How To Clean Underground Water Tank: घर में कई जगहों की सफाई बहुत ही आसानी से कर दी जाती है, लेकिन घर की जिन जगहों की हमेशा इग्नोर कर दिया जाता है उनका क्या?
छत के ऊपर रखी पानी की टंकी सफाई तो हर कोई समय-समय पर करते रहता है, लेकिन अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई को हर कोई इग्नोर कर देता है। वैसे तो गांवों में कम, लेकिन शहरों में पानी को स्टोर करने के लिए हर कोई अंडरग्राउंड वाटर टैंक का भी इस्तेमाल कर करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ कुछ बेहतरीन टिप्स अब्द ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई कर सकते हैं।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई करें
अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई करने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक बेहतरीन चीज है। इसके इस्तेमाल से टैंक में जमी काई भी चंद मिनटों में साफ हो जाएगी। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को किसी भी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई करने के लिए सबसे पहले टैंक से पानी को खाली कर लें।
- इधर 3-4 लीटर पानी में 5-6 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और स्प्रे बोतल में भर लें।
- अब मिश्रण पर टैंक के सभी हिस्सों पर छिड़काव करके लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 15 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर टैंक को साफ कर लें।
बेकिंग सोडा और नमक से अंडरग्राउंड वाटर टैंक को साफ करें
छत पर बारिश के पानी से जमी काई को साफ करने के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से छत पर मौजूद टंकी को भी साफ किया होगा। ऐसे में आप बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से अंडरग्राउंड वाटर टैंक की भी सफाई कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 4-5 लीटर पानी में 6-7 चम्मच बेकिंग सोडा और 4-5 चम्कोमच नमक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब मिश्रण को बड़े से बर्तन में रखकर हल्का गुनगुना कर लें।
- इसके बाद मिश्रण को टैंक के सभी हिस्सों में छिड़काव करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। अब वाटर जेट से टैंक को साफ कर लें।
अमोनिया पाउडर से अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई करें
अंडरग्राउंड वाटर टैंक को चंद मिनटों में साफ करने के लिए अमोनिया पाउडर को एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। अमोनिया पाउडर को आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं। फॉलो करें स्टेप्स-
- सबसे पहले टैंक की सभी दीवारों को पानी से भिगो दें। फर्श को भी भिगो दें।
- अब टैंक की सभी हिस्सों पर अमोनिया पाउडर का छिड़काव करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई के अन्य टिप्स
अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई के लिए आप अन्य टिप्स को भी फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आप ब्लीच पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बेकिंग सोडा और नींबू रस का मिश्रण तैयार करके भी टैंक की सफाई कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों