टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसके बिना भारतीय खाना अधूरा है। टमाटर के बिना न तो सब्जी में स्वादा आता है और न ही दाल में तड़का लग पाता है। हालांकि, कई बार टमाटर के भाव बढ़ जाने पर लोग इसके इस्तेमाल को कम कर देते हैं, मगर टमाटर के बीना खाने के स्वाद के साथ समझौता अधिक दिनों तक नहीं किया जा सकता है।
लेकिन खाने में टमाटर से अच्छा स्वाद आए इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप बाजार से अच्छा और सही टमाटर खरीद कर लाएं। आमतौर पर टमाटर खरीदते वक्त लोग उसके लाल रंग पर ही गौर करते हैं। मगर केवल लाल रंग का टमाटर ही अच्छा नहीं होता है। टमाटर में और भी कई चीजें होती हैं, जिन पर गौर करना जरूरी होता है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि जब आप टमाटर खरीद रही हों तो किन बातों का ध्यान जरूर रखें-
इसे जरूर पढ़ें: टमाटर के जैल से करें चेहरे की टैनिंग दूर
इसे जरूर पढ़ें: Kitchen Hacks: टमाटरों को करेंगी सही तरह से स्टोर तो लंबे समय तक आ सकेंगे काम
साइज में बहुत अधिक बड़े टमाटर न खरीदें। ऐसे टमाटर आर्टीफीशियल फार्मिंग से तैयार किए जाते हैं। न तो इनमें स्वाद होता है और न ही यह सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।
बाजार में टमाटर की दो किस्में आती हैं और इनमें भी कई वैरायटी होती है-
टमाटर से जुड़े यह हैक्स आपको अच्छे लगे हों तो इन्हें शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।