नर्सरी से घर लाने के बाद आपकी इन गलतियों की वजह से सूख जाते हैं हरे-भरे पौधे

अगर आप बगीचा बनाने के लिए नर्सरी से पौधा खरीद कर लाती हैं। बता दें प्लांट की पॉटिंग करते समय ध्यान रखें कि पॉलीथीन से निकालते वक्त उनकी जड़े न टूटें, जिस वजह कुछ ही दिन में पौधा सूख जाता है।
image

क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है। नर्सरी में दिखने वाला हरा-भरा हेल्दी पौधा घर लाते ही क्यों बेकार हो जाता है। हम में से अधिकतर लोग बगीचा बनाने के लिए नर्सरी से छोटे प्लांट खरीदकर लाते हैं। लेकिन घर लाते ही ये सूख जाते हैं, जिससे काफी नुकसान होता है। अगर आपके साथ भी यह समस्या होती है, तो बता दें कि इसके पीछे का कारण हमारे द्वारा की जाने वाली गलतियां हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि नर्सरी से पौधा लाने के बाद क्या नहीं करना चाहिए।

पौधा लगाते समय ध्यान रखें ये बातें

nursery plants care tips for healthy plants

  • नर्सरी में बिकने वाले पौधे ज्यादातर प्लास्टिक के बैग में लगे होते हैं, जिसकी वजह से लोग इन्हें घर लाकर गमले में लगाते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो बता दें, कि प्लांट की रि-पॉटिंग 4-5 दिन के बाद करें। कई बार पौधे तुरंत बदले हुए वातावरण में ढल नहीं पाते और वह सूख जाते हैं।
  • पौधों को पॉलीथीन से निकालते वक्त खास ध्यान रखें कि उसकी जड़ न टूटे, नहीं तो पौधे मुरक्षा जाएगा। पौधों को जब भी गमले में लगाएं, तो नर्सरी बैग को सावधानी से फाड़े। ट्रांसप्लांट करने के 7-8 दिन के बाद इन्हें उस जगह पर रखें, जहां हल्की धूप और छांव मिल सकें।

इसे भी पढ़ें-क्या चावल धोने के बाद आप भी फेंक देती हैं पानी? जानें इसके फायदे

गमले का सही करें चुनाव

Common indoor plant mistakes

पौधों को गमलों में ट्रांसफर करते समय सही गमले का चुनाव करना जरूरी है ताकि जड़ों को पर्याप्त जगह मिल सकें। अगर आपने नर्सरी से मीडियम साइज का पौधा चुना है, तो उसे लगाने के लिए थोड़ा बड़ा गमला चुनें ताकि इन्हें कुछ दिन के बाद ट्रांसप्लांट करने की जरूरत न पड़ें।

मिट्टी का रखें खास ख्याल

प्रकृति में पाए जाने वाले पौधों को अलग-अलग मिट्टी की जरूरत होती है। ऐसे में जब भी आप पौधे की खरीदारी करें, तो इसके बारे में माली से जरूर पूछें कि किस प्रकार की मिट्टी इस पौधे के लिए सही रहेगी। इसके अलावा पौधों को हमेशा मुलायम मिट्टी में लगाएं क्योंकि हार्ड मिट्टी पौधों की जड़ों को फैलने में दिक्कत देता है।

खाद का करें छिड़काव

Common indoor plant  care tips

पौधे को मिट्टी में लगाने से पहले उसमें खाद का जरूर मिलाएं। नर्सरी से लाए गए पौधे को लगाते समय सॉफ्ट यानी केमिकल फ्री खाद डालें क्योंकि यहां पर अधिकतर पौधे केमिकल फ्री होते हैं। पौधों में केमिकल खाद भूलकर भी न डालें।

इसे भी पढ़ें-घर ही नहीं बागवानी के लिए भी फायदेमंद है विनेगर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP