herzindagi
get more chillies on plant, How to encourage more chilies on plants

मिर्च के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

मिर्च के पौधों को प्रतिदिन 6-8 घंटे की धूप की जरूरत होती है। इसलिए पौधों को ऐसे स्थान पर लगाएं, जहां उन्हें भरपूर धूप मिल सके। पौधों की छंटाई करें ताकि पुराने, पीले पत्ते और कमजोर शाखाएं हटा दी जाएं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-13, 19:00 IST

मिर्च के पौधे में भरपूर फूल और फल देखना हर बागवानी करने वाले का सपना होता है। अगर आपके लगाए हुए मिर्च के पौधे में फूल या फल नहीं आ रहें या फिर कम आ रहे हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान से उपायों को अपनाकर आप अपने मिर्च के पौधे को स्वस्थ और उत्पादक बना सकते हैं।

How to increase chilli plant growth, What is the best fertilizer

पत्ते सिकुड़ने पर मट्ठा का घोल

दो लीटर पानी में एक गिलास मट्ठा मिलाकर, दिन में दो बार तीन दिन तक पौधे पर स्प्रे करें। इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और स्वस्थ हो जाएगा। 

दही या छाछ का घोल

10 लीटर पानी में 500 ग्राम खट्टी दही या छाछ मिलाकर घोल बनाएं और पौधे पर छिड़काएं। इससे फल गिरने की समस्या से राहत मिलेगी और पौधे फलों से भर जाएगा।

इस घोल को करें स्प्रे

फूल निकलने से पहले और फिर फूल बनने के समय, मैंकोजेब 2.5 ग्राम या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 3 ग्राम प्रति लीटर पानी से स्प्रे करें। 

पानी देते समय 

तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर पौधे को पानी की जरूरत होगी। तापमान ज्यादा होने पर, पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत होगी। पानी देते समय, उंगली को मिट्टी में कुछ सेंटीमीटर तक डालकर जांचें कि मिट्टी सूखी है या नहीं। जड़ों को गहराई से गीला करें और पत्तियों पर पानी न लगने दें। 

इसे भी पढ़ें: घर में लगाया है मिर्च का पौधा तो इन 3 हैक्स से उसमें आएंगी 1/2 किलो मिर्च

increase chilli plant growth, What is the best fertilizer

छटाई करें

पौधे की समय-समय पर छटाई करें। प्रूनर की मदद से पौधे की सूखी या खराब शाखाओं और पत्तियों को हटा दें। शुरुआत में कुछ फूलों को हटाना भी फायदेमंद होता है।

कीटों के लिए

बुवाई से पहले थायोमिथम्जाम 5 ग्राम प्रति किलो बीज दर से बीजोचार करें। इसके अलावा, नीम बीज अर्क का 4 प्रतिशत का छिड़काव भी करें। रासायनिक नियंत्रण के लिए, फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एस.सी. 1.5 मिलीलीटर 1 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। एसिटामिप्रिड 0.2 ग्राम 1 लीटर या इमिडाक्लोप्रिड 0.3 ग्राम 1 लीटर या थायोमिथम्जाम 0.3 ग्राम 1 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। 

इसे भी पढ़ें: इस 1 रुपये की हैक्स से पौधे में फलेंगी ढेरों मिर्ची, फूल झड़ने से लेकर पत्ती मुड़ने तक सभी समस्या होगी दूर

मिर्च के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए, इन बातों का ध्यान रखें 

  • पौधे की मिट्टी को नम रखें, लेकिन तर नहीं। नम मिट्टी से पौधे का ऊपरी हिस्सा स्वस्थ रहता है और पत्तियां, फूल, और फल ग्रोथ होते हैं। वहीं, अगर मिट्टी गीली रहेगी, तो पौधे की जड़ बढ़ेगी और ऊपरी हिस्से को पोषण नहीं मिलेगा। 
  • पौधे में ज्यादा पानी ना डालें, नहीं तो फूल झड़ सकते हैं। 
  • दोपहर के समय धूप में पौधे पर पानी न छिड़काएं, क्योंकि इससे पत्ते कुम्हला सकते हैं। 
  • पौधे की समय-समय पर छंटाई करें। प्रूनर की मदद से सूखी या खराब पत्तियों और शाखाओं को हटा दें। शुरुआत में पौधे के कुछ फूलों को हटाना भी फायदेमंद हो सकता है। 
  • पौधे को फर्टिलाइजर दें। फर्टिलाइजर बनाने के लिए, आप 1/2 चम्मच मिर्च पाउडर, 250 ग्राम फर्टिलाइजर, और सूखे केले के छिलकों के पाउडर को एक साथ पीस लें। इसे 15 दिन में एक बार पौधे में डालें। फर्टिलाइजर डालते समय, मिट्टी को थोड़ा खोद लें, ताकि पोषण जड़ों तक पहुंच सके। अगर गमला छोटा है, तो आप 20-25 दिन में भी फर्टिलाइजर डाल सकते हैं। 
  • पौधे को संतुलित आहार दें। जब पहली मिर्च पक जाए, तो पौधे को ज्यादा पोटेशियम वाला आहार दें। 

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।