Gardening Tricks: घर के अंदर या बाहर पेड़-पौधे लगाने से खूबसूरती बढ़ने के साथ इनका हमारे स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। साथ ही, इनसे आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है। ऐसे में हर इंसान को अपने घर में एक छोटा सा गार्डन जरूर बनाना चाहिए। जिसमें आप तरह-तरह के रंग बिरंगे फूल और सब्जियां लगा सकती हैं। जिनको देखकर आपका मन बेहद प्रसन्न होगा, लेकिन कुछ लोग सीमित जगह की वजह से ज्यादा प्लांट्स नहीं लगा पाते हैं। आपके साथ भी अगर ऐसी ही दिक्कत है, तो आपको खुद को अब निराश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दरअसल, आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप एक ही गमले में दो तरह के पौधे लगा सकती हैं। इससे आपके गमलों की बचत होने के साथ आप कम जगह में ज्यादा प्लांट्स उगा सकेंगी। आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ आसान सी ट्रिप्स देने जा रहा हैं। जिनको आप एक बार जरूर अपनाकर देखें।
जब भी आप एक ही गमले में दो तरह के पौधे लगाएं। उसके लिए हमेशा ये ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, कि आपका गमला बड़े आकार का होना चाहिए। आपके गमले का साइज करीब 14 से 16 इंच का होना चाहिए, क्यूंकि दो प्लांट्स के लिए जगह भी ज्यादा होनी चाहिए। ताकि उनकी जड़ों को फैलने और पौधों की गुड़ाई के लिए अच्छी तरह जगह मिल सके। तभी आप एक गमले में दो तरह के पौधे उगा सकती हैं।
ये भी पढ़ें : गार्डनिंग के दौरान जिप लॉक बैग का कुछ इस तरह करें इस्तेमाल
एक ही गमले में दो तरह के पौधे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो दोनों एक की तरह की केयर वाले होने चाहिए। यानि उनका धूप, मिट्टी, पानी, कटाई और खाद आदि सबकी जरूरत एक ही तरह की होनी चाहिए। अलग होने पर आपके दोनों पौधे सूख जाने का खतरा बना रहेगा।
यदि आप एक गमले में दो प्लांट्स लगा रहीं हैं, तो ऐसे होने चाहिए जिनकी हाइट ज्यादा न बढ़ती हो। दरअसल, इनकी देखभाल भी एक जैसी होती है। ऐसे में आप जब भी एक गमले में दो तरह के प्लांट्स लगाएं तो उसकी ऊंचाई का विशेष ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें : गार्डनिंग के इन चार कामों को आसान बनाती है चीनी, जान लें आप भी
हर पौधे में अलग-अलग तरह की खाद का इस्तेमाल होता है। ऐसे में आप यदि एक गमले में दो पौधे लगा रहीं, तो आपको हमेशा एक ही तरह की खाद वाले पौधों का सिलेक्शन करने की जरूरत है।
इस तरह के गमलों में मिट्टी का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। डबल पौधे वाले गमले में आपको पतली मिट्टी रखनी होती है। इससे पौधे की जड़ों को फैलने में दिक्क्त नहीं होती है, क्यूंकि मिटटी टाइट होने से कोई भी प्लांट ग्रोथ नहीं करेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।