सिर्फ खाने के नहीं साफ सफाई के भी काम आता है टोमेटो केचअप

टोमेटो कैचअप को आप घर की कई चीजों को साफ करने में इस्‍तेमाल कर सकती हैं। चलिए हम बाते हैं कि टोमेटो सॉस घर की साफ सफाई में किस तरह आपकी मदद कर सकता है। 

Tomato ketchup usage in home cleaning try these tips

गरमा-गरम पकोड़े हों या फिर पिज्‍जा और बर्गर, टोमेटो सॉस की मौजूदगी हर चीज को चटपटा और स्‍वादिष्‍ट बना देती है। मगर टोमेटो सॉस केवल खाने के लिए ही नहीं बल्कि घर की साफ-सफाई में भी आपकी मदद कर सकता है। हालाकि यह बात थोड़ी अटपटी मगर सत्‍य है।

दरअसल प्राकृतिक तौर पर टमाटर अम्‍लीय होता है। टोमेटो केचअप में सिरका की मौजूदगी इसे और भी अम्‍लीय बना देती है। अगर आप इसका इस्‍तेमाल दाग-धब्‍बो को मिटाने या गंदगी को साफ करने में करती हैं तो यह उस वस्‍तु को चमका देता है। टोमेटो कैचअप को आप घर की कई चीजों को साफ करने में इस्‍तेमाल कर सकती हैं। चलिए हम बाते हैं कि टोमेटो सॉस घर की साफ सफाई में किस तरह आपकी मदद कर सकता है।

Tomato ketchup usage in home cleaning try these tips

तांबे और पीतल के बर्तनों को साफ करने में मददगार

घर में अगर तांबे और पीतल के बर्तन हैं, तो जाहिर है रखे-रखे उनकी चमक फीक पड़ गई होगी, जो उनकी खूबसूरती को कम कर देती है। ऐसे में आपको उनकी हर 3-4 महीने में सफाई करनी चाहिए और इसके लिए आपको टोमेटो केचअप का इस्‍तेमाल करना चहिए। आपको इन बर्तनों में टोमेटो केचअप लगाना चाहिए और फिर 15-20 मिनट के लिए उसे लगा हुआ छोड़ देना चाहिए। इसके बाद उसे गरम पानी से साफ किया जा सकता है।

चांदी के जेवर चमकाने में मददगार

चांदी चमकते हुए बेहद खूबसूरत दिखती है मगर यह काली भी बहुत जल्‍दी पड़ती है। खासतौर पर हवा में मौजूद कॉपर ऑक्‍साइड के संपर्क में आते ही चांदी का रंग फीका पड़ने लगता है। मगर इस चमक को बरकरार रखने के लिए चांदी की सफाई बेहद जरूरी है। वैसे तो चांदी को साफ करने के बहुत से तरीके हैं मगर टोमेटो केचअप से चांदी के जेवरों को बिलकुल नए की तरह चमकाया जा सकता है।

कुकवेयर की सफाई में मददगार

खाना बनाते वक्‍त बर्तनों का और बर्नर का जलना लाजमी है। मगर जले बर्तनों को साफ करना आसान नहीं। इन्‍हें जले हुए निशानों के साथ छोड़ा भी नहीं जा सकता क्‍योंकि यह गंदे दिखते हैं। ऐसे में जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए उसमे केचअप लगा कर कुछ वक्‍त के लिए छोड़ दें और फिर गरम पानी से इसे साफ करें। बर्तन ऐसे चमक जाएंगे जैसे कभी जले ही नहीं थे।

Tomato ketchup usage in home cleaning try these tips

कार भी हो जाती है साफ

कार की साफ-सफाई घर पर भी की जा सकती है। खासतौर पर उसके शीशों को चमकाने के लिए आप टोमेटो केचअप का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक मुलायम कपड़े पर केचअप लगाएं और फिर उससे शीशों को साफ करें। इसे कुछ देर लगा रहने दें और फिर पानी से साफ कर लें।

जंग के दाग हो जाते हैं गायब

घर में ऐसा बहुत सारा सामन होता है जो लोहे का बना होता है। कई लोगों के घर में खिड़की और दरवाजे की बनावट में लोहे का इस्‍तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई बार लोहे पर जंग के निशान आ जाते हैं। इन्‍हें हटाना बहुत मुश्किल होता है। कितनी भी सफाई करों थोड़े बहुत निशान रह ही जाते हैं। मगर जंग लगी वस्‍तुओं पर अगर आप टोमेटो केचअप का इस्‍तेमाल करेंगी तो आप बेहद आसानी से यह दाग छुड़ा पाएंगी। इसके लिए आपको केचअप को जंग लगे स्‍थान पर लगाना होगा फिर उसे कुछ समय के लिए लगा हुआ छोड़ देना होगा। इसके बाद पानी में वॉशिंग सोडा मिला और केचअप मिला कर मिश्रण तैयार करके उसका स्‍प्रे तैयार करना होगा। इस स्‍प्रे को जंग लगे स्‍थान पर छिड़क कर लोहे के स्‍क्रबर से रगड़ें। निशान चले जाएंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP