herzindagi
image

Reduce Your AC Bill: गर्मी में नहीं बढ़ेगा बिजली का बिल अगर इस मोड पर चलाएंगे AC, कमरा भी रहेगा ठंडा-ठंडा

Ways to Reduce Your AC: अभी से ही गर्मी ने सभी का बुरा हाल कर दिया है। मौसम इतना गर्म हो जाता है कि AC की हवा खाए बिना सुकून नहीं मिलता है। हालांकि, AC का ज्यादा चलना बिजली के बिल पर भारी पड़ जाता है। अब इस बिल को कम करने के लिए क्या करना चाहिए, चलिए आपको बताएं।
Editorial
Updated:- 2025-04-11, 17:40 IST

Tips to Reduce AC Electricity Bill: इस समय आप दोपहर में बिल्कुल बाहर नहीं निकल सकते हैं। इसका कारण है भीषण गर्मी। अप्रैल के शुरुआत में ही तापमान 38-40 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने लू और भीषण गर्मी होने का अनुमान भी पहले ही लगा दिया था। इसी के चलते एलर्ट्स शुरू हो गए।

यह गर्मी ऐसी है कि पंखे के नीचे या कूलर के सामने भी आपको आराम नहीं मिलता। जब तक एयर कंडीशनर की कूल-कूल हवा आपके शरीर पर न लगे, तब तक आपको सुकून नहीं मिलता।

अब एसी को पूरा दिन नहीं चलाया जा सकता है। अगर एसी 4-5 घंटे भी चल जाए, तो उसका अच्छा-खासा बिल आ जाता है। अब हर महीने चार से पांच हजार का बिल ऊपर से देना हर किसी की जेब पर भारी पड़ सकता है। मगर क्या आपको पता है कि एसी की सेटिंग में थोड़े से बदलाव करने से आपका बिल भी कम होगा और कमरा ठंडा भी रहेगा!

जी हां, एसी की सेटिंग में एक मोड ऐसा होता है जो न सिर्फ गर्मी को कम करता है, बल्कि एनर्जी सेविंग मोड की तरह काम करता है और कमरा ठंडा भी रखता है।

आइए इस लेख में जानते हैं एसी की उस सेटिंग के बारे में जिससे आपका बिल होगा कम और कमरा रहेगा एकदम ठंडा।

कम बिजली जलाने वाली AC की सेटिंग-

Dry Mode vs Cool Mode AC

  • इस सेटिंग के बारे में कम ही लोग बताते हैं। इससे एनर्जी की खपत कम होती है। अगर आप एसी को ड्राई मोड पर कर दें, तो आप महीने में अपने बिजली के बिल में भारी रिडक्शन देख सकते हैं।
  • एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि एसी का टेंपरेचर 26-27 डिग्री पर होना चाहिए। इससे बिजली की खपत भी होती है और कमरा ठंडा होता है। मगर एयर कंडीशनर में ड्राई मोड कूलिंग मोड की तुलना में कम पावर की खपत करता है।

इसे भी पढ़ें: AC का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है, तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं

कैसे काम करती है AC में ड्राई मोड की सेटिंग-

  • इसे ड्राई मोड या डीह्यूमिडिफिकेशन मोड भी कहते हैं। इसका काम होता है हवा के मॉइश्चर को कम करना। जब ह्यूमिडिटी कम होती है, तो गर्म हवा अपने आप कम होती है और कमरा ठंडा रहता है। इससे फैन और कंप्रेसर स्पीड में कमी आती है, जिससे इवैपोरेटर कॉइल को मॉइश्चर कंडेंस करने में आसानी होती है।
  • ड्राई मोड एक्टिवेट होते ही एसी कमरे की गर्म हवा को खींचता है। यह हवा कॉइल से गुजरती है और मॉइश्चर को कंडेंस करके पानी की बूंदों में बदलती है।
  • इसी के चलते फैन की स्पीड और कंप्रेसर कम होता है और कॉइल लंबे समय तक ठंडी रहती है। इससे ड्राई हवा सर्कुलेट होकर कमरे में पहुंचती है और कमरा ठंडा करती है।

ड्राई मोड एनर्जी सेव करने में कैसे मद करता है-

How to Use AC Dry Mode for Saving Energy

  • जैसे की हमने आपको बताया कि जब आप AC को ड्राई मोड पर चलाते हैं, तो यह कूलिंग मोड की तुलना में कंप्रेसर का कम इस्तेमाल करता है।
  • कूलिंग मोड में, कंप्रेसर को तापमान कम करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसमें फैन भी धीमी स्पीड से चलता है, जिससे बिजली की खपत और कम हो जाती है।
  • ड्राई मोड तब सबसे अच्छा काम करता है जब मौसम में नमी ज्यादा हो। यह तापमान को ज्यादा नहीं गिराता, लेकिन कमरा फिर भी ठंडा रहता है।

ड्राई मोड को कब तक चालू रखना चाहिए?

  • ड्राई मोड क्योंकि हवा से नमी को खींचने में मदद करता है, इसलिए यह ध्यान रखा जाना जरूरी है कि इसे दिन में कितनी देर तक चालू किया जाना चाहिए।
  • ड्राई मोड पर एसी को कभी भी पूरा-पूरा दिन न चलाएं। इसे एक बार में दो घंटा चलाएं। ड्राई मोड बिजली की खपत कम करने के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन इसे बहुत देर तक नहीं चलाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: एसी बिल कैलकुलेशन: जानिए 1 घंटे एसी चलाने पर कितना आता है बिल

कैसे यूज करें DRY MODE?

How to use dry mode

  • अपने एसी रिमोट या फिर कंट्रोल पैनल पर आपको ड्राई मोड का आइकन दिखेगा। अगर आपको लिखा हुआ न दिखे, तो आप सेटिंग में वॉटर ड्रॉपलेट का सिंबल देख सकते हैं।
  • कुछ एसी में मैनुअली ह्यूमिडिटी लेवल सेट किया जाता है। अगर आप भी मैनुअली चेंज कर सकते हैं, तो अपने प्रिफ्रेंस के हिसाब से इसे सेट कर सकते हैं।

आप भी ड्राई मोड पर एसी चलाकर बिजली का बिल कम कर सकते हैं और कमरे को ठंडा रख सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।