Tips to Reduce AC Electricity Bill: इस समय आप दोपहर में बिल्कुल बाहर नहीं निकल सकते हैं। इसका कारण है भीषण गर्मी। अप्रैल के शुरुआत में ही तापमान 38-40 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने लू और भीषण गर्मी होने का अनुमान भी पहले ही लगा दिया था। इसी के चलते एलर्ट्स शुरू हो गए।
यह गर्मी ऐसी है कि पंखे के नीचे या कूलर के सामने भी आपको आराम नहीं मिलता। जब तक एयर कंडीशनर की कूल-कूल हवा आपके शरीर पर न लगे, तब तक आपको सुकून नहीं मिलता।
अब एसी को पूरा दिन नहीं चलाया जा सकता है। अगर एसी 4-5 घंटे भी चल जाए, तो उसका अच्छा-खासा बिल आ जाता है। अब हर महीने चार से पांच हजार का बिल ऊपर से देना हर किसी की जेब पर भारी पड़ सकता है। मगर क्या आपको पता है कि एसी की सेटिंग में थोड़े से बदलाव करने से आपका बिल भी कम होगा और कमरा ठंडा भी रहेगा!
जी हां, एसी की सेटिंग में एक मोड ऐसा होता है जो न सिर्फ गर्मी को कम करता है, बल्कि एनर्जी सेविंग मोड की तरह काम करता है और कमरा ठंडा भी रखता है।
आइए इस लेख में जानते हैं एसी की उस सेटिंग के बारे में जिससे आपका बिल होगा कम और कमरा रहेगा एकदम ठंडा।
इसे भी पढ़ें: AC का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है, तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं
इसे भी पढ़ें: एसी बिल कैलकुलेशन: जानिए 1 घंटे एसी चलाने पर कितना आता है बिल
आप भी ड्राई मोड पर एसी चलाकर बिजली का बिल कम कर सकते हैं और कमरे को ठंडा रख सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।