फेंकने के बजाय अनार के छिलके से ऐसे तैयार करें खाद, ठंड के मौसम में हेल्दी रहेंगे प्लांट

How To Make Pomegranate Peel Fertilizer: अक्सर हम सभी अनार को छीलने के बाद उसके छिलके को बेकार समझ कर कूड़ेदान में डाल देते हैं। लेकिन आप इसका इस्तेमाल पौधों के पोषक तत्व देने के लिए कर सकती हैं। यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप अनार के छिलके का उपयोग अपने बगीचे में किस प्रकार कर सकती हैं।
image

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी लोग फल का सेवन करते हैं। लेकिन इससे निकलने वाले बीज और छिलके को अक्सर लोग बेकार समझकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं। लेकिन बता दें कि आप इसका सही इस्तेमाल कर बगीचे में लगे पौधों को स्वस्थ रखने के लिए उपयोग कर सकती हैं। सेब, अमरूद को अधिकतर लोग बिना छिले खा लेते हैं। लेकिन अनार एक ऐसा फल है, जिसे छीलकर उसके अंदर से बीज निकाले जाते हैं।

इसके बाद उसके छिलके को फेंक देते हैं। लेकिन आज इसका इस्तेमाल खाद और पेस्टिसाइड स्प्रे बनाने के लिए कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अनार के छिलके को बगीचे में कितने प्रकार से इस्तेमाल कर सकती हैं।

अनार के छिलके से बनाएं खाद

How to make fertilizer with pomegranate peel

हम सभी अपने पौधे के लिए बाजार से खाद खरीद कर लाते हैं। लेकिन आप बिना पैसे खर्च किए अनार के छिलके से नेचुरल खाद बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए अनार के छिलके को गोबर खाद के साथ मिक्स करके ढककर रख दें। एक सप्ताह पूरा होने के बाद खाद को आप पौधे में डाल सकते हैं। ध्यान रखें कि खाद बनाते वक्त उसे बीच-बीच में चलाते रहे।

इसे भी पढ़ें-बेकिंग सोडा के 4 हैक्‍स की मदद से आप भी अपने गार्डन में पौधों को रख सकती हैं हरा भरा

छिलके को सुखाकर बनाएं पाउडर फर्टिलाइजर

Anar ke chhilke se khad kaise banayen

अनार के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर पौधे में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए छिलकों को इकट्ठा कर उसे धूप में सुखाएं। इसके बाद ग्राइंडर में डालकर मिक्स करें। पीसने के बाद इसे एयर टाइट कंटेनर में भरकर रखें। साथ जब पौधों को खाद देने की जरूरत पड़े, तो उस समय आप मिट्टी की गुड़ाई कर उसमें पाउडर को डालकर मिक्स करें।

बनाएलिक्विड फर्टिलाइजर

how to make liquid fertilizer with pomegranate peel

अनार के छिलकों का इस्तेमाल पत्तियों पर छिड़कने के लिए घोल बनाने में भी किया जा सकता है। स्प्रे बनाने के लिए एप्सम सॉल्ट, अंडे के छिलके और पानी डालकर मिक्स करें। अनार के छिलके, अंडे के छिलके का पाउडर और एप्सम सॉल्ट को आधा लीटर पानी में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

कुछ समय बाद समय-समय पर पौधों पर लगाते रहें। इस घोल को दो या तीन दिन तक सावधानी से लगाया जा सकता है। साथ ही छिलकों को कद्दूकस कर लें, फिर थोड़ा पानी डालें। जब गाढ़ापन प्यूरी जैसा हो जाए, तो इसे 1:5 के अनुपात में पानी से पतला करें और फूलों को घर पर बने पोषक उर्वरक से पानी दें।

इसे भी पढ़ें-मिर्च के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

कीड़ों को दूर करने में करता है मदद

खाद के अलावा आप इसका इस्तेमाल कीटों को दूर करने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए पौधों के चारों ओर अनार के छिलके लपेटने से मिट्टी से उत्पन्न होने वाले जीवाणु और फफूंद संक्रमण को दूर रखने में मदद मिलती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट
हरजिन्दगी के साथ।


Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP