How to Make VermiCompost| गार्डनिंग का पहला रूल यही है कि आप अपने पौधों को भरपूर न्यूट्रिएंट्स दें। जिस तरह न्यूट्रिएंट्स वाला खाना हमारे लिए अच्छा होता है वैसे ही खाद और मिट्टी की क्वालिटी पौधों के लिए जरूरी होती है। क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि नर्सरी से लाने के बाद पौधे उतने हरे-भरे और फूल देने वाले नहीं रहे हैं जितने पहले थे? पौधों की केयर की जाए तो वो बहुत ही अच्छा रिजल्ट देते हैं और जरूरी नहीं कि इसके लिए केमिकल फर्टिलाइजर ही इस्तेमाल किए जाएं।
आप घर पर भी गोबर की मदद से वर्मी कम्पोस्ट बना सकती हैं जिसके इस्तेमाल से गार्डन में मोगरे और गुलाब जैसे फूलों की बहार आ जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से कम से कम दाम में आप बेहतर क्वालिटी की खाद बना सकती हैं।
जिस तरह का मौसम चल रहा है, उसमें कम्पोस्ट जल्दी भी बनेगा और ज्यादा असरदार भी होगा। इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें बहुत ही आसानी से मिल जाएंगी। अगर आपको ताजा गोबर कहीं से नहीं मिल रहा है, तो आप गोबर के कंडे भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पौधों के लिए वर्मीकम्पोस्ट खरीदने से पहले माली के ये टिप्स जरूर फॉलो करें
हो सकता है कि सामान की लिस्ट देखकर आपको लगे कि ये आसानी से मिलने वाला सामान नहीं है, लेकिन सिर्फ वीड बायोमास ही आपको बाहर से खरीदना होगा बाकी सब कुछ आसानी से घर पर उपलब्ध होता है।
इस कम्पोस्ट मिक्सचर के ऊपर आप थोड़ा सा पानी डालें और बोरियों से ऊपर से ढक दें। कुछ लोग इसे घास या चारे से भी ढक देते हैं जिससे इसका तापमान सही बना रहे और खाद जल्दी बने। आपको इसे बहुत तेज पानी से बचाना होगा इसलिए अगर आपके इलाके में ज्यादा ठंड है या पानी ज्यादा गिरता है, तो इसे शेड में बनाएं। इस पर अगर धूप पड़ रही है, तो यह अच्छा है। हालांकि, इसे ओवरहीटिंग से भी बचाना होगा।
अगर आप इसे ठीक से ढकेंगे नहीं, तो इसमें सांप-बिच्छू जैसे जीव भी आ सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे बहुत अच्छे से कवर कर लें।
इसे जरूर पढ़ें- आपके पौधों के लिए बहुत फायदेमंद है ये स्पेशल खाद, ऐसे बनाएं
इसे बनने में कम से कम 20-25 दिन लगेंगे। आपको यह ध्यान रखना है कि बीच-बीच में इसके ऊपर किचन का थोड़ा सा वेस्ट डालती रहें और हो सके तो किसी लकड़ी से इसे चलाती रहें। हालांकि, इसे ऐसी जगह पर रखें जहां से इसकी बदबू घर के अंदर ना आए क्योंकि जब इसके अंदर मौजूद चीजें डिकम्पोज होती हैं, तो इसमें से बदबू आती है।
एक बार वर्मी कम्पोस्ट बन जाए, तो आप इसे महीने में एक बार पौधों में आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।