पिछले कुछ दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। हालात ऐसे हैं कि अब कूलर से भी आराम नहीं मिल पा रहा है। मई से जुलाई तक का महीना लोगों को गर्मी से बहुत ज्यादा सताने वाला है। ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने का भी मन नहीं होता है। लेकिन कमरे में पूरी दिन कूलर के आगे गुजारना भी बहुत मुश्किल है, क्योंकि कूलर की हवा की वजह से कमरे में बहुत उमस होने लगी है।
ज्यादा उमस होने की वजह से शरीर चिपचिपा होने लगता है और कमरे में रहने का भी मन नहीं करता। अगर आप भी कूलर की हवा से कमरे में हो रही उमस से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जिससे कूलर की हवा से आपका कमरे में उमस नहीं होगी।
कमरे से उमस कैसे खत्म करें? (How to Control the Humidity in Room)
पहला तरीका-कूलर से हो रही उमस के कारण रात में नींद आना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में कई लोग पूरी रात बस करवट ही बदलते रह जाते हैं। ऐसे लोगों को उमस खत्म करने के लिए सबसे पहले कमरे से कूलर को बाहर रखना चाहिए। कूलर को या तो आप खिड़की से बाहर की तरफ रखें या दरवाजे के बाहर रखें।
इससे कमरे में हो रही गर्मी से होने वाली उमस कम हो जाएगी। कमरे में कूलर चलाने से उमस इसलिए होती है, क्योंकि कमरे की गर्माहट बस बंद कमरे में ही घूमती रहती है। गर्मी ज्यादा होने और कूलर से निकल रहा पानी, हवा में नमी बना देता है, जिससे कमरे में आपको चिपचिपा जैसा अहसास होता है।
इसे भी पढ़ें- कूलर का पानी हर 2 दिन में दिखने लगता है गंदा, तो फॉलो करें ये हैक्स
बंद कमरे से उमस कैसे दूर करें? (How To Get Rid of Humidity in Closed Room)
दूसरा तरीका-अगर कूलर कमरे से बाहर नहीं रख सकते हैं। कूलर में पानी वाला पंप बंद कर दें। आपको केवल कूलर का पंखा ही चलाना होगा। क्योंकि कूलर से निकल रहा पानी ही कमरे में उमस बनाता है। अगर आपके कमरे में खिड़की नहीं है और कमरा पूरी तरह से बंद है, तो आपको कूलर बिना पानी के चलाना चाहिए। इससे कमरे में उमस नहीं बनेगी।
तीसरा तरीका- कमरे से उमस खत्म करने के लिए आप कूलर के साथ पंखा जरूर चलाएं और खिड़की खुली रखें। इससे कमरे में उमस कम होगी और आपको चिपचिपा जैसा अहसास नहीं होगा। क्योंकि पंखे से कूलर की पानी वाली हवा कमरे में चारों तरफ फैल जाएगी।
इसे भी पढ़ें- चिलचिलाती गर्मी में पुराना खटारा कूलर भी देगा AC जैसी हवा, बस फॉलो करें ये 3 टिप्स
कमरे में उसम से छुटकारा कैसे पाएं? (How Can I Make My Room Humidity Free)
चौथा तरीका- कूलर से कमरे में हो रही उमस कम करने के लिए आप एडजेस्ट फैन भी चला सकते हैं। अगर आपके कमरे में कोई खिड़की नहीं है, तो किचन में एडजेस्ट फैन लगवा लें। इससे कमरे में हो रही उमस एडजस्ट फैन की मदद से कमरे से बाहर चली जाएगी।
पांचवा तरीका- कमरे में उमस कम करने के लिए आप कूलर के एक तरफ के दरवाजे को खुला रख सकते हैं। कूलर में जहां से आप पानी भरते हैं, उस तरफ के दरवाजे पर लगे पाइप को हटा कर आप कूलर के बीच में कर दें, ताकी पानी बाहर की तरफ न गीरे। कूलर का एक तरफ का दरवाजा खुला रखने पर, कमरे में उमस कम होगी। साथ ही, कूलर बाहर की हवा को खींचकर आपके कमरे में फेकेगा, जिससे आपको चिपचिपाहट से राहत मिलेगी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों