्रोल करके बिजली की बचत कर पाता है। हालांकि, स्प्लिट और विंडो एसी की कीमतों में अंतर होता है और इसके पीछे की वजह यह है कि स्प्लिट एसी के साथ एक आउटडोर यूनिट आता है जो इसकी कीमत में इजाफा करता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP