फ्रिज आपको हर घर में आसानी से देखने को मिल जाएगा। यह खाने को लंबे समय तक फ्रेश और स्टोर करने में काफी मदद करता है। इसलिए इसका इस्तेमाल लगभग हर घरों में होता ही है। गर्मी के मौसम में तो फ्रिज का जबरदस्त इस्तेमाल होता है और लोग इसकी अच्छी तरह देखभाल भी करते हैं। वहीं, सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग फ्रिज के रखरखाव में थोड़ी बहुत लापरवाही कर देते हैं, जिससे इसकी कार्यक्षमता प्रभावित हो जाती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक सही तरीके से काम करे, तो आपको ठंड के मौसम में भी इसकी अच्छी केयर करनी होगी। साथ ही, आपको इसके रखरखाव में कुछ गलतियों से भी बचने की जरूरत है। सर्दियों में फ्रिज की सही देखभाल न केवल उसकी उम्र बढ़ाती है, बल्कि बिजली के खर्च को भी कम करती है। इस आर्टिकल में बताए गए आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने फ्रिज को बेहतरीन स्थिति में रख सकते हैं और अनावश्यक खर्चों से बच सकते हैं।
हीटर और फ्रिज के बीच बनाएं दूरी
सर्दियों में अक्सर लोग अपने घर को गर्म रखने के लिए रूम हीटर का यूज करते हैं। कपकपाती ठंड से राहत दिलाने के लिए हीटर फायदेमंद तो है, पर कुछ चीजों के लिए यह खतरनाक भी होता है। इस लिस्ट में फ्रिज भी शामिल है। हीटर को घर में कभी गलती से भी फ्रिज के पास न रखें। हीटर से निकलने वाली गर्मी फ्रिज के कंप्रेसर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। आपका फ्रिज खराब भी हो सकता है।
फ्रिज की नियमित रूप से करें साफ-सफाई
सर्दियों के मौसम में सभी के घरों में फ्रिज का इस्तेमाल काफी कम हो जाता है, पर इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप इसकी सफाई करना ही छोड़ दें। आप फ्रिज का इस्तेमाल करें या न करें आपको सर्दी में भी नियमित रूप से इसकी साफ-सफाई करना बेहद जरूरी है। फ्रिज के अंदर से बासी खाने व खराब टाइम को हटा दें। फ्रिज में ज्यादा सामान रखने से बचें।
इसे भी पढ़ें-फ्रिज की रबड़ में जम गई है गंदगी, इन आसान तरीकों से मिनटों में करें चकाचक
सर्दियों में न करें फ्रिज को बंद
ठंड की वजह से इस मौसम में नेचुरली खाने की चीजें लंबे समय तक फ्रेश रहती हैं। ऐसे में, कुछ लोग बिजली बचाने के लिए भी फ्रिज को ऑफ कर देते हैं, जो बिल्कुल सही तरीका नहीं है। फ्रिज को लंबे समय तक बंद रखने से इसका कंप्रेसर जाम हो सकता है। इसलिए इसे कभी भी लंबे समय तक के लिए बंद न करें।
इसे भी पढ़ें-फ्रिज में आ रही तेज स्मेल,इस एक ब्रेकफास्ट डिश से मिनटों में करें दूर
वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल जरूरी
कई जगहों पर वोल्टेज ऊपर-नीचे होते रहता है। ऐसे में, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को बिना वोल्टेज स्टेबलाइजर के काफी खतरा रहता है। आपको फ्रिज के लिए भी वोल्टेज स्टेबलाइजर का यूज करना बेहद जरूरी है। यह वोल्टेज को स्टेबल रखता है, जिसकी वजह से फ्रिज पर फ्लक्चुऐशन का असर नहीं होगा और आप बेफिक्र होकर इसका इस्तेमाल करते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें-सर्दियों में किस टेंपरेचर पर रखना चाहिए फ्रिज, जानें आपके रेफ्रिजरेटर से जुड़े हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों