गोबर के कंडे दिलाएंगे आपको हर समस्या से निजात

गोबर के कंडों को पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके कई उपाय आपको आपकी परेशानियों से भी निजात दिला सकते हैं।

gaay ke gobar ke totke

Cow Dung Benefits: गाय के गोबर को आयुर्वेदिक दृष्टि से बेहद ही लाभकारी माना जाता है। वहीं, गोबर के कंडों का धार्मिक महत्व भी बहुत है। गोबर के कंडों को पवित्र माना जाता है। गोबर के कंडों को पूजा पाठ के दौरान अधिकतर प्रयोग में लाया जाता है। इसके अलावा, गोबर के कंडों के कुछ बेहद ही असरदार और बेजोड़ उपाय हैं जो न सिर्फ आपकी परेशानियों को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं बल्कि आपको धन लाभ भी करा सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स द्वारा बताए गए इन उपायों के बारे में।

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, गोबर के कंडों का धुंआ अत्यंत पवित्र और प्रभावशाली माना जाता है। ऐसे में अगर नियमित तौर पर रोजाना गोबर के कंडों को जलाकर उसका धुंआ घर के कोने कोने में किया जाए तो इससे घर के साड़ी नकारात्मक शक्तियां बाहर चली जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है।
  • घर के मंदिर (घर के मंदिर से जुड़े इन नियमों का रखें ध्यान) में रोजाना गोबर के उपले जलाकर पूरे मंदिर में घुमाने के बाद परिवार के सदस्यों के ऊपर से घुमाने से आपसी प्रेम बढ़ता है और घर में अगर कलह का माहौल है तो उसमें भी शांति आ जाती है।
  • गोबर के कंडों को जलाना तो शुभ होता ही है लेकिन अगर उसमें घी और कपूर भी दाल दिया जाए तो इससे और भी शुभ और फलदायी परिणाम मिलने लग जाते हैं। कपूर और देसी घी डालकर गोबर के कंडे का धुंआ करने से घर में भगवान का वास बना रहता है।
cow dung benefits
  • गोबर के कंडों को जलाते वक्त अगर उसमें पीली सरसों दाल जी जाए और फिर उसका धुंआ पूरे घर में किया जाए तो इससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ में वृद्धि होती है और घर हमेशा धन धान्य से भरा रहता है।
cow ke gobar ke fayde
  • इसके अतिरिक्त, गोबर के कंडों को जलाकार उसका धुंआ जहां आप अपना धन रखते हो वहां करने से धन में बढ़ौतरी होती है और इनकम के नए रास्ते भी खुलते हैं। इतना ही नहीं, घर में धन की बरकत बनी रहती और व्यर्थ खर्च की परेशानी भी अपने आप ही दूर होने लगती है।
cow dung astro tips
  • एक विशेष उपाय और है जिसे वही कर सकते हैं जो देवी मां के उपासक हों। यानी कि जिनके भी घर में माता रानी की पूजा होती है उन्हें रोजाना गोबर के कंडों का धुंआ करना चाहिए। यूं तो नवरात्री (Navratri 2023) के दिनों में कंडों का धुंआ किया जाता है लेकिन अगर आप रोजाना इस नियम को अपना लें तो इससे आप पर माता रानी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
  • वहीं, अगर गोबर के कंडे को जलाकर उसमें कपूर,बताशे और लौंग भी मिश्रित कर दिए जाएं और फिर इसका धुंआ घर के कोने कोने में किया जाए तो इससे आपके रुके हुए काम बनने लग जाएंगे।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, गोबर के कंडों का धुंआ करने से वास्तु दोषसे भी मुक्ति मिल जाती है। साथ ही, शाम के दौरान दिन ढलते समय अगर कंडों का धुंआ किया जाए तो इससे मां लक्ष्मी का वास हमेशा आपके घर में बना रहेगा।

तो ये थे गोबर के कंडों के कुछ जबरदस्त उपाय जिन्हें करने से आपको आपकी हर परेशानी से बाहर निकलने का रास्ता दिखने लगेगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें।धर्म और त्यौहारों से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP