गुड़हल का रंग बिरंगी फूल लगभग सभी घरों में होता है। घर की शोभा बढ़ाने के लिए हो या पूजा अनुष्ठान में इस्तेमाल करने के लिए गुड़हल के फूल का उपयोग किया जाता है। लाल, गुलाबी, पीला और सफेद समेत कई रंगों गुड़हल का फूल खिलता है। गुड़हल का पेड़ एक ऐसा पेड़ है, जो हमें सालभर फूल देता है, इसलिए हर कोई इस रंग बिरंगे फूल के पेड़ को लगाना पसंद करते हैं। बहुत से लोग घर पर कटिंग ग्रो करने के बजाए नर्सरी और बाजार से महंगे दाम में गुड़हल के पौधे और बीज खरीदकर लाते हैं, तो अधिकतर लोग गुड़हल के पेड़ की कटिंग को छोटे-छोटे गमले, पॉलिथीन और पॉट में लगाकर ग्रो करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिट्टी और खाद के अलावा गुड़हल के कटिंग को आप पानी में ग्रो कर खूब सारे फूल खिला सकते हैं। मनी प्लांट और पर्पल हार्ट प्लांट की तरह ही गुड़हल के कटिंग आसानी से पानी में भी ग्रो कर सकते हैं। आपका पैसा, समय और मेहनत तीनों ही बचेंगे।
पानी में कैसे लगाएं गुड़हल का पौधा (How to Grow Hibiscus Plant from Cutting in Water)
गुड़हल के पौधे को आप कटिंग और बीज दोनों से उगा सकते हैं। कई बार मिट्टी में कटिंग लगाने से कटिंग उग नहीं पाते हैं इसलिए आज के इस लेख में हम गुड़हल के पौधों की कटिंग लगाने का शानदार तरीका लाएं हैं। इसे लगाने में आपको बिल्कुल भी मेहनत करनी नहीं पड़ेगी।
- आप मिट्टी और पॉट में गुड़हल की कटिंग लगाने के बजाए एक प्लास्टिक या कांच का बोतल लें और उसे आधा काटकर उसमें पानी भरें।
- किसी भी गुड़हल के पौधे से मजबूत टहनी या डाल लें।
- अब इस डाल के नीचे लगी सभी पत्ते हटा लें।
- आपका गुड़हल का कलम या कटिंग लगाने के लिए तैयार है।
- गुड़हल के कटिंग के आधे हिस्से को बोतल में भरे पानी में डुबोएं।
- अब बोतल में रखी पानी और कटिंग को हल्की रोशनी आने वाली जगह में रखें और से बिना हिलाए डुलाए 3 से 4 हफ्तों के लिए छोड़ दें।
- 25 से 30 दिन में गुड़हल की कटिंग में जड़ आने लगेंगे, जिसके बाद आप कटिंग को पानी से निकालकर गमले या जमीन में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
कैसे लगाएं गुड़हल के कटिंग (How To Grow Hibiscus Plant)
- पानी में 3-4 सप्ताह रहने के बाद गुड़हल के कटिंग में अच्छे से जड़ उग जाती है।
- आप गुड़हल के कटिंग को लगाने के लिए गमले में मिट्टी, रेत और ऑर्गेनिक या गोबर के खाद डालकर मिट्टी और रेत के साथ मिक्स करें।
- गमले में आधा से ऊपर मिट्टी और खाद के मिश्रण को भरें और पानी में तैयार गुड़हल के कटिंग को मिट्टी में लगाएं।
- अब बची हुई सारी मिट्टी और खाद के मिश्रण को गमले में डालकर जड़ को ढक दें।
- आधा से एक मग पानी डालें और धूप आने वाली जगह पर रखें। ध्यान रहे गमले में ज्यादा पानी ना डालें नहीं तो जड़ जल्दी सड़ भी सकते हैं।
- कुछ ही दिनों में कटिंग से पत्तियां आना शुरू हो जाएंगी और आपका गुड़हल का पौधा तेजी से विकसित होने लगेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों