गार्डनिंग का शौक रखने वाले मिर्च का पौधा जरूर लगाते हैं। मिर्च का पौधा यदि स्वस्थ रहता है तो उसमें इतना मिर्च फलता है कि आप उसे पकाकर उससे सूखी मिर्च निकालने के साथ-साथ रोज सब्जी और सलाद के लिए हरी मिर्च का उपयोग कर सकते हैं। मिर्च के पौधे को खास ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि इसके साथ की जाने वाली जरा सी लापरवाही पौधे में सिकुड़न और फूल झड़ने की बीमारी को बढ़ा सकती है। यदि आपके गमले में लगे मिर्च के पौधे से फूल झड़ रहे हैं या पत्तियां सिकुड़ने की बीमारी लग गई है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपके मिर्च के पौधे में खूब सारे फल लगने के साथ-साथ सभी तरह की बीमारियां भी दूर होंगी।
पौधे में मौजूद कीड़े मकोड़े और बीमारी को दूर करने के लिए आप लकड़ी के राख को छिड़क सकते हैं। बता दें कि पानी में घोलकर राख को छिड़कने से पौधे को ज्यादा फायदा होगा।
इसके अलावा पौधे की जड़ में सुहागा के छोटे टुकड़े को पानी में घोलकर डालें। सुहागा पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है।
इसे भी पढ़ें: मिल गया सीक्रेट! टमाटर के पौधे में डालें ये एक चीज इतने फल होंगे कि पड़ोसियों को भी बाटेंगे
हल्दी आपके मिर्च के पौधे के लिए बहुत अच्छी चीज हो सकती है। खुरपी की मदद से मिट्टी की गुड़ाई करें और 2-3 चम्मच हल्दी को मिट्टी में मिलाएं और आधा कप पानी डालें। इससे मिर्च के पौधे की ग्रोथअच्छी होती है साथ ही, पौधे में लगी बीमारी दूर होती है।
मिर्च के पौधे में अक्सर सिकुड़न की बीमारी लग जाती है। सिकुड़न की बीमारी के चलते पेड़ की ग्रोथ रुक जाती है और फूल नहीं खिलते। बहुत से लोग सिकुड़न की बीमारी के उपाय के लिए बाजार से खाद या दवा लाकर डालते हैं। लेकिन आपको बता दें इसका बेहद आसान उपाय आपके घर पर ही है। मिर्च के पत्ते सिकुड़ने पर दो लीटर पानी में एक गिलास मट्ठा डालकर मिक्स करें। इस पानी को लगातार तीन दिन तक दिन में दो बार मिर्च के पौधे में स्प्रे करें। कुछ ही दिनों में आपका मिर्च का पौधा स्वस्थ हो जाएगा और तेजी से ग्रो करेगा।
इसे भी पढ़ें: पीले पत्ते हो या कलियों की कमी, इस एक घोल से फूलों से भर जाएगा गुड़हल का पौधा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।