herzindagi
How to make vermicompost at home

Gardening Hacks: गोबर से घर पर कैसे बनाएं पौधों के लिए खाद? सिर्फ 10 रुपये में हो जाएगा काम  

घर पर जिन चीजों को खराब समझ कर फेंक दिया जाता है, वही चीजें आपके पौधों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती हैं। इस खाद से गमले में लगे फूल के पौधे भी हरे-भरे हो जाएंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-29, 12:55 IST

How to Make VermiCompost| गार्डनिंग का पहला रूल यही है कि आप अपने पौधों को भरपूर न्यूट्रिएंट्स दें। जिस तरह न्यूट्रिएंट्स वाला खाना हमारे लिए अच्छा होता है वैसे ही खाद और मिट्टी की क्वालिटी पौधों के लिए जरूरी होती है। क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि नर्सरी से लाने के बाद पौधे उतने हरे-भरे और फूल देने वाले नहीं रहे हैं जितने पहले थे? पौधों की केयर की जाए तो वो बहुत ही अच्छा रिजल्ट देते हैं और जरूरी नहीं कि इसके लिए केमिकल फर्टिलाइजर ही इस्तेमाल किए जाएं। 

आप घर पर भी गोबर की मदद से वर्मी कम्पोस्ट बना सकती हैं जिसके इस्तेमाल से गार्डन में मोगरे और गुलाब जैसे फूलों की बहार आ जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से कम से कम दाम में आप बेहतर क्वालिटी की खाद बना सकती हैं। 

जिस तरह का मौसम चल रहा है, उसमें कम्पोस्ट जल्दी भी बनेगा और ज्यादा असरदार भी होगा। इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें बहुत ही आसानी से मिल जाएंगी। अगर आपको ताजा गोबर कहीं से नहीं मिल रहा है, तो आप गोबर के कंडे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

creating compost at home

इसे जरूर पढ़ें- पौधों के लिए वर्मीकम्पोस्ट खरीदने से पहले माली के ये टिप्स जरूर फॉलो करें

वर्मीकम्पोस्ट बनाने के लिए किन चीजों की होगी जरूरत? (Vermicompost Making Process) 

  • पानी
  • गोबर
  • बोरी
  • मिट्टी और थोड़ी सी रेत
  • केंचुए
  • वीड बायोमास 
  • बड़ी प्लास्टिक की बाल्टी या फिर सीमेंट टैंक
  • आस-पास से इकट्ठा की गई पत्तियां और लकड़ियां
  • किचन का बायोडिग्रेडेबल वेस्ट

हो सकता है कि सामान की लिस्ट देखकर आपको लगे कि ये आसानी से मिलने वाला सामान नहीं है, लेकिन सिर्फ वीड बायोमास ही आपको बाहर से खरीदना होगा बाकी सब कुछ आसानी से घर पर उपलब्ध होता है। 

compost and its process

कैसे घर पर बनाएं वर्मी कम्पोस्ट? (How to make vermicompost from cow dung at home)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गहरी बाल्टी या कॉन्क्रीट का टैंक साफ करना होगा। हां, कुछ लोग जमीन में गड्ढा कर या फिर मिट्टी के बर्तन में भी इसे बनाते हैं, लेकिन आप जो भी चुनें ध्यान रखें कि वो गहरा हो और उसमें ज्यादा स्पेस रहे। 
  • वीड बायोमास को बाजार से ले आएं। आप कितनी क्वांटिटी में इसे खरीदती हैं उस हिसाब से ही इसका कॉस्ट पड़ेगा। इसे 8-12 दिनों तक आप धूप में सुखा लें और उसके बाद यह इस्तेमाल के लायाक हो जाएगा। 
  • एक बार आपका बायोमास तैयार हो जाए, तो आप गोबर तैयार करें और इसे पहले पानी में घोल लें। अगर आप गोबर के कंडे इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको कम से कम दो दिन इसे पानी में घोलना है। 
  • जिस टैंक में आप वर्मी कम्पोस्ट बना रही हैं, उसमें नीचे 2-3 इंच मिट्टी की लेयर डालें और उसके ऊपर आप गोबर, वीड बायोमास, सूखी हुई पत्तियां डालें। 
  • इसके बाद किचन से निकले हुए सब्जियों के छिलके, अंडे के छिलके और अन्य बायोडिग्रेडेबल वेस्ट इस्तेमाल करें। 
  • किचन के सामान को ऐसे ही डालने की जगह अगर आप उसे थोड़ा मैश कर सकती हैं, तो कर लीजिए। इससे वो जल्दी डिकम्पोज हो जाएगा। 
  • इसके बाद एक बार फिर से आप गोबर की लेयर डालें और टैंक को थोड़ा सा खाली छोड़ें। 
  • अब आखिर में आपको केंचुए डालने हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये भी बाजार में मिल जाते हैं जिससे आप घर पर ही आसानी से वर्मी कम्पोस्ट बना लें। 

vermi compost making process

इस कम्पोस्ट मिक्सचर के ऊपर आप थोड़ा सा पानी डालें और बोरियों से ऊपर से ढक दें। कुछ लोग इसे घास या चारे से भी ढक देते हैं जिससे इसका तापमान सही बना रहे और खाद जल्दी बने। आपको इसे बहुत तेज पानी से बचाना होगा इसलिए अगर आपके इलाके में ज्यादा ठंड है या पानी ज्यादा गिरता है, तो इसे शेड में बनाएं। इस पर अगर धूप पड़ रही है, तो यह अच्छा है। हालांकि, इसे ओवरहीटिंग से भी बचाना होगा। 

अगर आप इसे ठीक से ढकेंगे नहीं, तो इसमें सांप-बिच्छू जैसे जीव भी आ सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे बहुत अच्छे से कवर कर लें।  

इसे जरूर पढ़ें- आपके पौधों के लिए बहुत फायदेमंद है ये स्पेशल खाद, ऐसे बनाएं 

कितने दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा कम्पोस्ट?  (How to make vermicompost without chemicals)  

इसे बनने में कम से कम 20-25 दिन लगेंगे। आपको यह ध्यान रखना है कि बीच-बीच में इसके ऊपर किचन का थोड़ा सा वेस्ट डालती रहें और हो सके तो किसी लकड़ी से इसे चलाती रहें। हालांकि, इसे ऐसी जगह पर रखें जहां से इसकी बदबू घर के अंदर ना आए क्योंकि जब इसके अंदर मौजूद चीजें डिकम्पोज होती हैं, तो इसमें से बदबू आती है।  

एक बार वर्मी कम्पोस्ट बन जाए, तो आप इसे महीने में एक बार पौधों में आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।