herzindagi
know different ways of using sugar in the garden

गार्डनिंग के इन चार कामों को आसान बनाती है चीनी, जान लें आप भी

अगर आप अब तक चीनी को अपनी कुकिंग का ही हिस्सा बनाती आई हैं तो अब इसे अलग तरह से इस्तेमाल करने के बारे में सोचें। चीनी आपके गार्डनिंग के काम को भी आसान बना सकती है।  
Editorial
Updated:- 2024-07-13, 16:58 IST

जिन लोगों के स्वीट टूथ होते हैं, वे अक्सर तरह-तरह की मिठाइयां या डेजर्ट खाना पसंद करते हैं। यूं तो डेजर्ट में स्वीटनिंग एजेंट के रूप में कई चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अधिकतर लोग इनमें चीनी का सेवन करना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, दूध, चाय व शेक्स आदि को तैयार करते हुए भी चीनी का इस्तेमाल किया जाता है। शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो, जिसकी किचन में चीनी का इस्तेमाल ना किया जाता हो।

लेकिन क्या आपने कभी अपनी किचन से बाहर चीनी का इस्तेमाल करने पर विचार किया है। चीनी एक मल्टीपर्पस इंग्रीडिएंट है, जो आपके बेहद काम आ सकती है। आप इसे अपने खाने में ही नहीं, बल्कि स्किन केयर यहां तक कि गार्डनिंग के दौरान भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन गार्डनिंग के दौरान चीनी कई अलग-अलग तरीकों से काम आ सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि चीनी की मदद से आप अपनी गार्डनिंग से जुड़ी किन समस्याओं को दूर कर सकते हैं-

मिट्टी की गुणवत्ता में करे सुधार

How to use sugar in your garden

गार्डनिंग करते हुए पौधों की बेहतर ग्रोथ के लिए यह जरूरी होता है कि मिट्टी की गुणवत्ता अच्छी हो। ऐसे में चीनी का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। चीनी मिट्टी के लिए लाभकारी सूक्ष्मजीवों को फीड करते हैं, जिससे वह अधिक बेहतर बनती है। ये माइक्रोब्स कार्बनिक पदार्थों को डिकंपोज करने और पोषक तत्वों को रिलीज करने में मदद करते हैं। इस माइक्रोबायल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए आप पौधों के आस-पास की मिट्टी में 1-2 चम्मच चीनी मिलाएं।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

कंपोस्ट एक्टिवेटर की तरह करती है काम

आपको शायद पता ना हो, लेकिन चीनी एक कंपोस्ट एक्टिवेटर की तरह भी काम करती है। जब आप इसे अपने खाद के ढेर में मिलाते हैं, तो उनका डिकम्पोजिशन तेजी से होने लगता है। चीनी माइक्रोब्स के लिए तत्काल भोजन स्रोत प्रदान करती है। आप कंपोस्ट मैटीरियल में एक नई लेयर शामिल करते समय उसमें मुट्ठी भर चीनी छिड़कें ताकि यह तेज़ी से विघटित हो सके।

रूटिंग हार्मोन के विकल्प के रूप में करें इस्तेमाल

What is the use of sugar in plants

अगर आप चाहें तो चीनी को रूटिंग हार्मोन के विकल्प के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती है। चीनी कटिंग को जड़ें विकसित करने में मदद कर सकती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले 1 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच चीनी डालकर मिक्स करें। अब मिट्टी में पौधे की कटिंग लगाने से पहले उसके कटे हुए सिरे को चीनी के घोल में डुबोएं। चीनी जड़ों तेजी से बढ़ने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: गार्डन को करने जा रही हैं डेकोरेट तो इन टिप्स को करें फॉलो

 


बीजों के अंकुरण में मददगार

What are the  uses of sugar

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि चीनी बीज अंकुरण में सहायता कर सकती है। इसके लिए आप बीज बोने से पहले उन्हें कुछ घंटों के लिए चीनी के घोल में भिगोएं। चीनी का घोल बनाने के लिए एक कप पानी में एक चम्मच चीनी मिक्स करें। इससे बीजों को एनर्जी मिलेगी, जिससे अंकुरण जल्द और अधिक बेहतर तरीके से होगा।  

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।