प्लास्टिक की पुरानी बोतल में भी उगाया जा सकता है टमाटर का पौधा, जानें कैसे

क्या आप जानते हैं कि टमाटर के पौधे को आप 2 लीटर की प्लास्टिक की बोतल में भी उगा सकते हैं? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं कि ये कैसे किया जाए। 

How plastic bottle can be used for planting

टमाटर का इस्तेमाल हमारे यहां लगभग हर चीज़ में किया जाता है। व्रत उपवास में भी टमाटर बहुत जरूरी माना जाता है। बाज़ार में ये कभी सस्ता तो कभी बहुत ही ज्यादा महंगा मिलता है और ऐसे में अगर अपने घर में ही टमाटर उगा लिया जाए तो? अधिकतर लोग ये सोचते हैं कि टमाटर का पौधा लगाने के लिए बहुत सारी स्पेस चाहिए और ये कम जगह और छोटे गमले आदि में नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है।

टमाटर को आप 2 लीटर की कोल्ड ड्रिंक की बॉटल में भी लगा सकते हैं। हां, इसमें कोशिश करें कि छोटे वाले टमाटर की वैराइटी लगाई जाए ताकि टमाटर के वजन के कारण गमले को कोई नुकसान ना हो।

टमाटर उन गिने-चुने पौधों में से एक है जिसे आप छोटी सी बॉटल में उगा सकती हैं और इसे हैंगिंग प्लांट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसे कैसे किया जा सकता है।

प्लास्टिक की बॉटल में क्यों अच्छे से उग जाते हैं टमाटर?

अधिकतर पौधों को प्लास्टिक की चीज़ों में लगाने से मना किया जाता है, लेकिन टमाटर इसमें उग जाता है और उसका कारण ये है कि प्लास्टिक की वजह से मिट्टी लगभग 5 डिग्री तक गर्म हो सकती है और ऐसे में पौधे को ग्रोथ का ज्यादा माहौल मिलता है। इसमें से वीड ग्रोथ भई कम होती है और इस वजह से कम स्पेस में उसमें उगाया गया पौधा ज्यादा बेहतर तरीके से बढ़ सकता है।

planting tomato in bottle

इसे जरूर पढ़ें- टमाटर खरीदने से पहले पढ़ें ये टिप्‍स

कैसे उगाएं प्लास्टिक की बॉटल में टमाटर का पौधा?

अब बात करते हैं इसे उगाने के तरीके और स्टाइल की। ये बहुत मुश्किल नहीं है और बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है। इसकी मेंटेनेंस भी बहुत ज्यादा नहीं लगती है।

plastic old bottle

  • सबसे पहले आप प्लास्टिक की बोतल को वहं से काट दें जहां से इसका एंड होता है। मतलब आपको नीचे की तरफ से इसे काट देना है जहां बोतल का बेस होता है। अगर आपके पास इससे भी बड़ी बोतल है यानी लगभग 5 लीटर के आस-पास तो आप उसे कैप के नीचे के साइड से थोड़ा सा काटें। इसमें लगभग 2 इंच का स्क्वेयर या फिर सर्कल बना दें।
  • प्लास्टिक की बोतल को आपने जिस हिस्से से काटा है उस हिससे की तरफ से ही वो लटकेगी और इसलिए कील को गर्म करके इसमें थोड़ी मीडियम साइज की रस्सी बांधने के लिए अपोजिट साइड से दो छोदे बना दें।
  • अब टमाटर के लिए मिट्टी तैयार करें। इसमें 50% वर्मी कम्पोस्ट और गोबर की खाद हो और बाकी 50% गार्डन की मिट्टी।
  • इसके बाद प्लास्टिक की बोतल में रस्सी बांधकर उसमें मिट्टी भर दें।
  • मिट्टी इस हिसाब से भरें कि बोतल में 1 इंच की जगह खाली रह जाए।
  • जहां से कट लगाया है और रस्सी बांधी है उस जगह को अच्छी तरह से डक्ट टेप से कवर कर दें ताकि ये स्ट्रेच ना हो और टूटे नहीं। ध्यान रहे ये सिर्फ रस्सी बांधने वाली जगह में करना है ना कि पूरी जगह पर।
  • अब आपको बीज डालने हैं। जितनी ज्यादा भारी बोतल होगी उतना ही ज्यादा इसके गिरने का खतरा होगा इसलिए इसे सपोर्ट पूरा दें।plant tomato in plastic
  • बीज को आप 1 इंच के गड्ढे में लगाएं और फिर इसमें ऊपर से भी थोड़ी सी पॉटिंग मिट्टी डाल दें।
  • इसके बाद आपको इसमें पानी देते रहना है और इंतज़ार करना है कि कब इसमें से पौधा निकले।
  • जब पौधा निकलकर थोड़ा बड़ा हो जाए तो किसी लकड़ी या रस्सी की मदद से इसे एक्स्ट्रा सपोर्ट दें ताकि ये बोतल पर वजन ना डाले।
  • इसकी मिट्टी को पूरी तरह से सूखने नहीं देना है।

इसे जरूर पढ़ें- Garden Tips: घर पर आप भी आसानी से उगा सकती हैं रसीले टमाटर, जानिए कैसे

ऐसी जगह पर अपना टमाटर का पौधा रखें जहां सूरज की धूप अच्छी तरह से आती हो। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पौधे में बहुत ज्यादा ग्रोथ नहीं होगी हां, गर्मियों में तेज़ दोपहर की धूप से बचाएं क्योंकि प्लास्टिक की बोतल में रिएक्शन शुरू हो जाएगा।

अपने इस पौधे में हमेशा लिक्विड फर्टिलाइजर ही डालें।

इसके साथ ही एक बात आपको और याद रखनी है कि आप बोतल में छोटे-छोटे दो-चार छेद जरूर कर दें ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल सके। मिट्टी को पूरी तरह से सूखने बिल्कुल नहीं देना है वर्ना आपका पौधा मर जाएगा और इस तरह लगाए गए पौधे को बीच-बीच में थोड़ा सा ट्रिम जरूर करते रहें। जब टमाटर उगने लगें तो इसमें हर 20-25 दिन में थोड़ा सा लिक्विड फर्टिलाइजर जरूर डालें। इससे ग्रोथ ज्यादा अच्छी होगी।

तो कैसा लगा आपको ये तरीका? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Youtube Garden View Point/ Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP