How To Reduce Electricity Bill: आमतौर पर सर्दी की अपेक्षा गर्मी में ज्यादा बिल आता है। ऐसे में हम सभी को हमेशा यह लगता है कि गर्मी के मौसम में हम कूलर, पंखा और ईजी का इस्तेमाल करते हैं, तो इसकी वजह से बिल अधिक आता है। वहीं कई बार तो ऐसी सिचुवेशन देखने को मिलती है कि केवल पंखा और फ्रिज चलाने मात्र से हजारों का बिल आ जाता है। अगर आप बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं और इसे कम कैसे करें इसका उपाय ढूंढ रहे हैं, तो आप बिजली विभाग कर्मचारी जयसिंह के बताए गए तरीकों को अपना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको उन उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
अगर आपके घर में 100 वाट वाला बल्ब एक सिंगल बल्ब भी लगा है, तो उसे तुरंत बदल दें। इसके साथ ही अगर पुराना सीएफएल भी लगा है, तो उसे तुरंत हटाकर LED लाइट्स का इस्तेमाल करें। ये लाइट्स बहुत कम बिजली खपत करने के साथ लंबे समय तक चलते हैं। बता दें, कि LED लाइट्स का इस्तेमाल करके आप 50-70 प्रतिशत तक बिजली बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- गीजर के इस्तेमाल से बढ़ गया है बिजली का बिल, आज ही गांठ बांध लें ये बातें
अगर आपके पूरे घर में बल्ब, पंखा, फ्रिज और ईजी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, तो कोशिश करें कि जिस इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस का यूज नहीं है। उन्हें तुरंत बंद करें। साथ ही स्मार्ट पावर स्ट्रिप्स का उपयोग करने से आप सभी इलेक्ट्रॉनिक्स को एक साथ बंद कर सकते हैं। जैसे ही आप पावर स्ट्रिप बंद करेंगे, सभी उपकरण पूरी तरह से ऑफ हो जाएंगे।
अक्सर लोग उपकरणों को चालू छोड़ देते हैं, जैसे कि टीवी, माइक्रोवेव या लैपटॉप का स्विच। बता दें कि इन्हें स्टैंडबाई मोड में छोड़ने से भी बिजली खपत ज्यादा होती है। इन उपकरणों को पॉवर ऑफ करना एक अच्छा अभ्यास हो सकता है।
अगर आप एयर कंडीशनर या फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं, तो इन्हें कम टेम्पेचर पर सेट करने से ज्यादा बिजली खपत होती है। एयर कंडीशनर को 24-26°C और फ्रीजर को -18°C पर सेट करें। इससे लाइट बचती है और बिल भी कम आता है। इसके साथ ही अगर आपके पास सौर पैनल लगाने की सुविधा है, तो इसे गैरेज, छत या बाहरी जगहों पर इंस्टॉल करें। सौर पैनल से दिन भर सूर्य की ऊर्जा का उपयोग करके आप अपने इलेक्ट्रॉनिक्स को चला सकते हैं और आपकी बिजली खपत कम हो जाएगी।
आज के समय अधिकतर लोग स्मार्ट और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें शामिल टीवी, लैपटॉप और मोबाइल फोन में पावर-सेविंग मोड होता है। इन मोड का उपयोग करने से ऊर्जा की खपत ज्यादा होने से बचा सकते हैं। इससे बैटरी ज्यादा समय चलेगी और आपको जल्दी फोन चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- फ्रिज का ऐसे करें देखभाल, इन गलतियों से बढ़ सकते हैं खर्चे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।